ग्राम नाटाराम ,अजयपुर में विकसित संकल्प यात्रा एव मन की बात को लेकर किया आयोजन
//////////////////////////
सुवासरा -संसदीय क्षेत्र की सुवासरा विधानसभा के ग्राम नाटाराम ,अजयपुर में विकसित संकल्प यात्रा एवम मन की बात को लेकर ग्राम में आयोजन किया
विकसित संकल्प यात्रा के दौरान सुवासरा मंडल के ग्राम पंचायत अजयपुर में मुख्य रुप से नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार, मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह चौहान,मंडल महामंत्री श्याम सिंह देवड़ा, मगनलाल सूर्यवंशी नगर परिषद प्रतिनिधि डॉक्टर बलराम सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया, मंडल उपाध्यक्ष विक्रम सिंह देवड़ा, नगर परिषद में पार्षद राकेश सोनी, मेहरबान सिंह रेटड़ी अभय जैन, भगवती लाल टेलर मनोहर सिंह किशोर पाटीदार संग्राम सिंह बोरखेड़ी जुझार सिंह गुर्जर,भारत सिंह गुर्जर,कैलाश गुर्जर, दिलीप कुमांवत परमजीत सिंह होड़ा, राहुल मुजावदिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नाटाराम में “मोदी जी की गारंटी”
“विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम से लोगों का भरोसा और भी मजबूत हुआ है संसदीय क्षेत्र की सुवासरा विधानसभा के ग्राम नाटाराम में “मोदी जी की गारंटी” वाली गाड़ी का के साथ पहुंचा ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री भारत डांगी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री भोपाल सिंह मंडलोई, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राधेश्याम जाट, श्री दिलीप गुप्ता, श्री जगदीश परमार, जिला कार्यसमिति सदस्य श्री प्रसून मंडलोई, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजू जाट सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।