खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश

पंजाब पुलिस 4-2 से और तमिलनाडु पुलिस 1-0 से जीत कर फाइनल में


मन्दसौर। मंदसौर में 26 दिसंबर से चल रहे कश ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवे दिन सेमीफाइनल मुकाबले हुए। पहला मैच पंजाब पुलिस और डी के फार्मा, मुंबई के बीच मुकाबला हुआ। पंजाब पुलिस ने शुरू से ही मुंबई टीम पर दबाव बना कर रखा और पहले हाफ में 2-1 की बढ़त बना ली दूसरे हाफ में पंजाब ने एक और गोल मारकर बढ़त को 3-1 कर दिया लेकिन कुछ ही समय बाद मुंबई की टीम ने एक और गोल मारकर बढ़त को कम करते हुए स्कोर 3-2 कर दिया। बाद में मुंबई ने पंजाब की बढ़त को बराबर करने का कई बार प्रयास किया लेकिन पंजाब के खिलाड़ियों ने सारे प्रयास विफल कर दिए और दूसरी तरफ मुंबई पर प्रहार करते हुए एक गोल और मार दिया और अपनी बढ़त को लगभग अजेय बना दिया और स्कोर 4-2 कर दिया और मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। मन ऑफ द मैच पंजाब पुलिस के गोलकीपर सतबीर सिंह को दिया गया।
आज के दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडू पुलिस का मुकबला राजस्थान यूनाइटेड की टीम से हुए जिसमे तमिलनाडु पुलिस ने शुरू से ही सधे हुए खेल का प्रैचय देते हुए राजस्थान की तेज तर्रार खिलाड़ियों को धीमा कर दिया और उनको अपने अनुसार खेल खिलाने लगे। 35वें मिनट में तमिलनाडु के खिलाड़ी को मौका मिलते ही उसने राजस्थान के गोलकीपर को छकाते हुए गोल मार दिया, जिससे तमिलनाडु का स्कोर 1-0 हो गया। मैच के आखिरी समय तक राजस्थान की टीम का कोई भी खिलाड़ी तमिलनाडू के मजबूत डिफेंस को हिला नहीं पाया और गोल मारने में नाकाम रहा। इस तरह तमिलनाडू पुलिस ने अपना सेमीफाइनल मैच जीता और फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी।
आज के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी श्री गौतम सोलंकी, आर.आई श्री डा. कृष्ण प्रताप सिंह तोमर, मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव श्री अमित रंजन देव, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन सदस्य श्री एच ओ नकवी, उद्योगपति एवम समाजसेवी श्री विनोद गर्ग, युवा उद्योगपति नवनीत गर्ग, समाजसेवी श्री राजमल गर्ग, समाजसेवी श्री अजीत मारू, श्री मुकेश कसाट, चंबल फुटबॉल क्लब के उपाध्यक्ष श्री अरविंद सारस्वत उपस्थित थे।
एआईएफएफ सदस्य श्री नकवी ने क्लब के आयोजकों की मेहनत और उनके परिश्रम के लिए सराहना की और मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ सचिव श्री अमित रंजन जी ने आयोजन समिति को अगला टूर्नामेंट ग्रास कोर्ट पर रखने का प्रस्ताव दिया, जिससे खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना और कम हो सके।
आज के आयोजन का संचालन सचिव श्री ईश्वर सिंह चौहान ने किया और आभार सुरेंद्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किया।
आज के आयोजन की व्यवस्था श्री दीपक शर्मा, दक्ष गौड़, अंकित मंडोवरा, अक्षय उपाध्याय, कमल कंडारे आदि सदस्यों ने करी और बिना किसी समस्या के सेमीफाइनल के दोनो मैचों को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}