अयोध्या से आये अक्षय कलश को सीतामऊ में 108 गाँवो के प्रतिनिधियों को किये वितरण
ढोल ढमाकों से गाँव गाँव पहुँचे पूजित अक्षत कलश
सीतामऊ-विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा वर्षो से किये जा रहे आयोजनों में जयघोष लगाकर गाँव गाँव मे प्रभु श्री राम जी का अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हो इस हेतु देशभर में जनजागरण अभियान चलाया जाता रहा है और आज प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण पूरा होने के साथ 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा सपंन्न होने जा रही है और इस आयोजन के निमित्त देशभर में विहिप द्वारा मेरा गाँव मेरी अयोध्या प्रकल्प चलाया जा रहा है और अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश को वितरण कर घर घर आमंत्रण दिया जा रहा है इसी क्रम में सीतामऊ प्रखण्ड के सभी खण्ड,,मण्डल व नगर के केन्द्रों के 108 प्रतिनिधियों को पण्डित महादेव गुरुजी,,कथावाचक राजेश राजोरा की उपस्थिति में विहिप मन्दसौर जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, विहिप विभाग सत्संग प्रमुख हरीश टेलर,,बजरंगदल विभाग सह संयोजक दिग्विजयसिंह चौहान,संघ के जिला समरसता प्रमुख गणेश वर्मा,बजरंगदल जिला संयोजक अनिल धनगर,संघ खण्ड चालक राधेश्याम राठौर,विहिप धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख अरविंद चौहान, विहिप सीतामऊ प्रखण्ड उपाध्यक्ष पारस टेलर,संयोजक सुनील शिवदानिया, संघ के योगेशपुरी एवम विकास पाठक के साथ अनेक विहिप व संघ के जिला प्रखण्ड खण्ड के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ढोल ढमाकों के साथ पूजित कलश कार्यकर्ताओ व गाँवो से प्रतिनिधियो को बस स्टेण्ड सीतामऊ स्थित श्री जबरिया हनुमान मंदिर प्रांगण में वितरण किये गए जिन्हें जोश व उत्साह के साथ जय जय श्री राम का जयघोष करते हुए कार्यकर्ता अपने गाँव ले गए।। उक्त जानकारी विहिप के सीतामऊ प्रखण्ड मंत्री ईश्वर शाहु द्वारा दी गई।