समस्यामंदसौर जिलासीतामऊ
छोटा मठ स्थित शंकर मंदिर में आने जाने वाले भक्त दार्शनिक परेशान
=============================
सीतामऊ -वार्ड क्रमांक 1 पोस्ट ऑफिस गली बहादुर सिंह प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 1कुछ महीने पहले उसे तोड़ा गया आधा अधूरा तोड़ा आज भी जैसा का जैसा ही है उसी के उसी के अंदर एक मंदिर है छोटा मठ स्थित शंकर मंदिर में आने जाने वाले भक्त दार्शनिक बहुत परेशान हो रहे हैं क्योंकि बीच में पत्थर पड़े हुए हैं आने-जाने में बहुत तकलीफ हो रही है नगर पंचायत की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ठेकेदारजी को बोला तो वह बोलता है नगर पंचायत से बात करो एक जैसा करें अन्यथा आगे कार्रवाई की जाएगी मंदिर में आए दिन चोरियां हो रही है मंदिर के सारे लाइट चुरा लिए गए हैं