मल्हारगढ़मंदसौर जिला
पावागढ़ माताजी माघ मेला आयोजन को लेकर बैठक संपन्न

——————–
पिपलिया मंडी प्रतिवषानुसार ख्यातनाम पावागढ़ माताजी मंदिर पर माघ मेला 26 जनवरी से प्रारंभ होकर 1 फरवरी को समापन होता है
इसी संदर्भ में आयोजित बैठक में इस वर्ष भी होने वाले माघ मेले के दौरान नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जाना तय किया गया उक्त कथा का वाचन पंडित श्री बलराम जी शास्त्री द्वारा किया जाएगा ।