नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 दिसंबर 2023 मंगलवार

 

 

==========================

जिले की सभी जनपदों की 10-10 पंचायतों को हर माह टी.बी. मुक्‍त करवाये-श्री जैन
कलेक्‍टर श्री जैन ने दिए जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक में निर्देश
नीमच 18 दिसम्बर 2023, टी.बी.मुक्‍त भारत अभियान के तहत नीमच जिल की तीनों जनपदक्षेत्र की 10-10 ग्राम पंचायतों को हरमाह टी.बी.मुक्‍त घोषित करवाये। विकसित भारत संकल्‍पयात्रा के शिविरों में टी.बी.रोगियों की अधिकाधिक जॉच करें, और विकसित भारत संकल्‍प यात्रा केपोर्टल पर स्‍क्रीनिंग का डेटा अपलोड करें। सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य संगठकों (सीएचओ) द्वाराटी.बी.मरीजों की जॉच के कार्य की प्रगति के आधार पर सत्यापन करने के बाद ही उन्‍हे इन्‍सेटिवका भुगतान करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमचमें आयोजित जिला स्‍वास्‍थ्‍य समित की बैठक में राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों की प्रगति कीसमीक्षा के दौरान दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर श्रीसृजन वर्मा, सीएमएचओं, डॉ.एस.एस. बघेल व सभी बीएमओं, स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, जिला आयुर्वेदअधिकारी डॉ.आशीष बोरना, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास श्री ताराचन्‍द मेहराव अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने राष्‍ट्रीय परिवार कल्‍याण कार्यक्रम की लक्ष्‍यपूति की समीक्षाके दौरान निर्देश दिए, कि परिवार कल्‍याण कार्यक्रम की लक्ष्‍यपूर्ति पर विशेष ध्‍यान दिया जाये।पुरूष नसबंदी को प्रोत्‍साहित किया जाये। पुरूष नसबंदी के लक्ष्‍य को हांसिल करने के लिएप्रत्‍येक पंचायत से दो-दो पुरूष नसबंदी करवाने का लक्ष्‍य पंचायत सचिव को और पुरूषस्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता को चार-चार नसबंदी का लक्ष्‍य आवंटित करने के निर्देश दिए। सभीबीएमओं समय-समय पर एनआरसी का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें, कि एनआरसी में कोईभी सीट खाली ना रहे। बैठक में आयरन डेफीसिएन्‍सी जागरूकता माह की तैयारियों की समीक्षा मेंबताया गया, कि 18 दिसम्‍बर 2023 से 18 जनवरी 2024 तक आयरन डेफीसिएन्‍सी माह काआयोजन किया जा रहा है। इस माह में बच्‍चों को आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट खिलाईजावेगी।
कलेक्‍टर ने निजी स्‍कूलों के बच्‍चों को भी आयरन टेबलेट लिखवाने के लिए प्रस्‍तावभेजने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। कलेक्‍टर ने आंगनवाडी केन्‍द्रों के बच्चों कोआयरन सिरप पिलाने एंव अभियान की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। निर्देश दिएगये, कि प्रत्‍येक मंगलवार की शाम को कितने बच्‍चों को आयरन टेबलेट खिलाई गई। इसकी जानकारी संकलित कर उपलब्‍ध करायें इस कार्य की मॉनिटरिंग के लिए संकुल प्राचार्य एवं जनशिक्षकों को लगाने के निर्देश भी दिए गये ।

=====================

तलाऊ व सरवानिया मसानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न
हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित – लाभार्थियों ने साझा किये अपने अनुभव

नीमच 18 दिसंबर 2023, नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र नीमच जावद मनासा में 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होकर, यह यात्रा प्रतिदिन विभिन्न गांवों एवं नगरीय क्षेत्रोंमें आयोजित की जा रही है यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होगी। यात्रा के दौरानप्रतिदिन दो गांवो में शिविर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार कोजावद क्षेत्र के सरवानिया मसानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर आयोजित कियागया।
मनासा क्षेत्र में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ ग्राम हनुमंत्‍या,भाटखेडी खुर्द, पावटी एवं तलाऊ में आयोजित की गई। श्री पवन पाटीदार,यात्रा के जिला संयोजकश्री सुनील कटारिया, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थितिमें आयोजित यात्रा एवं शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौकेपर आयोजित शिविर में शासन की योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों ने अपने अनुभव "मेरीकहानी मेरी जुबानी" प्रस्तुत की और अपने अनुभव साझा किये। शिविर में नवीन चिन्हितलाभार्थियों को योजनाओं के लाभ पत्रों का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं नेविभिन्न देशभक्ति पूर्ण योजनाओं पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।ग्राम तलाऊ शिविर में स्‍वास्‍थ्‍य मेला आयोजित किया गया और उपस्थितजनों की शुगरबी.पी. की नि:शुल्‍क जांच की गई। इस मौके पर जनप्रतिनधि, पंचायत पदाधिकारी, अधिकारी,कर्मचारी, गणमान्‍य नागरिक एवं बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

========================

नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी में प्रवेश हेतु आवेदन करें

नीमच 18 दिसंबर 2023, नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी व्‍दारा एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों में 2024 में शुरू होने वाले सत्र के लिए विभिन्‍न स्‍नातक कार्यक्रमों केलिए प्रवेश और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के संबंध में अधिसूचना जारी की है।ऑनलाईन आवेदन की तिथि 3 जनवरी 2024 है। नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजीफैशन डिजाइनिंग और इसके संबंध विषयों के क्षेत्र में स्‍नातक कार्यक्रमों की एक विविध श्रृखलाप्रदान करता है। बी.डेस (फैशन डिजाइन), बी.एफ.टेक. (परिधान उत्‍पादन), आदि पाठ्यक्रम बारहवींकक्षा में अध्‍ययनरत छात्र जो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, वे प्रवेश हेतु ऑनलाईनआवेदन कर सकते है। विस्‍तृत जानकारी के लिए निफ्ट की वेबसाइट का अवलोकन करे। यहजानकारी जिला संयोजक श्री राकेश कुमार राठौर व्‍दारा दी गई।

======================

जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व्‍दारा नीमच में आई.आई.एम. विद्यार्थियों को रुरल इंगेजमेंट प्रोग्राम की ब्रीफिंग की गई

नीमच 18 दिसंबर 2023, भारतीय प्रबंध संस्‍थान इंदौर के छात्र आर्थिक, सामाजिक और विकाससंबंधी मुद्दों को समझने के लिए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसादके मार्गदर्शन में रुरल इंगेजमेंट प्रोग्राम के तहत 24 छात्रों का एक दल 18 से 22 दिसम्‍बर 2023तक नीमच जिले में भ्रमण पर आया हुआ है। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आई.आई.एम.इंदौर के विद्यार्थियों की अनौपचारिक बैठक में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याऐं शहर से अलग होती हैं,आरईपी प्रतिभागियों को ऐसा अनुभव प्रदान करता है, जो उन्‍हें त्वरित और सही निर्णय लेने,जमीन से जुड़ने और संवेदनशील होने में समक्ष बनाता है। उन्‍होने कहा कि भारत की अधिकांशआबादी ग्रामों में निवास करती है, उनकी जरूरतों और आकांक्षाओं को समझने, उनकी समस्याओंको हल करने, उन्हें समझने और उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए क्या कर सकते हैं, इसकतरीका खोजना महत्वपूर्ण है। श्री गुरूप्रसाद ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं,जल शक्ति अभियान कैच द रेन अभियान, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटीअधिनियम के तहत बनाई गई सरंचना आदि के संबंध में ब्रीफिंग कर जानकारी आईआईएम केछात्रों को दी गई।
रुरल इंगेजमेंट प्रोग्राम के तहत आईआईएम के छात्रों को नीमच की ग्राम पंचायत भादवामाता,बोरदियाकलां, जावद की ग्राम पंचायत लुहारिया जाट, जाट, मनासा की ग्राम पंचायत रावतपुरा,मौकमपुरा का भ्रमण करवाया जाएगा।इस अवसर श्री हेमन्‍द्र शर्मा समन्‍वयक आई.आई.एम. इंदौर, कार्यपालन कार्यपालन यंत्री एवंसहायक यंत्री उपस्थित थे। यह जानकारी श्री अरविंद डामोर अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारीजिला पंचायत नीमच ने दी गई।

===========================

15 वर्षीय बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

नीमच। सुशांत हुद्दार, सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश , (पॉक्सों एक्ट), जिला नीमच द्वारा 15 वर्षीय नाबालिक पीडिता का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी राजू पिता मोहन भील, उम्र-20 वर्ष, निवासी-ग्राम पाणदा, थाना पाटन, जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) को धारा 363 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500रू अर्थदण्ड, धारा 366 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000रू अर्थदण्ड, धारा 376(3) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000रू अर्थदण्ड एवं धारा 5(एल)/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के अंतर्गत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले विशेष लोक अभियोजक श्री जगदीश चौहान द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28.04.2021 को पुलिस थाना नीमच सिटी क्षेत्र में रहने वाली पीडिता की माता ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई की दिनांक 21.04.2021 को उसकी 15 वर्षीय पुत्री पीडिता रात्रि के लगभग 8ः30 बजे घर से यह कहकर निकली की वह जरूरी काम से जा रही हैं, किंतू वह रात्रि के 10 बजे तक भी वह वापिस नहीं आई तो वह फिर उसके परिवार के सदस्यों ने उसको घर के आस-पास व रिश्तेदारों में तलाश की किंतु उसका कुछ पता नहीं चला फिर शंका के आधार पर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट लेख कराई, जिस पर से अपराध क्रमांक 215/2021 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। दिनांक 05.05.2021 को पीडिता पुलिस थाना नीमच सिटी में उपस्थित हुई जहां पर उसने बताया की आरोपी ने उसके साथ शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपहरण करके ग्राम डोरीया, निम्बाहेड़ा (राजस्थान) ले गया था। जहां आरोपी ने उसे खुले मैदान में रखा तथा उसके साथ कई बार बलात्कार किया। इसके पश्चात् किसी का फोन आ जाने से आरोपी उसे लेकर नीमच आया था, जिसके बाद वह पुलिस थाना नीमच सिटी में उपस्थित हो गई थी। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर एवं पीडिता का मेडिकल कराकर उम्र के संबंध में आवश्यक साक्ष्य एकत्रिक करते हुए आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र विशेष न्यायालय (पॉक्सों एक्ट), नीमच में प्रस्तुत किया गया।

अभियोजन द्वारा माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सों एक्ट) नीमच के समक्ष विचारण के दौरान पीड़िता सहित सभी महत्वपूर्ण साक्षीगण के बयान कराकर आरोपी के विरूद्ध अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराकर घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिससे सहमत होकर माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सों एक्ट) नीमच द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री जगदीश चौहान द्वारा की गई।

=================

नवीन अफीम नीति में सुधार को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मुलाकात की
मंदसौर – सोमवार को नई दिल्ली में सांसद सुधीर गुप्ता ने अफीम नीति 2024-25 को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त सचिव संजय मल्होत्रा से भेंट की एवं संसदीय क्षेत्र के अफीम किसानों के संबध में विभिन्न विषयों में विस्तारपूर्वक चर्चा की। सांसद गुप्ता ने चर्चा करते हुए कहा कि जिन किसानों के 1995 के बाद लाइसेंस जारी नहीं हुए हैं और जिन्हे गाढ़ता व किसी भी अपराध में सम्मिलित नहीं होने के बावजूद भी अफीम के लाइसेंस जारी नहीं किए हैं, ऐसे किसानों को वर्ष 2024-25 की नवीन अफीम नीति में सम्मिलित किया जाए। क्षेत्र में ऐसे अफीम किसानों की संख्या लगभग 50 हजार है। उन्होंने बताया कि मालवा क्षेत्र का किसान काफी मेहनती है और अपनी मेहनत और पूरी ईमानदारी में विश्वास रखता है। साथ ही उन्होंने 2024-25 की अफीम नीति को समय पूर्व जारी करने की मांग भी रखी और कहां की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन की जाए व प्रक्रिया पूरी करने में विभाग किसानों को पूर्णत सहयोग करें , क्योंकि समय से अफीम लाइसेंस जारी करने पर किसान को बोवनी समय पर करने का मौका मिलेगा और वह उचित मानक की फसल प्राप्त कर सकेगा।
सांसद गुप्ता ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री और मोदी सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और उसके सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं। जहॉ पर वर्ष 2014 में अफीम लाईसेंस की संख्या मात्र 18 हजार थी, लेकिन मोदी सरकार के आने के पश्चात अफीम किसानों को खेती में होने वाली समस्याओं को केन्द्र सरकार ने समझा एवं किसानों के हीतों को ध्यान में रखकर प्रतिवर्ष पॉलिसी का निर्माण किया गया, जिससे इस वर्ष तक अफीम लाईसेंस की संख्या बढ़कर लगभग 1 लाख से भी अधिक हो गयी हैं। इसी के साथ ही उन्होने किसानों के कई विषय भी रखे। इस पर वित्तमंत्री व वित्त सचिव द्वारा पूरा आश्वासन दिया गया कि सरकार किसानों के हित में कोई भी निर्णय लेने से पीछे नही हटेगी। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ के सांसद और राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी भी साथ थे।  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}