नगर एवं अंचल में दीपोत्सव धूमधाम से मनाया गया
//////////////////////////////
गौ माता ने किया नगर भ्रमण तों वहीं तालाब से बैलों कि जोड़ी निकाल कर किसानों ने निभाई परंपरा
सीतामऊ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी थे दीपोत्सव दीपावली का पर्व नगर एवं अंचल में धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां एक और लंबे समय के बाद धनतेरस रूप चौदस को बाजारों में ग्राहकों कि रौनक देखने को मिली। वहीं 12 नवंबर को अमावस्या के दिन व्यापारी व नागरिकों ने महालक्ष्मी पूजन कर पटाखे की आतिशबाजी के साथ एक दूसरे को बधाई शुभकामना संदेश प्रेषित कर दीपावली का पर्व मनाया। दीपोत्सव के पांच दिवसीय इस पर्व में चौथे दिन इस बार 13 नवंबर को अर्ध दिवस अमावस्या होने के कारण अन्नकूट गोवर्धन पूजा का आयोजन 14 नवंबर को किया गया। जहां एक और महिलाओं ने अपने मोहल्ले में गोबर से भगवान गोवर्धन नाथ की आकृति बनाई तत्पश्चात फुल माला अर्पित कर पूजा अर्चना के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाकर भगवान श्री कृष्ण के प्रतीक स्वरूप गोवर्धन नाथ से अपने परिवार एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामनाएं की।
वहीं नगर तथा अंचल के प्राचीन एवं प्रमुख मंदिरों में भगवान विष्णु स्वरूप गोवर्धन नाथ की पूजा अर्चना कर मालपुआ छप्पन भोग आदि प्रसादी का वितरण किया गया।शाम के समय पशुपालकों किसानों ने अपने गाय बैल आदि पशुओं को एक दिन पूर्व लगाई मेहंदी को साफ कर निहला कर श्रंगार किया और उनकी पूजा की। पांचवें दिन भाई दूज का त्यौहार भी भाइयों ने बहनों के घर जाकर दिपावली कि बधाई दी मिठाई खिलाकर बहनों और भाइयों ने एक दुसरे को रक्षा सूत्र बांध कर भाई दूज पर्व मनाया। दीपोत्सव के अवसर पर प्रतिप्रदा एवं द्वितीया तिथि को एक दूसरे से मिलकर बधाइयां दी तथा युवाओं ने बड़े बुजुर्गों को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त कि जीवंत परंपरा देखने को मिली।
दीपोत्सव के अवसर पर सीतामऊ नगर में रियासत के समय से किसानों द्वारा गोवंश बैलों को खेड़ा गांव से तालाब पर ले जाकर नहलाकर तथा पूजा अर्चना कर सीतामऊ नगर होते हुए पुनः खेड़ा गांव से बैलों कि जोड़ी को निकालने की परंपरा रही है परंतु इस बार सीतामऊ नगर से बैलों कि जोड़ी निकाल कर परंपरा निभाई गई। इस अवसर पर समाजसेवी वरिष्ठ नागरिक पत्रकार गण उपस्थित रहें।
वही नगर के श्री हांडिया बाग गौशाला समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गौ सेवको कर्मचारियों के साथ गौ माता को महाराणा प्रताप चौराहा सुवासरा रोड शिवाजी चौराहा मोड़ी माताजी दरवाजा होकर नगर में निकाला गया। सभी गौ माता नगर भ्रमण के पश्चात गौशाला पहुंची जहां पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए गौशाला समिति के अध्यक्ष संजय जाट लाला ने बताया कि गौ सेवा मानव सेवा ही जो गौ सेवा करेगा वह हमेशा अपने कर्मों के साथ आगे बढ़ेगा। गाय माता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है गौ माता का संकल्प पूरा हो गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने तथा कोटेश्वर महादेव में 500 बिघा जमीन पर गौ अभ्यारण्य बनने जा रहा है। जिससे गौ माता सुरक्षित हो जाएगी इसको लेकर हम सब को मिलकर यह प्रयास पूरा करना है श्री जाट ने सभी युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ गौ माता की सेवा का भी हिस्सा बने और गौ माता की सेवा के लिए गौ अम्रत सेवा की पूरी टीम लगी हुई है।
समारोह में गौ भक्त प्रकाश धनोतिया ने उनके पूज्य पिताजी स्व.श्री कन्हैयालाल जी धनोतिया कि स्मृति में 11000 रुपए समिति को भेंट करने पर कोषाध्यक्ष श्री दुबे ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष पूरण दास बैरागी कोषाध्यक्ष नरेंद्र दुबे को अमृत सेवा समिति के डॉ अर्जुन पाटीदार भूपेंद्र माली रमेश चंद गुर्जर दशरथ गुर्जर उत्सव जैन रमेश पर्दा दशरथ वर्मा श्याम ग्वाला राजू भाई बैरागी दीपक भट्ट हितेश रायमलानी भूपेंद्र परिहार सुनील पाटीदार हंसराज पाटीदार आदि उपस्थित रहे।