आलेख/ विचारउत्तर प्रदेशदेश

– मौन ने जो कहा

/////////////////////

– मौन ने जो कहा

इस दिवाली किसी , का भला कीजिए ।

जो बुझे दीप है , वें जला दीजिए ।।

हैं बुझी सी‌ निगाहें , दियें बेचतीं ,

आस ले ताकती , कुछ सिला दीजिए ।

मौन ने जो कहा , नैन ने वो सुना,

अनसुना करके’ यूं , मत चला कीजिए ।

हर्ष का पर्व है, हॅंस के मिलना सभी ,

अजनबी बन के यूॅं मत चला कीजिए ।

है खुदा का दिया , आज रहमों करम,

नेकियों का सदा, सिलसिला कीजिए।

आज इंसानियत , है रखी ताक पर ,

हे प्रभो दुर्गति ,को टला दीजिए ।

स्वरचित मौलिक

नीरू जैन निरुपमा

मेरठ उत्तर प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}