विधानसभा 226 के व्यय प्रेक्षक पत्तम इमयाज खान ने वीवीटी वी एसटी लेखादान टीमो की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

////////////////////////////////////
सीतामऊ सुवासरा विधासभा 226 के निर्वाचन कार्यालय सीतामऊ पर व्यय प्रेक्षक पत्तम इमयाज खान ने विविटी वी एस टी लेखादल टीमो की विशेष बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं सभी चेक पोस्ट पर तैनात ड्यूटी कर्मचारियों के बारे में जानकारी लेकर सभी को सतर्क रहने कोवलाहा गया तत्पचात व्युय प्रेषक ने अधिकारियों के साथ सभी चेक पोस्ट का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया गया वही राजस्थान से एमपी बार्डर धतुरिया पुलिया चेक पोस्ट को देखा गया साथ ही चम्बल नदी से स्टीम्बर से मध्यप्रदेश से राजस्थान हो रहे यातायात को भी देखा परखा श्री खान के निरीक्षण के दौरान एसडीएम रिटर्निंग अधिकारी शिवानी गर्ग तहसीलदार मनोहर वर्मा नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल जनपद पंचायत सीईओ प्रभांशु कुमार सिंह सहित मास्टर ट्रेनर नारायण हरगोड़ उपस्थित थे वही चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों के ड्यूटी रजिस्टर को चेक कर जानकारी चाही गई वही देखा जाए तो सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सभी चेक पोस्ट पर चुनाव आयोग की चॉक चौबंद सकती बरती जा रही है।