////////////////
ताल –शिवशक्ति शर्मा
भाजपा, कांग्रेस ने आलोट विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवारों की घोषणा तो कर दी बावजूद इसके दोनों दलों में बगावत खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने 27को निर्दलीय नामांकन दाखिल करने की घोषणा कर दी है व जनसंपर्क करना भी प्रारंभ कर दिया है। वैसे देखा जाए तो गुड्डू पर दल बदलू का ठप्पा लगा हुआ है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चावला स्थानीय होकर जमीन से जुड़े हुए हैं व किसानों के हित में खाद काण्ड में एक माह जेल में व्यतीत करके आए हैं तथा कांग्रेस का हाथ थामे रहकर सिंधिया खेमे में नहीं गए हैं यह उसी त्याग का पुरस्कार है।इसी प्रकार भाजपा में भी स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने के लिए बगावत हो चुकी है वे चाहते है कि आलोट के स्थानीय उम्मीदवार रमेश मालवीय को तरजीह दी जाए। यदि समय रहते पार्टी आलाकमान डेमेज कंट्रोल नहीं कर पाई तो चतुष्कोणीय मुकाबला होने के शत प्रतिशत चांस दिखाई दे रहे हैं। उक्त समस्या को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस में कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा सकता है। दोनों दलों के आलाकमान को समय रहते समाधान खोजना होगा।अब ऊंट किस करवट बैठेगा यह भविष्य के गर्भ में छिपा है।