
**********************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर दोनों ही दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं जहां एक और कांग्रेस ने अपने वर्तमान विधायक मनोज चावला पर विश्वास जताया है तो वहीं भाजपा ने पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
कांग्रेस के मनोज चावला ने आज अष्टमी के अवसर पर अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यालय शुभारंभ अवसर पर पहुंचे इस दौरान जिला पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी भी अपने समर्थकों के साथ इस आयोजन में पहुंचे और फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया इस दौरान वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने सभी कांग्रेस जनों से एक जुट होकर भाजपा को हारने की शपथ कार्यकर्ताओं को दिलवाई वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिनव निगम पुलिस कांग्रेस प्रवक्ता योग डॉक्टर योगेंद्र सिंह जादौन युवक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पांचाल जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह परिहार जनपद सदस्य प्रतिनिधि करण सिंह राठौड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सिंह परिहार नगर परिषद ताल पार्षद पवन बैरागी सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस को जिताने की बात कही इस दौरान बड़ी संख्या में किसान एवं फंगस कार्यकर्ता मौजूद रहे।