महाविद्यालय के छात्रों ने वाटर प्लांट का अवलोकन कर मतदाता जागरूकता कि ली शपथ
**************-************
सुवासरा- महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया! रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर सुवासरा ग्राम पहुंच कर पूरे ग्राम में मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए भ्रमण करते वाटर प्लांट पहुंची जहां पर विद्यार्थियों को वाटर प्लांट का विजीट करवाया गया एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों, सुवासरा ग्राम स्कूल के विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनों को सामूहिक रूप से सुवासरा C. M.O. श्री संजय राठौड़ ने मतदाता जागरूकता की अनिवार्यता एवं महत्ता पर उद्बोधन देते हुए मतदाता की शपथ दिलाई! उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद सुवासरा के अधिकारी कर्मचारी एवं वरिष्ठ अध्यापक योगेंद्रसिंह सुवासरा ग्राम, महाविद्यालय एवं विद्यालय के सैकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया! का संचालन डॉ.भूरसिंह निंगवाल ने किया।