शामगढ़ पुलिस और आईटीबीपी ने किया नगर में फ्लैग मार्च
====================
शामगढ- विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर शनिवार को शामगढ़ नगर में पुलिस और आईटीबीपी(इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस) के जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च किया , पुलिस कप्तान श्री अनुराग सुजानिया के निर्देश पर विधानसभा चुनाव 2023 में सामान्य निर्वाचन को लेकर शामगढ़ नगर के प्रमुख मार्ग से फ्लैग मार्च निकाला गया एवं संवेदनशील जगह पर भी भ्रमण किया_
इस दौरान एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह सीतामऊ , थाना प्रभारी राकेश चौधरी ने फ्लैग मार्च के द्वारा नागरिकों को चुनाव के दौरान प्रदेश भर में लागू आचार संहिता का पालन करने , निर्बोध वोटिंग करने , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग कर अपने मताधिकार का आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की गई है
इस दौरान एसआई कुलदीप सिंह राठौड़ , अविनाश सोनी सहित आईटीबीपी जवान एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन बल मौजूद रहा