दलौदामंदसौर जिला

वेक्युम टेंकर ने उगली अंग्रेजी शराब TUBORG कम्पनी की 14.44 लाख कि 415 पेटियां, कचनारा दलोदा पुलिस ने 01 आरोपी को गिरफ्तार कर शराब जप्त की

वेक्युम टेंकर ने उगली अंग्रेजी शराब TUBORG कम्पनी की 14.44 लाख कि 415 पेटियां, कचनारा दलोदा पुलिस ने 01 आरोपी को गिरफ्तार कर शराब जप्त की

दलोदा। राजकुमार जैन।

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत श्री अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के निर्देशन एव श्री तेरसिंह बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर, श्रीमति किर्ती बघेल एस डी ओ पी अनुभाग ग्रामीण मन्दसौर के मार्गदर्शन मे तथा श्री मनोज गर्ग थाना प्रभारी दलौदा व चौकी प्रभारी कचनारा उनि पुर्णिमा सिंह के कुशल नेतृत्व में सउनि सीताराम शर्मा द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करेत हुए हमारह फोर्स के साथ महू नीमच हाईवे रोड कचनारा चौकी के सामने नाकाबंदी करते वैक्यूम टेंकर क्रमांक GJ 24 X 9921 के चालक मुकुल पिता पारस मेवाडा जाति कलाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कुडी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड तहसील लुणी जिला जोधपुर (राजस्थान) का होना बताया। चालक से वैक्यूम टैंकर में भरी सामग्री के बारे में पूछते ट्रक के पिछे वेक्युम टैंकर के अन्दर स्कीम बनाकर अंग्रेजी शराब बीयर की पेटिया भरी होना बताया बाद चेक्युम टैंकर के पीछे वाला ढक्कन खुलवाकर देखा तो उक्त वैक्यूम टैंकर के अन्दर स्कीम बनाकर एक खिडकी नुमा दरवाजा बना हुआ था, जिसे खोलकर देखते खाकी रंग के पुष्ठे में ऑजी शराब TUBORG कपनी बीयर की पंटिया (टीन वाली) भरी होना पायी गयी। वेक्युम टैंकर में भरी अंग्रेजी शराब बीयर की पेटियों को नीचे उतरवाकर बैंक व गिनती की गयी जो अंग्रेजी शराब बीयर TUBORG कम्पनी की कुल 415 पेटिया (टीन पाली) जिसकी प्रत्येक पैटी में 24 बीयराटीन के) व प्रत्येक बीधर (टीन) में 500 एमएल क्षमता की भरी होकर कुल 4980 बल्क लीटर होकर कुल किमती 14 लाख 44 हजार, 200/- रुपये की होना पायी गयी जो जप्त की गई। उक्त शराब आरोपी द्वारा राजस्थान जौधपुर से भर कर सुरत गुजरात तरफ ले जाना बताया गया जिसके संबंध में विवेचना जारी है।

जप्त मश्रका– 1. अंग्रेजी शराब बीयर TUBORG कम्पनी की कुल 415 पेटिया (टीन वाली) जिसकी प्रत्येक पैटी में 24 बीयर (टीन के) व प्रत्येक बीयर (टीन) में 500 एमएल क्षमता की भरी होकर कुल 4980 बल्क लीटर होकर कुल किमती 14 लाख 44 हजार, 200/- रुपये।

2. एक वैक्यूम टेंकर क्रमांक GJ 24 X 9921 किमती 30,000.00/- रुपये।

गिरफ्तार आरोपी -1. मुकुल पिता पारस मेवाडा जाति कलाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कुडी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड तहसील लूणी जिला जोधपुर (राजस्थान)

सराहनीय कार्यवाही- श्री मनोज गर्ग थाना प्रभारी दलौदा व चौकी प्रभारी कचनारा उनि पुर्णिमा सिंह, सउनि सीताराम शर्मा, सउनि मोहम्मद यूसुफ मंसुरी, प्रआर 92 विनोद राठौर, एवं का प्र आर चालक 534 मनोहर बैरागी, आर 742 अर्जुन सिंह, आर 21 भुपेन्द्र शिकारी सैनिक 170 बाबुलाल सैनिक 52 पंकज, सैनिक 1210 यशपाल सिंह, सैनिक 1016 हरिवेन्द्र सिंह, सैनिक 1018 धारा सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}