मंदसौर जिलासीतामऊ
रात्री मे सोयाबीन पिलाने गए किसान की सुबह मिली लाश, गले में लगा हुआ था फंदा हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
********—************
पिपल्या जौधा() नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव बडोद में जगदीश पिता रामचंद्र धनगर कि लाश कुए पर संदिग्ध अवस्था में मिली जगदीश कि लाश खेत पर आम के पेड़ के नीचे मिली जानकारी के अनुसार आम के पेड़ पर रसी लटकी हूई मिली और जगदीश की लाश पेड़ के नीचे मिली परिजन घटना को हत्या मान रहे है व जाँच की माँग कि है।
जबकि नाहरगढ़ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने बताया कि हत्या या आत्महत्या है अभी स्पष्ट नहीं हुआ है मृतक रात्री आठ बजे घर से कुए पर सोयाबीन पिलाने के लिए गया था तबसे घर नहीं लोटा व गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था व शरीर पर चोट के निशान नहीं है गले में व पेड़ पर रस्सी लगी हुई है पुरी जानकारी पीएम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगी।