सी एम राइस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदवासा में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया
-*********************
गरोठ तहसील के चंदवासा सी एम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्री घनश्याम बागड़ी द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन व मां सरस्वती को माल्या अर्पण कर कार्यक्रम का संचालन किया गया जिसमें विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया बच्चों द्वारा गुरुजनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया बच्चों द्वारा बहुत ही अच्छी प्रस्तुतियां दी गई ।
इसी कार्यक्रम में शिक्षक ईश्वर व्यास प्रदीप कुमार व्यास ईश्वरलाल हारो की दीपक बोराणा कमलेश कुमार मेहर भेरूलाल राठौड़ वह विद्यालय के अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे वह कक्षा 11 कला समूह की बालिकाओं द्वारा रंगोली सजाकर वह कक्षा में सजावट कर अपनी प्रस्तुतियां दी व कार्यक्रम में शिक्षकों का सम्मान किया गया वह कार्यक्रम के अंत में हंस रस सर के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।