*************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
धनगर गायरी समाज संत शिरोमणी अमरा जी भगत के 181 वे जन्मोतसव पर आलोट तहसील के ताल में हुए रक्तदान शिविर में 65 युनिट रक्तदान हुआ प्रोग्राम में वरिष्ठ समाज सेवी व समाज के सभी पदाधिकारी पधारे जिनमे गायरी समाज पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती चौधरी जावरा , मध्यप्रदेश युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शिव लाल चौधरी, जिला अध्यक्ष श्री भंवर लाल धनगर, जनपद सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि नागु लाल धनगर, पिपलिया तुखार सरपंच कालू राम चौधरी, समरथ चौधरी निपानिया, ईश्वर लाल कोठडी , शंकर महिदपुर रोड, अर्जुन , शंभुलाल सरपंच मुंडलाकला,विनोद धनगर पिपलोदा, राधेश्याम गायरी 84 बडायला, दिनेश गायरी 84 बडायला सहित समाज के सभी रक्तदाता पधारे ।
मुख्य अतिथि विधायक मनोज चावला ने गायरी समाज को सम्बोधित किया एवं गायरी युवा शक्ति , विशाल रक्तदान शिविर के सूत्रधार शिवा भाई मेवाड़ा गायरी (खारुआ कला) ने पधारे शहर के विधायक श्री चावला से आलोट तहसील में देवनारायण मंदिर के जिर्णोद्धार की भी मांग रखी एवं गायरी समाज का आभार व्यक्त किया,कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव विक्रम चौधरी लुनी द्वारा किया गया।