भारत विकास परिषद द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मान कार्यक्रम
*********************
भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5 सितम्बर को आज भारत विकास परिषद की महिला विंग ने आज शिक्षक दिवस के रूप में प्राथमिक शाला भवन क्रमांक 2 पर मनाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती भारतमाता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
भारत विकास परिषद मध्यभारत पश्चिम प्रान्त की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प’ की प्रांत सहप्रमुख श्रीमती दुर्गाजी सिसोदिया ने बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहां की भारत में गुरु और शिष्य की परंपरा बरसों से चली आ रही है जिसे हम गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मनाते हैं आज के समय में विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच सम्मान का अभाव देखा जाता है ऐसे समय में शिक्षकों का सम्मान विद्यालय के बच्चों द्वारा आज यहां किया जा रहा है यह एक शिक्षित भारत संस्कारित भारत की निशानी है।
विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चो द्वारा राष्ट्रीय गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया साथ ही कविता पाठ कहानियां भी सुनाई।
शिक्षिका श्रीमती राधाजी मंडवारिया, श्रीमती निकिता जी जैन व परिषद के सदस्य आकाश जी मंडवारिया का सम्मान श्री मुकेश जी जैन परिषद की मातृशक्ति शाखा महिला प्रमुख श्रीमती वीणा जी धनोतिया श्रीमती बिना जी जैन, श्रीमति मधुजी जैन, श्रीमती स्वाति जी धनोतिया आदि सदस्यों ने पुष्पहार श्रीफल व गिफ्ट देकर किया। साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों को फल बिस्किट चॉकलेट वितरित किये। कार्यक्रम का आभार श्रीमती वीणा जी धनोतिया ने माना।