समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 जून 2023
**************************
डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने पडदा में शिविर सम्पन्न
नीमच 12 जून 2023, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीण स्तर पर डिजिटल लेन देन कोबढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय व्दारा देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इसकेतहत जिले की 22 पंचायतों में शिविर आयोजित किये जाना है। नीमच जिलें में म.प्र.राज्यग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत नीमच द्वारा कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिलापंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के मार्गदशन में सोमवार को मनासा विकासखंड की ग्राम पंचायतपड़दा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक श्री शम्भू मईडा, श्री हुकुमचंद कुमावत ने समूहसदस्यों को बैंकिंग एवं अन्य वित्तीय सेवाए जैसे- पैसा जमा एवं निकासी, पैसा ट्रान्सफर, बीमा,अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जीवन बिमा योजना एवं स्वास्थ्य बीमायोजना, अनुदान भुगतान, बिल भुगतान एवं डिजिटल लेन देन के लाभ जैसे- प्रतीक्षा नहीं करना365 दिवस बैंकिंग सुविधा,बैंकिंग सेवाए आपके व्दार, सहज एवं आसान सेवाए आदि के बारे में
जानकारी दी। डिजिपे सखी आकाश चौहान व्दारा समूह सदस्यों को बैंक खाते का बेलेंस चेककरके, बचत खाते से राशि आहरण करके बताया गया।कार्यक्रम में विकासखंड प्रबंधक श्री कमल भूरिया, पंचायत के सरपंच श्री सुभाषचंद्र
श्रीमल,सचिव श्री गोपाल मेहता एवं रोजगार सहायक श्री आबिद भी उपस्थित थे।
===================
जावद आईटीआई में प्रवेश के लिए करें आवेदन
नीमच 12 जून 2023, जिले के सभी शासकीय एवं निजी आईटीआई में संचालित पाठ्यक्रमों मेंप्रवेश के लिए आनलाइन पंजीयन प्रकिया प्रारंभ हो गई है। प्रवेश के ईच्छुक आवेदक इन्टरनेटके माध्यम से या आनलाइन सहायता केन्द्रो से डीएसडी पोर्टल पर अपना पंजीयन एवं व्यवसायोंकी प्राथमिकता का क्रम 25 जून 2023 तक चयन कर सकते है। शासकीय औद्येागिक प्रशिक्षणसंस्था जावद में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रतिभागी व्यवसाय(ट्रेड) इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, कोपा,मेकेनिक मोटर व्हीकल एवं इन्स्ट्रूमेंट मेकेनिक के लिए आवेदन कर सकते है। कोई आवेदक
तकनीकी व्यवसायिक शिक्षा में प्रशिक्षण लेने हेतु रूचि रखता है तो वह इस अवसर का लाभ लेसके। अधिक जानकारी हेतु रूपारेल जावद स्थित आईटीआई में सम्पर्क किया जा सकता है।
======================
चौकडी की श्रीमती गुड्डी धाकड को मिला लाडली बहना योजना का लाभ
नीमच 12 जून 2023,मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश केसमस्त जिलों के पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में नीमचजिले की जनपद मनासा के ग्राम चौकडी निवासी श्रीमती गुड्डी धाकड को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना केतहत उनके खाते में एकहजार की राशि प्राप्त हुई है। इससे उनके चेहरे पर खुशी छा गई है। श्रीमती गुड्डीधाकड ने कहा, कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत हमें जो एक हजार रूपये प्राप्त हुए है। उससे हमारी छोटी-छोटीजरूरतें पूरी होंगी। हमें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी। महिलाएं सशक्त होंगी इसके लिएमैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करती हूं।
=====================
उमर व धनेरियाकला में मतदान के दिन आज अवकाश घोषित
नीमच 12 जून 2023,कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा पंचायत के उप निर्वाचन 2023 के तहत संबंधित पंचायत एंव नगरीय क्षेत्र, जहां निर्वाचन होना है। उन क्षेत्रों में शासकीयअर्द्धशासकीय अधिकारी कर्मचारियों के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर द्वारा 13जून 2023 को नीमच जनपद की ग्राम पंचायत धनेरियाकला एवं जावद जनपद की ग्राम पंचायत उमर मेंमतदान के दिन 13 जून 2023 को एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही नगरपरिषद रतनगढ के वार्ड क्रमांक 13 पार्षद पद के निर्वाचन क्षेत्र में भी 13 जून 2023 को सार्वजनिक अवकशघोषित किया गया है। =========================
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि वितरण कार्यक्रम
नीमच 12 जून 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आज 13 जून 2023, कोदोहपर 2 बजे से मोहनपुरा, जिला-राजगढ़ से आयोजित मुख्य कार्यक्रम में “मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफीयोजना 2023 एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” अंतर्गत खरीफ, 2021 एवं रबी, 2021-22 की फसल बीमादावा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण किया जावेगा। जिसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाके दावों का भुगतान एवं किसानों के ऋण की ब्याज माफी की राशि का अंतरण, आवासीय भू-अधिकार पत्र कावितरण किया जावेगा। कार्यक्रम के जिला, विकासखंड-नीमच, जावद, मनासा मुख्यालयों एवं जिले की 67प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में भी लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। उप संचालक कृषि नेबताया कि किसान भाई उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अपने मोबाईल में लिंक- https://webcast.gov.in/mp/cmevents पर जाकर भी देख सकते है।
जिले में आज 13 जून 2023 को नीमच जिला मुख्यालय के जिला आयुष कार्यालय भवन नीमच में
विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, विकासखण्ड़- जावद के सामुदायिक भवन जावद में आयोजित कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं विकासखण्ड़ मनासा के विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में
विधायक मनासा श्री अनुरूद्व (माधव) मारू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें।
===========================
कलेक्टर श्री जैन ने ई-जनसुनवाई में 6 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से वर्चुअल सुनी समस्याएं
नीमच 12 जून 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा जिले में ई-जनसुनवाई प्रत्येक सोमवार कोकी जा रही है। ई-जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले की 6ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरणकरने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिये।
ई-जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मनासा क्षेत्र की ग्रामपंचायत दांतोली,रावतपुरा,मालखेडा, जमुनिया रावजी, उचेड़ एवं ग्राम पंचायत मालाहेड़ा के ग्रामीणोंसे चर्चा कर, उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिलाअधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारीश्री अरविन्द डामोर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
ई-जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दांतोली,रावतपुरा, मालखेडा, जमुनिया रावजी, उचेड़ एवं ग्राम पंचायत मालाहेड़ा के ग्रामीणों से चर्चा कर,उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड, राशन वितरण, पेयजल, दिव्याजनों केयूडीआईडी कार्ड बनवाने, नाबालिग को बालिग मे नाम दर्ज करने, सहित शासन द्वारा संचालितयोजनाओं के लाभ से वंचित रहने संबंधी समस्याओं का समाधान के संबंध में ग्रामीणों से चर्चाकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वाराआंगनवाडी भवन जीर्णशीर्ण होने पर उसके स्थान पर नवीन भवन बनवाने, तिलसांवरा मेंपेयजल उपलब्ध कराने, बरसात में रास्ता अवरूद्ध होने जैसी समस्याओं से अवगत कराया।