समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 जून 2023
==================================
पीएचई विभाग जितने भी सरकारी कुएं है उनका मुंह तुरंत बंद करवाएं : कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 12 जून 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा
बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने पीएचई विभाग को निर्देश देते
हुए कहा कि जितने भी सरकारी बिना मुंडेर के कुएं हैं, उन्हें तुरंत बंद करें। अगर कहीं पर खुले हुए दिखे। तो ऐसी
स्थिति में सीधी कार्यवाही होगी। सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान सर्वे कार्य जल्द पूर्ण करें। इसके लिए सभी सीईओ,
तहसीलदार मिलकर आगामी कार्यवाही करें। सभी एसडीएम इसको गंभीरता से लें। जिन गांवों में अप्रोच रोड नहीं है।
वहां पर तुरंत यह रोड बनाने का कार्य प्रारंभ करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए की प्राइवेट
एंबुलेंस अगर शासकीय नियम के अधीन संचालित नहीं होती हैं, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। इसके
साथ ही झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करें। एफआईआर दर्ज कराएं। इस कार्य में एसडीएम, तहसीलदार भी
कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण मिले। इसके लिए
युवाओं को चिन्हित करें तथा उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करें। युवाओं की सेक्टर वाइज सूची तैयार करें। परिवहन
अधिकारी स्कूलों में संचालित बसों की जांच करें। जांच करने के दौरान यह देखें कि क्या वे सारे नियमों का पालन कर
रहे हैं या नहीं। इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उस कार्य के पश्चात जिले में जितने भी परिवहन के लिए बसें चल रही
उनकी जांच करें। जिला आपूर्ति विभाग इस बात का ध्यान रखें कि समय पर राशन वितरण हो और सभी दुकानें समय- समय पर खुले। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
=========================
पूनम के खाते मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आई एक हजार रूपये की राशि
मंदसौर 12 जून 23/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 10 जून को जबलपुर जिले से
लाड़लियों के खाते मे मुख्यमंत्री लाड़ल बहना योजना की राशि अंतरित की गई है। ग्राम आकली दीवान की रहने
वाली श्रीमती पूनम के खाते में भी योजना के तहत एक हजार रूपये की राशि अंतरित हो गई है।
श्रीमती पूनम द्वारा बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत खाते में राशि प्राप्त हो गई है, जिसका
उपयोग वे घर खर्च एवं बच्चों की पढ़ाई लिखाई में उपयोग करेगी। यह राशि जीवन को चलाने में सहायक सिद्ध होगी।
उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार मानते हुए कहा कि धन्य है प्रदेश के मुख्यमंत्री जो
महिलाओं की चिंता करते हुए नई योजनाएं संचालित करते रहते है, जिसका लाभ लेकर महिलाएं आत्म निर्भर एवं
सशक्त हो रही है।
=======================
लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रूपये की राशि प्राप्त होने पर ज्योति ने मुख्यमंत्री जी को किया धन्यवाद ज्ञापित
मंदसौर 12 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने
और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है। योजना के तहत समस्त प्रक्रिया
पूरी होने के पश्चात 10 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जबलपुर जिले से सिंगल क्लिक से
लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित की, जिसका लाभ श्रीमती ज्योति निवासी फतेहगढ़ को भी मिला है।
श्रीमती ज्योति ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्राप्त हुई राशि से अपनी आवश्यकताओं
की जरूरतों को पूरा करेंगे एवं जरूरत पड़ने पर छोटी-मोटी घर-गृहस्थी की सामग्री भी बच्चों के लिये खरीद सकेगें।
सभी लाड़ली बहनों के हित में चलाई गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह
चौहान को सहृदय धन्यवाद देती हूं। फोटो संलग्न
जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर(म.प्र.)
==========================
मुख्यमंत्री सीखो- कमाओं योजना अंतर्गत पंजीयन 15 जून से
मंदसौर 12 जून 23/ मुख्यमंत्री सीखो- कमाओं योजना के अंतर्गत ऑनलाईन पंजीयन का कार्य 15 जून
2023 से प्रारंभ किया जायेगा। पंजीयन के लिए ऐसे युवा जिसकी आयु 18 से 29 वर्ष हो, जो मध्यप्रदेश के मूल
निवासी हो, शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आई.टी.आई. उत्तीर्ण या उच्च हो पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते है।
इसके साथ प्रतिष्ठान के लिए भी पंजीयन 07 जून से प्रारंभ कर दिए है जो युवा प्रतिष्ठान में पंजीयन कराना
चाहते है, वे पंजीयन करा सकते है ।
प्रतिष्ठान के लिए आवश्यक शर्ते
प्रतिष्ठान अपने कार्यबल के 15 प्रतिशत की संख्या तक छात्र- प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकते है,
योजना के क्रियान्वयन में ऐसे प्रतिष्ठानों को प्राथमिकता दी जायेगी जो ईपीएफ की जानकारी प्रस्तुत करेंगे ।
योजना अंतर्गत स्टाइपेण्ड
योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि (समान्यतर 01 वर्ष) तक स्टाइपेण्ड दिया जायेगा । कोर्स
के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 12वीं या उससे कम कक्षा उत्तीर्ण के लिये 8 हजार,
आई.टी.आई. उत्तीर्ण के लिए 8 हजार 500, डिप्लोमा उत्तीर्ण के लिये 9 हजार एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्च के लिये
10 हजार रूपये की राशि प्रतिमाह दी जायेगी ।
योजना के क्षेत्र
विनिर्माण क्षेत्र अंतर्गत इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल। प्रबंधन अंतर्गत मैनेजमेंट एवं
मार्केटिंग । सेवा क्षेत्र अंतर्गत होटल, अस्पताल एंव रेलवे । आईटी क्षेत्र अंतर्गत आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट।
वित्तीय क्षेत्र अंतर्गत बैकिंग, बीमा, लेखा, चार्टड अकाउंट । मीडिया और कला, कानून एवं विधि सेवाएं एवं शिक्षा
प्रशिक्षण आदि क्षेत्र निर्धारित किये गये है ।
========================
किसान-कल्याण महाकुंभ में आएँ किसान भाई: मुख्यमंत्री श्री चौहान
13 जून को राजगढ़ में होगा महाकुंभ रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह भी होंगे शामिल
किसानों के ऋण की ब्याज माफी, फसल बीमा और मुख्यमंत्री किसान-कल्याण की राशि किसानों के खातों में डाली जाएगी
मंदसौर 12 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमने किसानों के ऋण पर ब्याज
की राशि राज्य सरकार की ओर से भरवाने की बात कही थी। राजगढ़ में 13 जून को किसान- कल्याण महाकुंभ में
किसानों के ब्याज की राशि उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी, जिससे किसानों को कृषक सोसायटी से खाद-
बीज मिल सकेगा। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह भी विशेष रूप से शामिल होंगे। किसान-कल्याण
महाकुंभ में फसल बीमा योजना के 2900 करोड़ रूपए भी किसानों के खातों में डाले जाएंगे। मुख्यमंत्री किसान-
कल्याण योजना के 2 हजार रूपए भी सभी पात्र किसानों के खातों में अंतरित होंगे। यह बात मुख्यमंत्री श्री चौहान
ने इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों से की अपील में कही।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 6 हजार रूपए प्रतिवर्ष किसानों के खातों में
जारी करते हैं। राज्य शासन की ओर से भी 4 हजार रूपए 2 किस्त में किसानों के खातों में डाले जाते हैं। मुख्यमंत्री
श्री चौहान ने कहा कि किसान-कल्याण महाकुंभ किसानों के कल्याण के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता का
प्रकटीकरण है। किसान भाई अधिक से अधिक संख्या में राजगढ़ के किसान महाकुंभ में शामिल हों। सभी जिला
मुख्यालयों तथा सोसायटी मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम होंगे। किसान भाई इन कार्यक्रमों में आएँ, महाकुंभ से
वर्चुअली जुड़ें और संवाद में शामिल हों।
===================================
आम आदमी पार्टी केजरीवाल की ग्वालियर महारैली हेतु घर-घर दे रही आमंत्रण
मुलनायक श्री उवसगरम पार्श्वनाथजी की प्रतिमा के आगमन पर प्रतिष्ठा के पूर्व प्रथम पाक्षक्षेप व अन्य पूजा की बोली का धर्मलाभ कुशालचंद, धर्मेन्द्र, चेतन खमेसरा परिवार ने लिया। इस अवसर पर शुभम जैन एण्ड पार्टी नीमच के द्वारा प्रभु भक्ति के गीतों की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन सचिव दिलीप डांगी ने किया व आभार ट्रस्टी मुकेश खमेसरा ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।
————-
आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. की 18 जून तक मंदसौर में रहेगी स्थिरता
मन्दसौर। चन्द्रपुरा स्थित श्री आर्यरक्षित जैन तीर्थ धाम में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं एवं मंदिर निर्माण की तैयारियों को लेकर आचार्य श्री अशोकसागर सूरिश्वरजी म.सा. व अन्य आचार्यगणों का मंदसौर नगर में आगमन हुआ है।
आचार्य श्री 18 जून, रविवार तक मंदसौर में विराजेंगे। इस दौरान दिनांक 13, 14 व 15 जून को आचार्य श्री के प्रवचन शहर भोजका गली स्थित भण्डारी आराधना भवन में होंगे। दिनांक 16 व 17 जून को चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आचार्य श्री के प्रवचन होंगे। सभी धर्मालुजनों से अपील है कि वे निर्धारित दिनांक एवं स्थान पर पहुंचकर आचार्यश्री के दर्शन वंदन का धर्मलाभ ले।