देशआसाम

सी-के-एन-के-एच फाउंडेशन कल्चरल विभाग द्वारा डांस प्रतियोगिता का किया आयोजन 

*******************—

चलो कुछ न्यारा करते हैं फाऊंडेशन के ऑफिशियल फाउंडेशन डे के अवसर पर सी-के-एन-के-एच फाउंडेशन कल्चरल विभाग ने नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया , प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता के विजेता हुई देबोलीना बाग एवं द्वितीय विजेता निलंजना बेजबोरुआ हुई । इस प्रतियोगिता के विजेताओं को फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ ,फाउंडेशन के संचालक मंडल संपादक श्री राज गुरु सिंह , फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के डायरेक्टर श्री प्रित्तेश तिवारी , खेल विभाग के डायरेक्टर श्री बबलू कुमार , ऑथर कमिटी के चेयरमैन डॉ सविता मिश्रा जी ने शुभकामनाएं दी।

इस प्रतियोगिता का देख रेख फाउंडेशन के आईटी शेल द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}