समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 13 जून 2023
*************************************
मप्र मानव अधिकार आयोग 16 जून को रतलाम में जनसुनवाई करेगा
रतलाम 12 जून 2023/ मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मानव अधिकार के उल्लंघन से संबंधित मामलों की जिलास्तर पर सीधी जनसुनवाई की जाती है। इसी श्रृंखला में आयोग द्वारा 16 जून शुक्रवार को जिला मुख्यालय रतलाम में मप्र मानव अधिकार आयोग में पहले से लम्बित मामलों एवं नये प्राप्त आवेदनों की जनसुनवाई की जायेगी। इस जनसुनवाई में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन सहित आयोग में रतलाम जिले के मानवाधिकार हनन मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी सहित आयोग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जिलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
======================
मुख्यमंत्री श्री चौहान 13 जून को ब्याज माफी योजना के तहत जिले के किसानों को 60 करोड़ रूपये का माफी लाभ प्रदान करेंगे
किसानों को खरीफ रवि का 123 करोड रुपैया बीमा दावा लाभ प्रदान किया जाएगा
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 34 करोड़ का लाभ किसानों को मिलेगा
रतलाम 12 जून 2023 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 13 जून को आयोजित वृहद कार्यक्रम में प्रदेश के किसानों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम रतलाम में कृषि उपज मंडी परिसर महू नीमच रोड में दोपहर 12:00 बजे आयोजित होगा।
इस दौरान रतलाम जिले के 29 हजार किसानों को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के अंतर्गत 60 करोड़ 16 लाख रूपए का ब्याज माफी लाभ प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के 1 लाख 48 हजार 214 किसानों को 123 करोड रुपए का दावा राशि लाभ खातों में अंतरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत जिले के 17 लाख किसानों को 34 करोड़ रुपये का लाभ प्रदान किया जाएगा।
==========================
उज्जवल ट्रैनिंग,दो दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ
रतलाम 12 जून 2023/ स्कूल स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार “उज्जवल” बदलाव हमसे” का दो दिवसीय प्रशिक्षण नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा के निर्देशानुसार एवं श्री अशोक लोढ़ा एपीडीसी एवम डीवीसी और स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर योगेश पाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आरंभ हुआ। प्रशिक्षण में लगभग 80 शिक्षक प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। पिपलोदा, जावरा, आलोट, सैलाना के शिक्षक उपस्थित रहे।
प्राचार्य एवं प्रशिक्षण प्रभारी ममता अग्रवाल ने कहा कि बेहतर समाज के निर्माण हेतु स्कूल में उज्जवल शिक्षा के माध्यम से छात्रों को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों द्वारा मुख्य रूप से उज्जवल भविष्य की ओर लड़कों द्वारा भेदभाव को चुनौती भूमिका बदल चुके थे। घर के काम में पुरुषों और लड़को की भागीदारी क्या है। मर्दानगी क्या है। सकारात्मक मर्दानगी को समझना। लड़कियों की “नहीं को ना को सहजता से” स्वीकार करना। लैंगिक अपराधों से सुरक्षा करना। परिवार आधारित विशेष रूप से घरेलू हिंसा को रोकने में लड़कों की भूमिका बनाएं। सुरक्षित स्थान पर स्कूल और समरूप में लड़कों की भूमिका शासकीय जिम्मेदारी में भागीदारी। “हम है, नए हमारा अंदाज है नया” विषय को लेकर जानकारी प्रदान की गई।
जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जवल से समाज निर्माण में लड़कों की¹ भागीदारी के संदर्भ में प्रशिक्षण प्रदान किया। मास्टर ट्रेनर श्री योगेश पाल, सुरभी व्यास एवं श्री राजेश माहेश्वरी और प्रिया जोशी ने विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए विशेष रूप से समझाया कि वर्तमान परिपेक्ष में आने वाले समय की चुनौतियों को देखते हुए जीवन से जुड़े कौशल छात्र जीवन में अंगीकृत हो। ऐसे व्यवहारिक कौशल से विद्यार्थियों को इन चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाएं। अंजली पांड्या, श्री रोहित पाटीदार, श्री कीर्तिश यादव, श्री गिरीश लहबसिया का सहयोग रहा।
=========================
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा भर्ती प्रसूताओं से चर्चा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की
आयुष्मान भारत योजना के चिन्हित निजी अस्पताल भर्ती मरीजों से संवाद किया
रतलाम 12 जून 2023/ प्रदेश के मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिले के एमसीएच अस्पताल में मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन चर्चा कर विभागीय व्यवस्थाओं के हालचाल जाने। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अखंड प्रताप सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ ने चर्चा कर डॉ. चौधरी को जानकारी प्रदान की ।
डॉ. चौधरी ने जिला अस्पताल में बेड संख्या, प्रतिदिन की ओपीडी, चिकित्सकों की संख्या एवं मानव संसाधन की स्थिति, सोनोग्राफी की स्थिति, लेबारेटरी जॉच की स्थिति, दवाईयों की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि 500 बेडेड अस्पताल होकर आवश्यक सेवाऐंप्रदान की जा रही है। सोनोग्राफी की सुविधा एमसीएच अस्पताल में उपलब्ध है । जिला चिकित्सालय में प्रथम श्रेणी चिकित्सको के 34 पद रिक्त है जबकि द्वितीय श्रेणी चिकित्सकों के सभी पद भरे हुए हैं। डॉ. चौधरी द्वारा शीघ्र पदपूर्ति के लिए आश्वस्त किया गया। जिला
चिकित्सालय में भर्ती प्रसूताओं क्रमश: श्रीमती काली पति फैजल खान निवासी मल्हारगढ जिला मंदसौर एवं श्रीमती शशिपाल पति तरूण पाल निवासी डोसीगांव रतलाम से चर्चा कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। डॉ. चौधरी ने प्रसूताओं से पूछा कि प्रसव के दौरान भर्ती के समय लडडु मिला कि नहीं, भोजन व्यवस्था उपलब्ध है या नहीं, नि:शुल्क दवाईयों और जॉच की व्यवस्था हुई या नहीं, किसी व्यक्ति / कर्मचारी को कोई राशि तो नहीं देना पडी । दोनों ही प्रसूताओ द्वारा सिजेरियन डिलेवरी होने के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं से पुर्णतः संतुष्ट होना बताया गया।
इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी द्वारा ब्ल्ड सेपरेशन यूनिट की व्यवस्था के लिए बात रखी गई ताकि डेंगू आदि के समय परेशानी ना हो । डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा उचित व्यवस्था करने का कहा गया। इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.सी. डामोर, आरएमओ डॉ. प्रणव मोदी, श्री सुशील शुक्ला, श्री शेलेन्द्र भिडे, श्री चेतन पांडे , एवं अन्य उपस्थित रहे ।
मंत्री डॉ. प्रभुरामचौधरी द्वारा आयुष्मान भारत योजना के चिन्हित अस्पताल जी. डी. अस्पताल रतलाम के प्रभारी डॉ. लेखराज पाटीदार से मोबाईल पर चर्चा की गई तथा मरीजों से चर्चा की गई । उन्होने अस्पताल में आयुष्मान योजना अंतर्गत भर्ती मरीजों की संख्या , उपचार किए गए मरीजों की संख्याएवं योजना के फीडबेक के बारे में विस्तार से चर्चा की । अस्पताल में भर्ती मरीज श्री धीरज पाटीदार निवासी रंगवाडी मोहल्ला सैलाना से बात की मरीज ने बताया कि हडडी के ऑपरेशन के लिए 55000 / रूपये के निशुल्क पैकेज आधार पर निशुल्क उपचार प्राप्त हो रहा है । अन्य मरीज श्री वीरेन्द्रसिंह पंवार निवासी सेगावदा तहसील बदनावर जिला उज्जैनने बताया कि हडडी के ऑपरेशन के लिए 51850/ रूपये के निशुल्क पैकेज के आधार पर निशुल्क उपचार सेवाऐं प्राप्त हुई हैं । दोनों मरीजो द्वारा आयुष्मान भारत योजना के लिए शासन को धन्यवाद दिया गया । मंत्री महोदय ने दानों मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं प्रदान की ।
=======================
छात्रावास में प्रवेश पाने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित
रतलाम 12 जून 2023/ म.प्र. पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अन्तर्गत पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास, छात्रागृह संचालन सत्र 2023-24 हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में पिछडा वर्ग समुदाय के साथ ही 10 प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना है। छात्रावास में प्रवेश पाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है।
सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि इच्छुक आवेदनकर्ता आवश्यक दस्तावेज आय, जाति, मूल निवासी, आधार कार्ड, अंतिम परीक्षा परिणाम की छायाप्रति, वर्तमान सत्र में प्रवेशित महाविद्यालय से प्राप्त एडमीशन रसीद की प्रति इत्यादि निर्धारित आवेदन पत्र के संलग्न कार्यालय कलेक्टर पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, पुराना कलेक्टोरेट परिसर प्रथम तल पर प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन संबंधी जानकारी के लिए 07412-220303 तथा बालक छात्रावास अधीक्षक श्री भूपेन्द्रसिंह सोनगरा 9826724840 तथा कन्या छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती प्रेमलता वर्मा 9589700163 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
======================
मुख्यमंत्री पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम तथा स्वरोजगार योजना हेतु
आनलाईन आवेदन आमंत्रित
रतलाम 12 जून 2023/ म.प्र. पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अन्तर्गत मुख्यमंत्री पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम योजना अन्तर्गत पिछजा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र हितग्राहियों को उद्यम स्थापित करने हेतु ब्याज अनुदान सहित कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें उद्यम योजना अन्तर्गत विनिर्माण उद्योग इकाई हेतु परियोजना सीमा राशि 1 लाख से 5 लाख रुपए एवं सेवा इकाई तथा खुदरा व्यवसाय हेतु 1 लाख रुपए 25 लाख रुपए, आवेदनकर्ता की पात्रता आयु 18 से 40 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए तक तय की गई है।
सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि मुख्यमंत्री पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना हेतु पात्र हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ब्याज अनुदान सहित कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें स्वरोजगार योजना अन्तर्गत सभी प्रकार के स्वरोजगार हेतु परियोनजा सीमा रुपए 10 हजार से 1 लाख रुपए तथा आवेदन की पात्रता आयु 18 से 55 वर्ष निर्धारित है (आयकर दाता नहीं हो)। उक्त मुख्यमंत्री पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम तथा स्वरोजगार योजना में इच्छुक आवेदनकर्ता द्वारा आनलाईन आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
=======================
स्वरोजगार योजना सत्र 2023-24 हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित
रतलाम 12 जून 2023/ विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु कल्याण मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्त तथा अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना सत्र 2023-24 हेतु बेरोजगारों को स्वरोजगार के रुप में उद्योग, सेवा, व्यवसाय स्थापित कराने के उद्देश्य से कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी।
सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि स्वरोजगार योजना अन्तर्गत सभी प्रकार के व्यक्ति मूलक स्वरोजगार प्रकरण हेतु परियोजना सीमा राशि रुपए अधिकतम 1 लाख तथा अनुदान के रुप में 25 प्रतिशत, अधिकतम 20 हजार रुपए एवं स्वयं सहायता समूह के स्वरोजगार प्रकरम हेतु परियोजना राशि रुपए अधिकतम 10 लाख तक तथा अनुदान 25 प्रतिशत, अधिकतम 2 लाख रुपए। आवेदनकर्ता की पात्र आयु 18 से 55 वर्ष, जाति प्रमाण पत्र, आयकरदाता ना हो एवं स्वयं सहायता समूह हेतु सभी एक ही जाति समूह के हों।
विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु वर्ग के आईटीआई द्वारा प्रशिक्षित नवयुवकों को रोजगार प्रदाय किए जाने हेतु परियोजना लागत अधिकतम राशि 2 लाख कायशील पूंजी तथा अभिकरण के माध्यम से परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अनुदान के रुप में उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदनकर्ता की पात्रता न्यूनतम आईटीआई द्वारा प्रशिक्षित होना तय किया गया है। उपरोक्त मुख्यमंत्री विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्धघुमक्कड स्वरोजगार योजना में इच्छुक आवेदकर्ता द्वारा आनलाईन आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
======================
हेरिटेज वॉक में जाना 143 वर्ष पूर्व घंटाघर पर चढ़ाया गया था लंदन में बना घंटा
रतलाम 12 जून 2023/ जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद् एवं रतलाम हेरिटेज संस्था के संयुक्त तत्वावधान में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। इसमें रतलाम शहर की धरोहरों, गौरवशाली इतिहास, स्थापत्य कला और उनके अनछुए तथ्यों से अवगत कराया गया।
हेरिटेज वॉक को संस्था की विनीता तांतेड़ द्वारा महलवाड़ा के गुम्बद, घंटाघर की घड़ी का यंत्र-रचना, रतलाम की टकसाल, थावरिया बाजार आदि के इतिहास के बारे में विस्तृत विवरण दिया गया। हेरिटेज वॉक महलवाड़ा से प्रारम्भ होकर घंटाघर, सुरजपौर, थावरिया बाजार होते हुए पुनः रणजीत विलास पैलेस पर समाप्त हुई। उपस्तिथ लोगो ने पैदल चलकर सभी धरोहरों की जानकारी प्राप्त कर इतिहास को जाना। वॉक में परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक, श्री महावीर वर्मा, श्री हिमांशु कर्दम, प्रकृति जोशी, श्री आदित्य पंडित, श्री हितेश चुंडावत, श्री भरत राठी, श्री अमित वर्मा आदि मौजूद रहे।