चंबल पर मिली पुल की सौगात गरोठ की दूरी होगी चालीस किमी कम
*******************************
मंदसौर। लंबे समय से की जा रही चंबल पर पुल की मांग को स्वीकृति मिली है। अब जिला मुख्यालय से गरोठ की दूरी चालीस किमी तक कम हो जाएगी। इससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
संसदीय क्षेत्र के मल्हागरढ व्हाया टिडवास(विकासखंड मल्हारगढ़) से मौलाखेडी(विकासखंड गरोठ) के बीच चंबल पुल की मांग लंबे समय से की जा रही थी। सांसद सुधीर गुप्ता भी लगातार इस पुल की स्वीकृति को लेकर प्रयासरत थे। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को भी पत्र लिखकर अवगत कराया था। आखिरकार उनके प्रयासों को सफलता मिल गई। लगातार प्रयासों के बाद अधिकारियों द्वारा सर्वे किया गया। इसके बाद इस पुल को स्वीकृति दी जा चुकी है। पुल निर्माण से मंदसौर और गरोठ के बीच की दूरी चालीस किमी तक कम तो होगी ही इसके साथ ही मंदसौर से झालावाड़ जाने के लिए भी एक सुगम रास्ता उपलब्ध होगा। तीन किमी लंबा पुल स्वीकृत होने के साथ ही क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। उन्होंने सांसद सुधीर गुप्ता का आभार माना है। इधर सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रयासों के सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा संसदीय क्षेत्र के लिए आवश्यक और जनसुविधा की हर विकास को हरी झंडी विगत नौ सालों से दी जा रही है। सांसद सुधीर गुप्ता ने पुल स्वीकृति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितीन गडकरी का आभार माना है।