मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को सतपुड़ा भवन में आग की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी दी
The CM informed the PM about the unfortunate incident of fire at Satpura Bhawan
*********************
प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया
भोपाल : –मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर सतपुड़ा भवन में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी दी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री को आग बुझाने के राज्य सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों- आर्मी, एयरफोर्स,भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट एवम अन्य से मिली मदद से भी अवगत कराया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर सतपुड़ा भवन में अग्नि दुर्घटना की जाँच के लिये उच्च स्तरीय समिति गठित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित जनजातीय विकास योजनाएँ संचालनालय में आज दोपहर 3 बजे लगी आग की जाँच के लिये उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा सतत मॉनीटरिंग भी की जा रही है। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार ने बताया कि आग प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से शुरू हुई, आग की वजह से ए.सी. का कम्प्रेशर भी फट गया और आग फैलती चली गई।
उच्च स्तरीय जाँच समिति में अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री नीरज मण्डलोई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री सुखवीर सिंह, एडीजी फायर श्री आशुतोष राय को शामिल किया गया है। समिति जाँच के प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री श्री चौहान को सौंपेगी।
प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रह कर आग पर काबू पाने की कार्यवाही में जुटे हैं। सतपुड़ा भवन में लगी आग को बुझाने के लिये मंत्रालय फायर स्टेशन के 5, नगर निगम के 4, सीआईएसएफ (बीएचईएल) के 2 दमकल वाहनों के अतिरिक्त मण्डीदीप, रायसेन के 7 एवं वर्धमान इण्डस्ट्री का एक दमकल वाहन भी निरंतर कार्य कर रहा है। ऑर्मी के 2 फायर फायटर और 8 से 10 वाटर बाउजर भी आग बुझाने में लगे हैं।
एनडीआरएफ, एयरपोर्ट अथॉरिटी और बीएचईएल की टीम निरंतर जुटी हुई है। आग बुझाने के अत्याधुनिक उपकरणों के साथ प्रशिक्षित दस्ते द्वारा कार्य किया जा रहा है।