सड़कों के क्षेत्र में प्रदेश में क्रांति हुई है : वित्त मंत्री श्री देवड़ा
There has been a revolution in the state in the field of roads.
********************************
गांधी सागर में चितो के लिए बाड़ा निर्मित होगा : विधायक श्री सिसोदिया
मंदसौर। वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने ग्राम गोगरपुरा में 2 करोड़ 22 लाख 23 हजार से निर्मित होने वाली गोगरपुरा से धारियाखेड़ी मार्ग का भूमिपूजन किया। ग्राम जैतपुरा में 1 करोड़ 99 लाख 91 हजार की लागत से निर्मित होने वाले शासकीय हाई स्कूल भवन जैतपुरा का भूमि पूजन किया। ग्राम पिपलखूंटा में 2 करोड़ 96 लाख से निर्मित होने वाले 33/11 केवी उपकेंद्र कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।
भूमि पूजन के अवसर पर वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि मध्यप्रदेश में सड़कों के क्षेत्र में क्रांति हुई है। जो कार्य हुए हैं। वह अकल्पनीय काम हुए हैं। एक समय था जब गलियों में कीचड़ हुआ करती थी। अब कहीं पर भी हमें कीचड़ देखने को नहीं मिलती। एक एक गली सीमेंट से सड़कें बनी हुई है। 24 घंटे बिजली मिल रही है। 10 घंटे किसानों को बिजली मिल रही है। बिजली पर 25 हजार करोड़ की सब्सिडी सरकार दे रही है। बिना ब्याज के ऋण सरकार दे रही है। किसान सम्मान निधि किसानों को मिल रही हैं। नदियों को जोड़ने का कार्य जो कि एक बहुत बड़ा कार्य था। यह सरकार ने किया है। जिससे हर क्षेत्र को पानी मिल रहा है। प्रधान मंत्री ने विश्व में भारत का डंका बजाया है। पूरे विश्व में भारत की अलग छवि है। 2024 तक प्रत्येक घर में नल एवं हर व्यक्ति को आवास मिलेगा। कोई भी व्यक्ति इन दोनों सेवाओं से वंचित नहीं रहेगा। सरकार ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज का प्रबंध किया है। इसके साथ ही गांधी सागर का पानी हर खेत तक पहुंचे। इसके लिए योजना बनाई गई है। साथ ही सरकार ने आम नागरिकों को ध्यान रखने के साथ गौमाता का भी ध्यान रखा है। गाय के लिए हर विकासखंड में दो-दो एंबुलेंस प्रदान की है। जिससे गौ माताओं का समय पर इलाज संभव हो सके।
मंदसौर विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि मंदसौर जिले में गांधीसागर एक ऐसा क्षेत्र है। जहां पर चीतो को बसाने के लिए कार्य किया जा रहा है। वहां पर चीतो के रहने के लिए बाड़ा निर्मित हो रहा है। इससे पर्यटक अधिक संख्या में गांधीसागर क्षेत्र में जाएंगे। जिससे वहां का आर्थिक विकास होगा। वहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। गांधीसागर के पानी का अगर किसी ने उपयोग किया है तो वह वर्तमान सरकार ने किया है। सरकार ने बहुत ही अच्छे से उपयोग किया है। उस पानी को हर खेत तक पहुंचाने का काम सरकार ने किया है। खेत तक ले जाने का काम बहुत ही मुश्किल था। लेकिन यह भागीरथ प्रयास सरकार ने करके दिखाया है। पूरे प्रदेश में 2 दर्जन से ज्यादा एम्स है। सीएम राइज स्कूल, मेडिकल कॉलेज जैसे कल्याणकारी कार्य करोड़ों की लागत बनाए गए। सड़कें व्यापार के लिए रीढ़ की हड्डी होती है। 8 लेन के माध्यम से 6 घंटे में दिल्ली, मुम्बई पहुंच सकते हैं। एक-एक गांव तक सड़कों का जाल बिछाया है। अगर वह जाल बिछाया है तो वह सरकार ने बिछाया है।