राम और श्रीराम में विवाद : जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामप्रसाद ने थाने में दिया आवेदन , सुनील पटेल “श्रीराम” मेरे साथ कर सकता है जान माल की अनहोनी …!
***************************************
शामगढ़ :- ग्राम कुरावन में शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 1024 बेशकीमती भूमि स्थित हैं। उक्त भूमि काफी समय से पड़त हैं जिस अतिक्रमण हटाने की बात पर जनपद सदस्य और युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आमने सामने हो गए है। जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामप्रसाद राठौर का कहना है की ग्रामवासियों ने मौके पर बुलाकर बताया की उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्की बाउण्ड्री बना ली गई है। इस बात का संज्ञान मैने शासन प्रशासन को दिलवाया तो मंदसौर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि तुने मेरी शिकायत क्यों कि तू रात बेरात कुरावन से अन्य जगह जाता है मैं कभी भी तेरे साथ घटना घटित कर सकता हूँ , अब तू संभलकर रहना ।
भाजपा नेता रामप्रसाद राठौर का कहना है की मै मानसिक रूप से परेशान हूं। सुनील पटेल मेरे साथ कभी भी गंभीर वारदात कर सकता है। यदि मेरे साथ किसी प्रकार की होनी अनहोनी घटना घटित होती है तो इसकी समस्त जवाबदारी सुनील पटेल की रहेगी। अपनी जान की हिफाजत के लिये रामप्रसाद राठौर ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है। इधर एक शिकायती पत्र भी वायरल हुआ है जिसमें ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार शामगढ़ से करोडो़ रुपये की सरकारी भुमि को अतिक्रमण मुक्त करवाए जाने की मांग की गई है।
बता दें की रामप्रसाद व सुनील दोनो कुरावन निवासी है एंव सांसद सुधीर गुप्ता समर्थक है। सुनील पटेल व अन्य लोगो पर शासकीय जमीन हथियाने का आरोप लगा रहे रामप्रसाद राठौर दोनो हम उम्र है। दोनो पक्ष की इस तरह की वैमनस्यता सत्ता संगठन की किरकिरी का कारण बन रही है। सुनील पटेल का कहना है की भुमि हमारे समाज की थी जिसे विक्रय कर दिया गया है। जो भुमि बताई जा रही है वह हमारी नीजी भुमि थी सरकारी नही। धमकी जैसी कोई बात नही है।