06 जून को चंबल मैया से स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा का आयोजन
*****************************
छोटी काशी मालवा कि धरती पर हनुमंत कथा करने पधार रहे विश्व प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वंदन अभिनंदन
सीतामऊ।छोटी काशी सीतामऊ मालवा कि धरती खेजड़ीया में 7,8,9 जून को संगीतमय श्री हनुमंत कथा करने पधार रहे विश्व में ख्याति प्राप्त पंडित धीरेंद्र शास्त्री का क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग के नेतृत्व में धर्मप्रेमी जन सेवादार पलक पांवड़े बिछाकर वंदन अभिनंदन को आतुर है।
कथा आयोजन से पूर्व 6 जून को सुबह 7.30 बजे बसई मालवा कि गंगा चर्मरारवंती चंबल मैया के तट से बेंड बाजे ढोल ढमाके रथ के साथ अजमेर श्री हनुमान पीठ के पीठाधीश्वर श्री कृष्णानंद जी महाराज सानिध्य में भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ होकर कथा स्थल पर मातृशक्ति के साथ पदार्पण होगा जहां स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज के आशीर्वचन प्राप्त होंगे। जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है
बताया जा रहा है कि लाखों की संख्या में भक्तजनों के पहुंचने की संभावनाएं को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं। अभी तक के जितने भी आयोजन मंदसौर जिले में हुए हैं उन सभी का रिकॉर्ड हनुमंत कथा में टूट जाएगा। ऐसा विश्वास सुवासरा शामगढ़ विधानसभा क्षेत्र वासियों को है इसी को दृष्टिगत रखते हुए बड़ी संख्या में लगभग 5000 से अधिक सेवादार पेयजल,पांडाल, यातायात , सुरक्षा,भोजनशाला, वाहन पार्किंग से लेकर राम भक्त श्री हनुमानजी की कथा आयोजन में तन मन से तैयारियां में समस्त भक्तजन जुड़ गए हैं।
आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन कार्यक्रम को लेकर मुस्तैद है इसके लिए कथा स्थल का अवलोकन कर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। कलश यात्रा भव्य में ऐतिहासिक हो इसके लिए सभी गांव से जो कि सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से आते हैं साथ ही साथ मंदसौर जिले के अधिकतर गांव से कलश लेकर माताएं खेजडिया चिंता हरण हनुमान मंदिर पहुंचेगी
कलश यात्रा के पश्चात दूसरे दिन उपस्थित भक्तजन 07 जून व 09 जून को श्री हनुमंत कथा का श्रवण लाभ प्राप्त करेंगे। तथा 08 जून को भव्य दरबार लगेगा जिसमें भक्तजन अपनी अर्जी लगा सकते हैं। जिसका भाग्य में होगा उसकी अर्जी खुलेगी एवं बागेश्वर सरकार उक्त व्यक्ति का भविष्य पूर्व से ही लिख कर रख देते हैं जब वह प्रश्न करता है उससे पहले ही उसकी उत्तर लिखकर परिचालन रख लेते हैं
ऐसे अनेकों करिश्मा में घटनाएं बागेश्वर दरबार में हो चुकी है बागेश्वर धाम लंदन में जाकर आ गए हैं एवं ब्रिटिश पार्लियामेंट में भी बागेश्वर सरकार का स्वागत अभिनंदन किया गया था। हिंदुओं के अलग जगाने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने का संकल्प लेकर अपने मिशन पर निकले हुए बागेश्वर धाम के पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों गुजरात दौरे पर है जहां पर लाखों की भीड़ उमड़ रही है
सूरत गुजरात में बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम में 10 लाख से ज्यादा पब्लिक के जीतने का अंदाजा लगाया गया है जिस प्रकार से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने हेतु संकल्पित पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगे हुए हैं एवं उन्हें देश के कई संतों का सहयोग और आशीर्वाद मिला हुआ है बड़ी संख्या में कथा में पहुंच रही आम जनता से अनुमान लगाया जाए तो लगता है आम जनता समर्थन में उतर आई है पिछले दिनों जब पंडित जी पहली बार बिहार गए थे तो वहां पर भक्तों की इतनी भीड़ लग गई कि सांस लेना भी दुश्वार हो गया था। तब मंच से शास्त्री जी को यह कहना पड़ा कि कल और नए व्यक्ति नहीं आए तो ठीक है क्योंकि जिस प्रकार से भीड़ लग रही है उससे दम घुटने की संभावनाएं भी बनती है।
सुवासरा विधानसभा के खेजड़िया ग्राम में होने जा रही संगीतमय हनुमंत कथा की तैयारियां में प्रशासन जुटा हुआ है। गांव वासी जुटे हुए हैं धर्म प्रेमी जनता सेवा करने को आतुर है सेवादारों को जब बुलाया गया तो हजारों कि संख्या में पहुंचे सेवादार, मानो ऐसा लग रहा था कि कोई बड़ी आम सभा होने वाली है इतने सब व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से कथा आयोजन के व्यवस्था में सेवा करने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान करने आए थे। सभी भक्तजन जो सेवा देने के इच्छुक हैं इच्छा रखते हैं उन सभी के कार्ड बनाए जा रहे हैं एवं अलग-अलग स्थानों पर उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी
बताया जा रहा है कि 60 बीघा जमीन में पंडाल लगाया जा रहा है एवं 100 बीघा से ज्यादा जमीन को समतल कर बैठने योग्य बनाया जा रहा है बरसात नहीं होती है तो अनुमान यह लगाया जा रहा है कि यह सब पंडाल भक्तों की भीड़ में छोटे पड़ सकते हैं।