
—————————-
शंभू सिंह तंवर किशनगढ़ ताल
संवाददाता
जनपद पंचायत विकास खंड आलोट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत किशनगढ़ ताल में संस्कार दर्शन के द्वारा 29 अप्रैल को उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर एक समाचार प्रकाशित किया गया था उसका असर हुआ। मामला यह था कि गांव के कुछ दबंगों द्वारा अपनी निजी जमीन पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने का प्रयास किया जा रहा था तब ग्रामवासी एवं ग्राम पंचायत के सरपंच ग्राम पटेल नारायण सिंह पटेल के द्वारा शासकीय जमीन पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने को लेकर शासन प्रशासन से गुहार लगाई थी। उसको लेकर संस्कार दर्शन के द्वारा 29 अप्रैल को प्रमुखता के साथ शासकीय जमीन पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने का समाचार प्रकाशित किया गया था। परिणाम स्वरूप शासन प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा एक टीम बनाकर जांच की व जांच में सही पाया गया कि शासकीय जमीन पर ही उप स्वास्थ्य केंद्र बनना चाहिए । पूर्व संरपच प्रताप सिंह सोलंकी एवं उनके भाइयों द्वारा द्वारा अपनी निजी जमीन पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की पुरी ताकत लगाई जा रही थी जो बदनियती थी ।अब शासन प्रशासन ने शासकीय जमीन पर उप स्वास्थ्य केंद्र का काम शुरू करवाया है। इसमें ग्राम पंचायत किशनगढ़ के सरपंच दिलीप सिंह तंवर एवं गांव के नारायण सिंह पटेल व ग्रामीणों ने एमपी न्यूज़ टीवी को धन्यवाद दिया है ।
इनका कहना है –
पूर्व सरपंच एवं उनके भाईयों द्वारा अपने निजी जमीन पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने ने का कुप्रयास विफल रहा एवं अब शासकीय जमीन पर 50 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र बनने जा रहा है
–दिलीप सिंह तंवर सरपंच ग्राम पंचायत किशनगढ़ ताल