कालेश्वर भैरव जी महाराज का मांदलिया मजावदिया परिवार द्वारा भव्य पूजा अर्चना महा आरती कछालिया में संपन्न
*******”******************
*संस्कार दर्शन*
आलोट / सीतामऊ । रतलाम जिले के आलोट तहसील के गांव कछालिया में कालेश्वर दरबार के नाम से विख्यात पोरवाल समाज के मांदलिया मजावदिया परिवार के कुलदेवता भैरव जी की प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मध्य प्रदेश सहित दिल्ली राजस्थान आदि राज्यों से आए मांदलिया मजावदिया परिवार जनों के द्वारा पावन माह वैशाख शुक्ल दशमी रविवार को सुबह भौर मंगल बेला में भैरव जी का मनमोहक श्रृंगार फुल बंगला एवं भोग व दर्शन मिलन समारोह के साथ आयोजन का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात सामूहिक अल्पाहार का आयोजन किया गया इसके बाद मांदलिया मजावदिया परिवारों द्वारा हवन पूजा अर्चना आशीर्वाद का आयोजन जारी रहा इस अवसर पर विशेष भजन मंडली द्वारा सु मधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ भक्तों का मिलन समारोह का आयोजन किया गया
इस अवसर पर दानदाताओं द्वारा कालेश्वर भैरव जी के मंदिर के विस्तारीकरण पर तथा भोजन प्रसादी पर ताल आलोट मंदसौर सीतामऊ नाटाराम बसई कयामपुर रतलाम नागदा बड़नगर उज्जैन इंदौर महिदपुर सहित कई स्थानों से आए मांदलिया मजावदिया परिवार के दानदाताओं ने दान सहयोग राशि की घोषणा कर भैरव जी के दरबार में भेंट कि गई।
विशेष मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति व मिलन समारोह सभा का संचालन समाजसेवी श्री अमित चौधरी आलोट ने किया। तत्पश्चात महा आरती से पूर्व सत्यनारायण मांदलिया ताल बाबुलाल मजावदिया नागदा, सचिन पोरवाल इंदौर, नरेंद्र मांदलिया ताल अमित चौधरी आलोट जितेंद्र गुप्ता (मांदलिया) मंदसौर सुशील दलाल रतलाम सहित उपस्थित भक्त परिजनों की उपस्थिति में तथा क्षेत्रीय विधायक श्री मनोज चावला के विशेष उपस्थिति में मंदिर के विस्तारीकरण हेतु भूमि पूजन कर कुलदेवता कालेश्वर भैरवजी महाराज को मनीष शंकरलाल सेठिया आलोट द्वारा भेंट चांदी का मुकुट अर्पण कर ढोल ढमाके बेंड बाजे एवं जयकारों के साथ भव्य महाआरती का आयोजन किया गया । जिसका सभी उपस्थित भक्तजनों ने लाभ प्राप्त कर उसके पश्चात ढोल धमाके बैंड बाजे के साथ समीप स्थित धर्मशाला पहुंचे जहां सामूहिक भोजन महा प्रसादी ग्रहण की।