विकासमंदसौरमध्यप्रदेश

90 लाख कि लागत से निर्मित एसडीएम कार्यलय का मंत्री श्री डंग ने किया लोकार्पण

********///////***********//////**********/////*******

घटिया निर्माण को लेकर मंत्री श्री डंग ने कहा कि जांच चल रही है दोषियों पर होगी कार्रवाई

 सीतामऊ। भवन तो नया सुंदर बन गया है पर मैं अधिकारी से चाहुंगा कि वे जनता के सुंदर कार्य करने में प्राथमिकता दें। उक्त उद्बोधन केबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने नव निर्मित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के भवन के लोकार्पण समारोह के अवसर पर व्यक्त किए।

मंत्री श्री डंग ने सीतामऊ में एडीजे कोर्ट को लेकर कहा कि भोपाल विधानसभा में मामला उठाया तो वहां कहा गया कि वहां विश्राम गृह हो , जजों के लिए निवास भवन हो , विश्राम गृह बन गया और जजों के निवास के भवन का भूमि पूजन होकर निर्माण हो रहा है। आने वाले समय में एडीजे कोर्ट कि भी हमें सुविधा मिलेगी। मंत्री श्री डंग ने कांग्रेस का बिना नाम लिए आरोप लगाते हुए कहा कि पहले दुसरे राज्यों से मप्र में प्रवेश करते तो नींद आती तो खुल जाती यही नहीं यहां रहने वाले को आने जानें में बहुत परेशानी होती थी।पर अब चारों ओर सड़कों का जाल बिछ गया है। अब हर गांव शहर सड़कों के बनने से जुड़ गए हैं।

मंत्री श्री डंग ने विधानसभा क्षेत्र के मुख्य विकास कार्यों को लेकर कहा कि क्षेत्र में 17 सड़कें बनने का काम चल रहा है। शिवराज जी के नेतृत्व भाजपा सरकार में क्षैत्र बड़ी संख्या में डेम बनें तथा अब विधानसभा क्षेत्र के तीनों तहसीलों में सुवासरा- शामगढ़ सिंचाई योजना का कार्य चल रहा है तथा सीतामऊ में कयामपुर क्षेत्र से 23.74 अरब कि चंबल मय्या का पानी सिंचाई योजना का लाभ हमें मिलेगा इसके लिए शिवराज सिंह जी भूमि पूजन के लिए आ सकतें हैं।

बिजली व्यवस्था में हम सब समृद्ध हो रहें हैं। हमें 24 घंटे बिजली मिल रही है मंत्री श्री डंग ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों को 24 घंटे बिजली मिले इसके लिए 5 करोड़ मुख्यमंत्री जी ने बजट जारी किया।

मंत्री श्री डंग ने स्वास्थ व्यवस्थाओ को लेकर कहा कि मैंने बड़वानी में देखा कि सिविल हॉस्पिटल में कैसी व्यवस्था है वैसी ही हमारे यहां हो इसको लेकर मुख्यमंत्री जी से मांग कि तो मध्यप्रदेश में 11 सिविल हॉस्पिटल में तीन सीतामऊ सुवासरा शामगढ़ को मिलें हैं।  किसानों को फसलों को मुआवजा मिलें कुछ कारणों से समस्या आई थी।इसके लिए प्रयास चल रहा है।

समारोह के विशेष अतिथि पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार ने कहा कि निश्चित रूप से प्रशासनिक कार्यालय हो। हम चाहते हैं कि प्रशासन के सभी कार्यालय सुशासन बने। सभी विभागों के सुशासन कार्यालय होने से सभी का समय पर काम होने का लाभ मिलेगा नहीं तो संतुष्टि तो मिलेगा।उसे परेशान नहीं होना पड़ेगा।

देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है।यह हमें जब पता चलेगा जब हमारे पड़ोसी देश कि व्यवस्थाओं से तुलना करेंगे।

श्री पाटीदार ने भाजपा पर भरोसा रखने को लेकर कहा कि पहले बिजली का पता नहीं था कि कब आएगी या नहीं आएगी पर भाजपा कि सरकार ने बिजली व्यवस्था में हमें समृद्ध बनाया है। पहले प्रदेश में बिजली दुसरे राज्यों से खरीदी जाती थी पर अब 650 मेगावाट बिजली सुवासरा में बन रही है। श्री पाटीदार ने कहा कि आज लिपट एरीगेशन योजना में भानपुरा गरोठ शामगढ़ और सुवासरा और चौथी सिंचाई योजना कयामपुर कि होने वाली है। नौ जवान बंधुओं को पुरानी स्थितियों का पता नहीं है कैसी सड़कें बिजली व्यवस्था थी। प्रदेश में हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हुआ है।

श्री पाटीदार ने कहा कि हम राम बलिदानी जत्थे में जाने का सौभाग्य मिला। राम मंदिर के निर्माण कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने पर चारों ओर तिरंगा लहरा रहा है।जिस प्रकार से कांग्रेस भाईयों ने राम मंदिर निर्माण को रोकने में लगे थे वहीं कश्मीर में तिरंगा फहराने के खिलाफ मुक्ती मेहबुबा लगी हुई थी।पर मोदी जी के कुशल नेतृत्व से असंभव कार्य भी संभव हो रहें हैं।

श्री पाटीदार ने गेहूं के 3 हजार रुपए मुल्य मिलने को लेकर कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार कि गलत नीतियों का परिणाम है कि हम अपनी फसलों का उचित भाव नहीं मिल रहा है। जब पहली बार मोदी सरकार बनी तब गेहूं 13.25 था और अब 21.25 रुपए समर्थन मुल्य है। यानी 14 वर्ष में 700 रुपए कि बढ़ोतरी हुई तो पिछले वर्षों में भाव बढ़ाने के लिए ठोस काम नहीं किया। श्री पाटीदार ने कहा कि बिजली नल जल कालेज कि कोई व्यवस्था नहीं दी। पहले प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि एक रुपया भेजते तो 15 पैसे पहुंचता था। कितना भ्रष्टाचार हो रहा था।ये उन्होंने खुद कहा था। पर आज शिवराज सरकार मोदी जी कि सरकार में आज पैसे पंचायतों हितग्राहीयों के खाते में जा रहा है। अभी मतदाताओं को बर्गलाया जा रहा है परन्तु भाजपा कि सरकार जनता का कार्य कर रही है। इसलिए हम 2023 विधानसभा और 2024 लोकसभा का चुनाव जीतेंगे।

जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडेय ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व को जनता जनार्दन ने फैसला सुनाया तो हम ने सहर्ष स्वीकार किया और जब पता चला कि हम परीक्षा में पास है कापी फिर से जंचवा चाहिए और जचवाई तो फिर हम सरकार में आ गए। देश में जब राम मंदिर का फैसला कोर्ट ने सुनाया तो राम मंदिर के पक्ष में न्यायालय ने सुनाया। तो कांग्रेस के नेता कहते हैं कि मंदिर तो भाजपा ने नहीं कोर्ट के निर्णय से बना तो राहुल गांधी कि सजा भी कोर्ट ने ही सुनाई तो फिर क्यों कह रहे हैं कि भाजपा वाले ने गलत किया है। कुछ दिन बाद राहुल गांधी एवं उनके समर्थकों को समझ आई और बेल करवाने और कानुनी प्रक्रिया अपनाने के लिए कार्ट पहुंचे।

जंप उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह कोटडा़माता ने कहा 11 सिविल अस्पताल क्षेत्र को मिले सबसे बड़ी सौगात दी है। सिंचाई योजना सड़कों का निर्माण हो रहा है ये सब मंत्रीजी के सफल नेतृत्व में मिल रहा है।आज हमें जिस भवन के लोकार्पण किया जा रहा है यह किसानों हम सबके लिए सुविधा जनक होगी।

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह चौहान ने कहा कि किसानों कि आय दोगुनी कि और हम बढ़ रहें हैं दस घंटे बिजली 24 घंटे घरों कि बिजली आज किसान के पास संसाधन बढ़े हैं। मप्र शिवराज सिंह सरकार के नेतृत्व में मंत्री हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा क्षेत्र में चंबल सिंचाई योजना कि बहुत बड़ी व्यवस्था मिलीं है। किसान आंदोलन के नाम पर बदमाशों ने मंदसौर जिले से देश कि फिजा बिगाड़ने कि कोशिश कि पर यहां किसानों जनता ने भाजपा को सभी सीटों पर विजय बनाया।

अतिथियों का स्वागत जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव कि उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश शाह द्वारा किया गया। समारोह का संचालन मास्टर ट्रेनर श्री नारायण हरगौड़ ने तथा आभार आभार तहसीलदार श्री निलेश पटेल ने व्यक्त किया।

समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती कि पूजा अर्चना कर व कन्या पूजन कर किया गया तथा सभा आयोजन के पश्चात मंत्री श्री डंग एवं अतिथियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन का लोकार्पण फिता काटकर किया गया।

90 लाख कि लागत से अनुविभागीय अधिकारी का नवीन भवन पहली बारिश में ही भवन टपकता हुआ देखा गया व शिवगढ़ में 35 से 40 लाख रुपए से बनाया गया सिविल हॉस्पिटल भवन के घटिया निर्माण को लेकर आयोजन में चर्चा का विषय रहा। इसको लेकर पत्रकारों ने मंत्री श्री डंग से जानना चाहा तो मंत्री श्री डंग ने कहा कि जांच चल रही हैं दोषियों पर कार्यवाही होगी ।

उल्लेखनीय है कि एसडीएम कार्यालय निर्माण एजेंसी परियोजना क्रियान्नव्य लोक निर्माण विभाग मंदसौर द्वारा इस भवन का कार्य पूर्ण किया गया जबकि इस भवन में पूरी तरह से घटिया निर्माण का प्रयोग पाया गया था जिससे पहली बारिश में ही पूरी बिल्डिंग टपकती हुई पाई गई लेकिन किसी जनप्रतिनिधि या किसी जवाबदार अधिकारी की नजर क्यू नही पड़ी पहली पहली बारिश में ही बिल्डिंग टपकती हुई दिखाई दी जिसको ठेकेदार द्वारा दुबारा रिपेयरिंग किया गया था।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा ओमप्रकाश परमार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह सुवासरा मंडल अध्यक्ष भारत सिंह डांगी क्यामपुर मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान महुआ किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नाहर सिंह सिसोदिया जिला योजना समिति के सदस्य अनिल के पांडे नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला नगर परिषद उपाध्यक्ष सुमित रावत जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडमल वर्मा जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह कोटड़ा माता पूर्व जनपद अध्यक्ष दिलीप सिंह तरनोद मंडल महामंत्री जितेंद्र सिंह तोमर जितेंद्र बामनिया जनपद सदस्य कन्हैयालाल राठौर कांजी नगर परिषद निर्माण सभापति प्रति निधि दिनेश वर्मा पार्षद प्रतिनिधि विजय गिरोठिया अंकित पटवा राहुल पाटीदार नगर परिषद पार्षद सुशीला राठौर सुनीता पालीवाल सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}