समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 6 अप्रैल 2023
कर्नाटक के राज्यपाल डॉ.गेहलोत आज हर्कियाखाल आएंगे
नीमच 5 अप्रैल 2023, कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल डॉ.थावरचंद गेहलोत आज 6 अप्रेल 2023 गुरूवार को प्रात:7 बजे नागदा जिला उज्जैन से कार व्दारा प्रस्थान कर, प्रात: 9.15 बजे हर्किखाल पहुंचकर श्री हनुमान जन्मोत्सव में शामिल होकर प्रात: 10.30 बजे देलनपुर उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।
===============================
मंत्री श्री सखलेचा आज जावद में
नीमच 5 अप्रैल 2023,प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा बुधवार 5 अप्रैल को रात्रि 8.45 बजे इन्दौर से कार व्दारा प्रस्थान कर, रात्रि 12 बजे जावद नक्षत्र वाटिका जावद आयेगें, और रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा।
===============================
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण 15 अप्रैल से प्रांरभ
नीमच 5 अप्रैल 2023,ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच द्वारा 15 अप्रैल 2023 से अचार पापड एंव मसाला पाउडर मेकिंग;महिलाओ के लियेद्ध नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके पंजीयन प्रारंभ हो चुके है। प्रशिक्षण में ग्रामीण अंचल की महिलाये एवं युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो प्रशिक्षण में भाग ले सकती है।
इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी। अभ्यर्थी 4 पास- पोर्ट फोटो, एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पास बुक,राशन कार्ड, अंक सूची की छांयाप्रति के साथ आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास चीताखेडा मेनरोड नीमच में जमा करा सकते है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिकाधिक लाभ उठाएं। प्रात:10.30 से शाम 5.30 बजे तक मोबाईल नं.-7828122201, 9074201015, 9479441178, 7898187819 पर भी संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
===============================
भाजपा का 43 वा स्थापना दिवस 6 अप्रैल को भव्यता के साथ जिले के प्रत्येक बुथ पर मनाया जायेगा व मोदी जी का उदबोधन सुना जायेगा ।
नीमच । भाजपा के राष्ट्रीय एंव प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा का 43 वा स्थापना दिवस देश एवं प्रदेश के साथ नीमच जिले के मंडल जिला मुख्यालय के साथ सभी 742 बुथों पर संगठन की गरिमा एवं भव्यता के साथ मनाया जायेगा । इस अवसर पर प्रात: 9 बजे भाजपा का झंडा वंदन एवं संगठन के प्रेरणा पुरूष डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भारतमाता व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्रों पर पुष्पांजलि, प्रात: 9:15 निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण, और प्रात: 9:30 बजे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाईव उदबोधन का प्रसारण होगा । यह निर्धारित कार्यक्रम जिले के प्रत्येक मंडल में व जिला मुख्यालय पर निर्धारित कार्यक्रम के साथ ही प्रत्येक बुथ पर होगा । इस कार्यक्रम की सफलता एवं योजना अनुरूप भव्य आयोजन हो इस दृष्टि से भाजपा जिला महामंत्री श्री सुखलाल पंवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमंत हरित, एवं वरिष्ट नेता आदित्य मालु को संयुक्त रूप से नियुक्त किया गया है । जो प्रत्येक मंडल अध्यक्ष एवं प्रभारीयों से चर्चा कर कार्यक्रम सम्पन्न करवायेंगे । प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा जिला कार्यालय मंत्री विनोद नागदा ने बताया कि इस संबंध में जिला कार्यालय तपोभूमि पर संगठन के प्रमुख पदाधिकारीयों की बैठक गत दिवस सम्पन्न हुई जिसमें 6 अप्रैल स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती तक चलने वाले सामाजिक न्याय सप्ताह अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा भी तय की गई जिले में मंडल केन्द्र के सभी बुथों का संयुक्त कार्यक्रम होगा । समाज के कम से कम 10 गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जावेगा जिला कार्यालय एवं जिला मुख्यालय के सभी बुथों पर अलग अलग कार्यक्रम करना है । इसमें समाज 20 गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया जायेगा इसी तरह मंडल के प्रत्येक बुथ पर बुथ समिति, पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति और साधारण सदस्य सहित बुथ पर निवासरत सभी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे । बुथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रम बुथ अध्यक्ष अथवा किसी कार्यकर्ता के घर पर भी आयोजित हो सकता है जंहा माननीय प्रधानमंत्री जी का उदबोधन सुना जा सके । कार्यालय मंत्री नागदा ने बताया कि 6 अप्रैल स्थापना दिवस के प्रात: काल निर्धारित कार्यक्रमों एवं मोदी के उदबोधन के पश्चात प्रात: 11 बजे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा द्वारा दिवार लेखन अभियान का श्रीगणेश किया जायेगा । प्रदेश स्तर पर दोपहर 12 बजे प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा दिवार लेखन किया जावेगा दोपहर 1 बजे जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार द्वारा दिवार लेखन किया जायेगा, दोपहर 2 बजे मंडल अध्यक्षगण और इसके बाद सभी बुथ अध्यक्षों द्वारा अपने अपने बुथों पर दिवार लेखन किया जायेगा । अत: नीमच जिले के तमाम भाजपा पदाधिकारीयों, जनप्रतिनिधियों, एवं देव दुलर्भ कार्यकर्ता बंधु बहनों से आग्रह है कि संगठन स्थापना दिवस पर आज आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों में आप अवश्य सहभागि बने
===========================
स्टेडिंग कमेटी की बैठक आज
नीमच 5 अप्रैल 2023, कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच की अध्यक्षता में नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2023 के संबंध में स्टेडिंग कमेटी की बैठक आज 6 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई है। बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में शाम 4.30 बजे आयोजित की जायेगी। अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने स्टेडिंग कमेटी के सभी संबंधितों से इस बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
===============================
मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप कार्यक्रम -जनसेवा मित्र के लिए आवेदन करें
नीमच 5 अप्रैल 2023, नीमच जिले के नीमच एवं मनासा विकासखंड में जनसेवा मित्र के रिक्त पदों को भरने हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदक की उम्र 29 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए एवं ग्रेजुएशन पूर्ण हो चुका हो, (उत्तीर्ण वर्ष 2020-22)। नीमच मे 3 पद एवं मनासा मे 2 पद रिक्त है। आवेदन के संबंध में मो.न. 9584232704 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आवेदन की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2023 है।
===============================