रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 6 अप्रैल 2023

लाडली बहना महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने वाली योजना

अधिकाधिक बहनों को सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रेरित करें : कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी

रतलाम अप्रैल 2023/ रतलाम में आगामी 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में रतलाम में आयोजित होने वाले लाडली बहना सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वीसी के माध्यम से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीडीपीओ, तहसीलदार के अलावा जिले के पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीधे जुड़े हुए थे।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मैदानी अमले को निर्देशित करते हुए कहा कि 8 अप्रैल को लाडली बहना सम्मेलन में जिले की अधिकाधिक महिलाओं को सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करें क्योंकि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लागू की गई लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाली महत्वपूर्ण योजना है। योजना से महिलाओं की परिवार में भूमिका और प्रभावी होगी, वे आर्थिक रूप से सशक्त बन जाएंगी। कलेक्टर ने मैदानी अमले को निर्देश दिए कि महिलाओं को कार्यक्रम की जानकारी देवें, ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करवाएं।

कलेक्टर ने कहा कि लाडली बहना योजना पंजीयन में मैदानी अमले द्वारा पुण्य कार्य किया जा रहा है। लाडली बहनों को कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित करवाना है। बहने योजना लागू करने पर अपने भैया मुख्यमंत्री को धन्यवाद देंगी क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा लाडली बहना योजना लागू करके बहनों के प्रति अपना प्रेम, स्नेह भाव एवं अपनत्व को प्रकट किया गया है।

============================

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर पुलिस तथा प्रशासन के

अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई

रतलाम अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 8 अप्रैल को रतलाम आगमन और कार्यक्रमों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पुलिस के भी अधिकारी सम्मिलित थे। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, एसडीएम श्री संजीव पांडे, श्री हेमंत चौहान, निगमायुक्त श्री ए.पी. सिंह गहरवार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा अधिकारियों को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया गया। कलेक्टर ने रतलाम पोलोग्राउंड में मंचीय कार्यक्रम लाडली बहना सम्मेलन की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि मंच पर उद्बोधन के अलावा कन्या पूजन, मुख्यमंत्री का सम्मान, जिले की  बहनों का सम्मान, हितलाभ वितरण इत्यादि कार्यक्रम के महत्वपूर्ण घटक बिंदु रहेंगे। लाडली बहना पंजीयन केंद्र का निरीक्षण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। प्रबुद्धजनों, गणमान्य नागरिकों के साथ संवाद एवं चर्चा मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी। सीएम फेलो, जन सेवा मित्र एवं पैसा मोविलाइजर से भी मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मानित किए जाएंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिन अधिकारियों को दायित्व सौपे गए हैं वह निष्ठा के साथ समय सीमा में अपने कार्य का निर्वहन करें।

कार्यक्रम में पेयजल, बैठक व्यवस्था, बेरीकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, साज सज्जा इत्यादि के संबंध में कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर बनाई जाने वाली पार्किंग के संबंध में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि पार्किंग में अच्छी माइक व्यवस्था तथा पेय जल व्यवस्था रहे, कोई दुर्घटना नहीं हो।

पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने भी कार्यक्रम आयोजन के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने, वाहनों का पुख्ता रूट प्लान, ग्रीन रूम व्यवस्था, सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती, पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात करने, पुख्ता कम्युनिकेशन, मोबाइल नेटवर्क उपलब्धता आदि बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि लाडली बहना सम्मेलन में मेगा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाए, जहां बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में अस्थाई टॉयलेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश निगमायुक्त को दिए गए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पानी के लिए पर्याप्त मात्रा में पाउच तथा कैंफर रखने के लिए निर्देशित किया गया।

============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}