मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 6 अप्रैल 2023

श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर आज आचार्य श्री रामानुज जी के सानिध्य में होगी महाआरती 
मंदसौर,I श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर नाकोड़ा नगर पर भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा I मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों एवं विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया है प्रातः से देर रात तक भगवान बालाजी के दर्शन भक्तों को होंगे, संध्या 6:00 बजे हवन पूजन आरम्भ होगा तथा हवन की पूर्णाहुति 8:00 बजे होगी और रात्रि 8:30 बजे ढोल धमाकों के साथ महाआरती होगी I  महाआरती में भगवान बालाजी के परम भक्त आचार्य श्री रामानुज जी का सानिध्य प्राप्त होगा I
इस आशय की जानकारी देते हुए श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर परिवार के  श्री  नंदकिशोर अग्रवाल हक्कू भाई, एवं श्री नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर नाकोड़ा नगर सहित संपूर्ण क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है हनुमान जयंती पर मंदिर में प्रातः से पूजा अर्चना और विभिन्न विविध धार्मिक आयोजन दिनभर चलेंगे संध्या 6:00 बजे हवन पूजन आरम्भ होगा एवं रात्रि 8:00 बजे  पूर्णाहुति तथा रात्रि 8:30 बजे आचार्य श्री रामानुज जी राजकोट के सानिध्य में महाआरती का भव्य आयोजन रखा गया हैं.I महाआरती के पश्चात प्रसादी वितरण होगा.I
श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर  के भक्तगण मदन कुमावत ,अनिल चोरडिया, नागेश्वर सोनी,हिम्मत लोढा , हरीश गर्ग, पीयूष परवाल, अजय फांफरिया, वल्लभ  फरक्या, गोपाल पोरवाल, दिलीप अग्रवाल, जितेश फरक्या, ओमप्रकाश अग्रवाल, गौरव  रत्नावत एडवोकेट ,ओम प्रकाश मित्तल, राजकुमार कुमावत,  राजेंद्र पोरवाल प्रदीप दोशी, सुभाष खंडेलवाल, नरेंद्र गर्ग ,सुरेश परवाल दीपक पलोड, सत्यनारायण माली ,टीडी पारीक पुष्कर लड्ढा, राजेंद्र खंडेलवाल, दिलीप राका, सुमित मित्तल, शुभम गर्ग ,विवेक मित्तल सत्य काम  चोरड़िया, शिव प्रकाश काबरा, राजेंद्र नागर, सतीश सोमानी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने मंदसौर शहर वासियों से आह्वान किया कि भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल को नाकोड़ा नगर स्थित श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर में भगवान के दर्शन करें तथा संध्या 6:00 बजे हवन एवं रात्रि 8:30 बजे महाआरती में सपरिवार भाग लेकर आचार्य श्री रामानुज जी के मुखारविंद से धर्म लाभ लेवे I
==========================
लायंस क्लब डायनामिक द्वारा सकल जैन समाज के पदाधिकारियों का स्वागत किया

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक द्वारा सकल जैन समाज के वर्ष 2023-24 के नव मनोनीत पदाधिकारियों, महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों व युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का कुमकुम तिलक लगाकर, जैन दुपट्टा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, सचिव मनीषा मंडवारिया, कोषाध्यक्ष पूजा गांधी, चित्रा मंडलोई, अलका सिपानी, तरंग शुक्ला आदि ने तीर्थंकर महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर सकल जैन समाज के तत्वावधान में निकाले गए विशाल चल समारोह का भी स्वागत किया गया।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्लब सदस्या उपस्थित थी। सभी ने मिलकर भगवान महावीर के जयकारे भी लगाएं।
=========================
हनुमान जन्मोत्सव पर फूलों की गुफा से सजा बड़े बालाजी का दरबार
बैंड, शहनाई, नगाड़ों व रंगारंग आतिशबाजी के साथ होगी आज भव्य महाआरती

मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुराने बस स्टेण्ड स्थित प्रसिद्ध व चमत्कारी श्री बड़े बालाजी के दरबार को फूलों व वद्युत सज्जा से सुज्जजित किया गया है। मंदिर में फूलों से आकर्षक गुफा बनाई गई है। हनुमान जन्मोत्सव पर आज प्रातःकाल से अनेक आयोजन होंगे। सायंकाल भव्यातिभव्य महाआरती का आयोजन रखा गया है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि आज 6 अप्रैल गुरूवार को हनुमान जन्मोत्सव के लिये बालाजी का दरबार फूलों की गुफाओं से सुसज्जित हुआ  है। साथ ही मंदिर में प्रातःकाल से ही हवन, धूप, ध्यान होगा। बालाजी की धुन पर दिनभर धार्मिक आयोजन होंगे। शाम 6 बजे से किशोर बैंड की मधुर धुन, कोटा बूंदी की शहनाई, धार के नगाड़़े, कोटा बूंदी की रंगारंग आतिशबाजी के साथ बालाजी की महाआरती होगी। साथ ही महाआरती केदौरा उज्जैन की तोप से पुष्पवर्षा होगी।
समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष गुरू), भानुप्रताप सिंह सिसौदिया, राजाराम तंवर, चौथमल शर्मा, अनिल सुराह, हेमन्त सुरा, महेंद्रसिंह सिसौदिया, अनुप माहेश्वरी, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला, दिलीप व्यास, शरद धींग रूपलाल खिंची, जितेन्द्र व्यास, कपिल सौलंकी, विनोद सुराह, ईश्वरसिंह चुण्डावत, जीवनलाल गोसर, बबलू देवड़ा, दीपक बड़सोलिया, उदय भान सुराह, प्रेम मोड़ा, अशोक परमार, हेमन्त सिसौदिया, संजय चौरड़िया, छगनलाल पारिख ने सभी भक्तों से बालाजी के दर्शन एवं महाआरती में सम्मिलित होने का आव्हान किया है।
========================
आर्य समाज में आयोजित हो रहे एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर से मरीज हो रहे पूर्ण स्वस्थ
मरीजों ने अपने अनुभव साझा किये, कहा इससे सस्ता और अच्छा इलाज कोई नहीं
मन्दसौर। आर्य समाज मन्दसौर के तत्वावधान में आयोजित हो रहे विशाल एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार के रोगों से पीड़ित आकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे तथा कई मरीजों की बीमारी जड़ से खतम होकर उनको पूरी तरह से लाभ हुआ है।
शिविर का लाभ ले रहे पुष्पा सुवासिया पति कुन्दरलाल सुवासिया (मो.नं. 9300961017) निवासी मंदसौर ने अपना अनुभव बताते हुए बताया कि वह पिछले एक डेढ़ साल से लकवे से पीड़ित थी। मेरे शरीर का आधा हिस्सा कमजोर हो गया। डॉक्टरों से इलाज करवाया लेकिन कोई खास फायदा नहीं हुआ। लकवा होने  से मुझे जो दिक्कतें आ रही थी जैसे चक्कर आना, सिर में आवाजे आना, पूरे हाथ में सुन्नपन, भारीपन व दर्द रहना आदि। मैं काफी निराश हो चुकी थी। अभी कुछ दिन पहले हमें सोनू भईया ने बताया कि श्री गंगानगर (राज.) से एक्यूप्रेशर के एक्सपर्ट थेरेपिस्ट श्री अर्जुन कटारिया आर्य समाज में अपनी सेवाएं दे रहे है तो उनसे एक बार जरूर मिल लिजिये। उनके बताये अनुसार हम आर्य समाज में श्री कटारिया से मिले और अपना इलाज एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा से करवाना शुरू किया और मैंने 8-10 दिन इलाज करवाया और मैं बिल्कुल ठीक हो गई। मैं डॉ. साहब और आर्य समाज को धन्यवाद देती हूॅॅ जिनकी वजह से एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा हमारे मंदसौर में भी मिल रही है जिसका मुझे पूरा-पूरा लाभ मिला।
एक अन्य रोगी दलीचंद पिता चौथमल कुमावत (मो.नं. 9479848462) निवासी  रेवास देवड़ा ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि मैं पिछले दो साल से सायटिका के दर्द से पीड़ित था, अहमदाबाद, उदयपुर डॉक्टरों को दिखाया तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन का बोला। कम से कम डेढ़ से दो लाख का खर्च बताया लेकिन उसके बाद भी गारंटी नहीं दी। मैं दर्द की गोली खाकर काम चलाने लगा। गोपाल कुमावत ने बताया कि आर्य समाज में एक्यूप्रेशर शिविर लग रहा है तुम वहां जरूर जाना। तो मैं 11 मार्च 2023 से शिविर में आने लगा और आज लगभग 24 दिन हो गये इलाज करवाते हुए और आज मैं बिल्कुल ठीक हूॅ, मुझे कोई दर्द नहीं है। मैं तो यही कहता हूॅ कि एक्यूप्रेशर से सस्ता और अच्छा इलाज कोई नहीं हो सकता। मैं डॉ. अर्जुन कटारिया और आर्य समाज मंदसौर का धन्यवाद करता हूॅ।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए आर्य समाज अध्यक्ष मधुसुदन आर्य व वरिष्ठ अधिवक्ता बंशीलाल गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में प्रसिद्ध थेरेपिस्ट अर्जुन कटारिया एम.डी. (एक्यू.) अपनी सेवाएं दे रहे है। शिविर में विभिन्न बीमारियों का इलाज विदेशी मशीनों एवं एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा बिना दवाई के इलाज किया जा रहा है। शिविर का रोगियों का काफी लाभ मिल रहा है। मात्र 1 घण्टे के शिविर में रोगी स्वस्थ हो रहे हे। इस शिविर में इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन मो.नं. 8003708162 पर करवा सकते है। जो मरीज शिविर में आने में असमर्थ है उनको घर पर देखने की सुविधा भी उपलब्ध रहेेगी। यह शिविर 10 अप्रैल तक  प्रातः 8 से दोप. 1 बजे आर्य समाज मंदिर, तरणताल के सामने, मंदसौर पर आयोजित हो रहा है, जिसे आगे बढ़ाने हेतु डॉ. कटारिया से अनुरोध किया गया है। आर्य समाज ने पीड़ित रोगी इस शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया है।
======================
बालाजी के दरबार में चोले के लिए 22 साल का इंतजार
तलाई वाले बालाजी मन्दिर में मत्था टेकने भर से दूर हो जाती परेशानी 
मन्दसौर। मन्दसौर के तलाई वाले बालाजी मन्दिर पर शनिवार और मंगलवार के चोले के लिए आज बुकिंग करवाओ तो 2 दशक बाद याने कोई 21 से 22 साल बाद नंबर आएगा। स्थिति यह है कि मंगलवार के चोले की बुकिंग तो 2019 से ही बन्द कर दी है।
मन्दसौर शहर में सालो पुराने श्री तलाई वाले बालाजी मन्दिर की ख्याति दूर दूर तक है। यहाँ चोला चढ़ाने से लेकर राम रक्षा स्त्रोत का हवन व भोग लगाने तक के लिए भक्तों को अच्छा खासा इंतजार करना पड़ता है। पुजारी पंडित रामेश्वर शर्मा और पंडित भूपेंद्र शर्मा के मुताबिक मंगलवार के चोले के लिए 2045 तक की रसीदे बन चुकी हैं और पिछले 4 साल से बुकिंग बन्द है। वही शनिवार के लिए यदि आज कोई चोले के रसीद बनवाता है तो उसे दिसम्बर 2044 तक का इंतजार करना पड़ेगा। इसके अलावा अन्य दिनों के लिए भी 9 साल के चोले अभी बुक है। अभी कोई चोला बुक करता है तो जुलाई 2032 में नंबर आएगा। इसी प्रकार मंगलवार और शनिवार के राम रक्षा स्त्रोत के हवन के लिए फरवरी 2024 व अन्य दिनों के लिए अक्टूबर 23 तक की वेटिंग है। इसके अलावा भोग के लिए भी डेढ़ साल याने अक्टूबर 2024 तक की बुकिंग हो चुकी है।
मत्था टेककर करते है दिन की शुरुआत –
मन्दसौर के तलाई वाले बालाजी को कोई दयालु बाबा तो कोई चमत्कारिक बाऊजी के नाम से पुकारता है। बालाजी के भक्त चाहे व्यापारी हो या नौकरी वाले, वें पहले मन्दिर पर बालाजी के दरबार में मत्था टेकते है। उसके बाद ही दिन की शुरुआत करते है। ऐसा मानते है कि मत्था टेकने भर और पाठ करने से सारी परेशानी दयालु बाबा हर लेते है।
ओबामा के लिए दो बार हो चुका है हवन –
अमेरिका में बराक ओबामा जब राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बने थे तब भी भारतीय मूल के एक बालाजी भक्त ने अपने मंदसौर निवासी रिश्तेदार की मदद से श्री तलाई वाले बालाजी में हवन कराया था। चुनाव में उन्हें विजयी श्री मिली थी।
700 साल पुरानी हैं मूर्ति –
श्री तलाई वाले मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष धीरेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि मूर्ति लगभग 700 वर्ष पुरानी है। प्रारंभ में वटवृक्ष के नीचे स्थापित थी। उस समय यह स्थान शहर से दूर सूबा साहब याने कलेक्टर बंगला कहलाता है। आज भी इसे पुरानी सुबात कहा जाता है।
ऐसे मंदिर का नाम पड़ा –
मंदिर के पास एक तलाई थी। इसके कारण मंदिर का नाम तलाई वाले बालाजी हो गया है। बाद में यहां मंदिर का निर्माण हुआ है और अभी इसका नवनिर्माण चल रहा है। मन्दिर पर स्वर्ण कलश आरोहण की भी तैयारी चल रही है। तलाई की जगह नगर पालिका ने तरणताल बना दिया है। किंवदंती है कि मूर्ति की स्थापना सिद्ध परमहंसजी संत द्वारा की गई थी। बहुत समय तक यहां बनी धर्मशाला, तलाई एवं मंदिर साधु-संतों एवं जमातों का विश्राम एवं आराधना स्थल भी रहा।
बॉक्स
4 दिनों से आयोजन, आज महाआरती
तलाई वाले बालाजी के दरबार में इस बार हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में 4 दिन से धार्मिक आयोजन चल रहे है। आचार्य देवेंद्रजी शास्त्री के आचार्यत्व में वेद ऋचाओ से विशेष पूजन व सहस्त्र अर्चन के साथ ही पंच कुंडीय होमात्मक हनुमंत रूद्र महायज्ञ संपन्न हुआ है। आज हनुमान जयंती पर मानस मर्मज्ञ आचार्य रामानुजजी के सानिध्य में महाआरती होंगी और उनका मार्गदर्शन भक्तों को मिलेगा।
द्वारा- राहुल सोनी (माहेश्वरी), मन्दसौर
श्रीजैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक युवा प्रकोष्ठ ने किया चल समारोह का स्वागत
मन्दसौर। श्रीजैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक युवा प्रकोष्ठ एवं श्वेताम्बर संघ मंदसौर द्वारा सकल जैन समाज द्वारा श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकाले गये चल समारोह का घंटाघर डाकघर के बाहर  भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रकोष्ठ के सभी  पदाधिकारियो ने भगवान महावीर के चित्र पर मार्ल्यापण व नमन किया तथा सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप कीमती, कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, उपसंयोजक अशोक मारू, कोषाध्यक्ष राजू संचेती, महामंत्री सुनील तलेरा, दिलीप रांका आदि पदाधिकारियों का मोतियो की माला और पगडी  पहनाकर सम्मान किया व चल समारोह में शामिल सभी जैन बंधुओं का शीतल पेय पदार्थ से स्वागत किया।

 

============================
सरकार ने फिर किया किसानों के साथ छलावा
ब्याज राशि माफ करने के लिए आदेश नहीं पहुंचे बैंकों तक – श्री मांगरिया
मंदसौर। प्रदेश भाजपा सरकार लगातार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। किसानों को जहां उनकी उपज का पूरा भाव नहीं मिल रहा वहीं उसके बाद मंदसौर क्षेत्र के किसान ओलावृष्टि से प्रभावित हुए है उन्हें मुआवजा व बीमा राशि भी नहीं दि गई। अब सहकारी बैंके ऋण जमा करने का दबाव बना रही है।
उक्त बात कहते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि प्रवीण मांगरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ने तो भोपाल से कह दिया की बैकों से लिये गये कर्ज के ब्याज को सरकार वहन करेगी लेकिन यह आदेश सहकारी बैंकों के कार्यालय तक नहीं पहुंच पाया।
श्री मांगरिया ने बताया कि समर्थन मूल्य पर जो किसान अपने गेहूं बेच रहे है उनके भुगतान में से आधी राशि बैंक ऋण खाते में जमा कर रही है। ऐसे में किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। ओलावृष्टि से प्रभावित किसान इस उम्मीद में बैंठे थे कि इस दुख की घडी में भाजपा सरकार कुछ करेंगी लेकिन राहत देना तो दूर सरकार ने बैकों के माध्यम से ऋण वसूली प्रारंभ कर दी है।
श्री मांगरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ब्याज माफी की जो घोषणा की थी उसे जल्द अमल में लाकर किसानों को राहत प्रदान करें एवं समर्थन मूल्य के भुगतान की राशि को पूरा किसानों के खाते में बिना कोई राशि काटे डाला जायें यदि ऐसा नहीं होता है तों कांग्रेस किसानों के हित में आंदोलन करेगी।

 

============================

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने 3 करोड़ की लागत के नवीन विश्राम गृह भवन का भूमि पूजन किया

मंदसौर 5 अप्रैल 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा पिपलिया मंडी में 3 करोड़ 14 लाख 80 हजार की लागत से निर्मित होने वाले नवीन विश्राम गृह एवं दो नग आई टाइप आवास ग्रह निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि पिपलिया मंडी में 4 बीघा जमीन पर सर्किट हाउस निर्मित हो रहा है। मल्हारगढ़ एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि सर्किट हाउस के चारों तरफ से सीमांकन का कार्य करें और बाउंड्री वॉल लगाए। नवीन सर्किट हाउस बनने से सभी तरह की बैठक यहीं पर होगी। पुराने सर्किट हाउस के स्थान पर 30 बिस्तर अस्पताल बन रहा है। अस्पताल का कार्य जल्द पूर्ण हो जाएगा। बहुत जल्द पिपलिया मंडी में बाईपास का कार्य भी प्रारंभ होगा। एक समय था जब विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए मंदसौर जाना पड़ता था। लेकिन अब पिपलिया मंडी में ही कालेज बन गया है। अब विद्यार्थियों को भी पढ़ने के लिए मंदसौर जाने की आवश्यकता नहीं हैं। नल जल योजना के माध्यम से हर घर में नल से पानी पहुंचेगा। इसमें गुणवत्ता के साथ कार्य चल रहा है। मल्हारगढ़ क्षेत्र के 1-1 खेतों में गांधी सागर का पानी पहुंचेगा। इस सिंचाई परियोजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं करेंगे। मल्हारगढ़ क्षेत्र में 10 और सड़कों स्वीकृति प्रदान की जा रही है।  गांव गांव में विकास के काम दिख रहे हैं। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सिर्फ मध्यप्रदेश नहीं बल्कि पूरे भारत की जनता लाभ प्राप्त कर रही है। बिजली अब 24 घंटे मिल रही हैं। 10 घंटे खेतों के लिए बिजली मिल रहे हैं। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से 1 हजार रुपए लाड़ली बहना को मिलेंगे। जिससे महिलाएं बच्चों के पालन पोषण कर सकेगी एवं स्वयं भी आर्थिक निर्णय ले सकेगी। हर क्षेत्र में सरकार ने विकास के कार्य किए, लेकिन यह मौका जनता ने दिया है। भूमि पूजन के दौरान नगर परिषद पिपलिया मंडी एवं नारायणगढ़ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी पार्षद गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकार, आम नागरिक मौजूद थे।

============================

सभी बैंकों में चल रहा खातों की डीबीटी इनेबल्‍ड करने का काम 

मंदसौर 5 अप्रैल 23/  कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन पर जिले के सभी बैंकों में मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के सभी पात्र हितग्राहियों के खाते डीबीटी इनेब्‍ल्‍ड का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। सभी बैंक की शाखाओं के लिए जो नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, वे सभी बैंक में रहेंगे तथा वही से सभी हितग्राहियों के काम करवा रहे है। कलेक्‍टर श्री यादव ने कहा कि अगर किसी हितग्राही के पास कोई पुराना खाता है और उसके संबंध में उसे कुछ भी जानकारी नहीं है, तो ऐसी स्थिति में नया खाता खुलवा सकते हैं।

============================

मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहुत ही अच्‍छी योजना है-  श्रीमती दिपमाला

मंदसौर 5 अप्रैल 23/ मंदसौर जिले की रहने वाली श्रीमती दिपमाला कहती है कि, मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहुत ही अच्‍छी योजना है। इस योजना से उसको हर माह 1 हजार रू मिलेगे। वर्ष भर में 12 हजार रू मिलेगें। लाड़ली बहना योजना की वजह से में भी अपने घर में आर्थिक निर्णय ले सकूंगी। इन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन दिया है। आवेदन देने के पश्चात बहुत खुश हैं और बताती है कि यह योजना बहुत अच्छी हैं। इससे महिलाओं का आत्म सम्मान बढ़ेगा। घर में इज्जत भी बढ़ेगी और महिलाएं भी आर्थिक निर्णय लेगी। यह पैसा बच्चों के पालन पोषण में बहुत निर्णय कारक होगा।

============================

मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज

मंदसौर 5 अप्रैल 23/ मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत आवेदन पत्र जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ सीएम फेलो के पास आवेदन पत्र में संलग्न स्व- हस्ताक्षरित दस्तावेजों की छायाप्रतियों के साथ निर्धारित अवधि में जमा कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2023 को दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है। चयनित इन्टर्न को मानदेय इंटर्नशिप की अवधि में समस्त भत्तों सहित प्रतिमाह 8 हजार रुपए मानदेय मिलेगा। भानपुरा विकासखंड के लिए 7 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। इंटर्नशिप की अवधि 31 जुलाई 2023 तक होगी जो की प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाई जा सकती है। आवेदक को मंदसौर जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक पिछले 2 वर्षों में स्नातक, स्नातकोत्तर न्यूनतम 60 प्रतिषत से उत्तीर्ण हो। आवेदक की आयु 18 से 29 वर्ष के बीच हों। विकास आधारित योजनाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का अनुभव हो।

============================

नवकरणीय ऊर्जा में 13 सालों में 34 गुना वृद्धि

मंदसौर 5 अप्रैल 23/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन में मध्यप्रदेश ने आशातीत वृद्धि की है।वर्ष 2010 में 160 मेगावॉट उत्पादित क्षमता अब बढ़ कर 5 हजार 462 मेगावॉट हो चुकी है। इसमें 2 हजार 770 मेगावॉट पवन ऊर्जा, 2 हजार 473 सौर ऊर्जा, 95 मेगावॉट बायोमास और 124 मेगावॉट लघु जल विद्युत परियोजना शामिल है।

मंत्री श्री डंग ने कहा कि देश की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा में से एक 750 मेगावॉट की रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना से दिल्ली की मैट्रो रेल दौड़ रही है। वर्तमान में लगभग 1728 मेगावॉट की क्षमता की परियोजनाएँ स्थापनाधीन हैं। ये परियोजनाएँ केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2030 तक 500 गीगावॉट के लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में महती भूमिका निभा रही है।

===========================

नेशनल लोक अदालत 13 मई को

मंदसौर 5 अप्रैल 23/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 मई 2023 को नेशनल लोक अदालत लगायी जायेगी। नेशनल लोक अदालत में चिन्हित किए गए प्री-लिटिगेशन न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को निराकरण के लिए रखा जायेगा।

प्री लिटिगेशन के अंतर्गतएनआई एक्ट केसेस अंडर सेक्शन 138, मनी रिकवरी केसेस, लेबर एंड एंप्लॉयमेंट डिस्प्यूट् केसेस, इलेक्ट्रिसिटी, वॉटर बिल एंड अदर बिल पेमेंट (एक्सक्लूजिंग नॉन कंपाउंडेबल), मेंटेनेंस केसेस, अदर क्रिमिनल कंपाउंडेबल एंड अदर सिविल डिस्प्यूट, प्लेस स्पेसिफाइ लिस्टेड केस रहेंगे। इसी तरह न्यायालय में लंबित प्रकरणों में क्रिमिनल कंपाउंडेबल अफेन्स, एनआई एक्ट केसेस अंडर सेक्शन 138, मनी रिकवरी केसेस, एमएसीटी केसेस, लेबर डिस्प्यूट् केसेस, डिस्प्यूट्स रिलेटेड टू पब्लिक यूटीलिटी सर्विस सच एस इलेक्ट्रिसिटी एंड वॉटर बिल एक्सक्लूजिंग नॉन कंपाउंडेबल मैट्रोमोनियल डिस्प्यूट एक्सेप्ट डिवोर्स, लैंड ऐकविजिशन केसेस, पेंडिंग बिफोर सिविल कोर्ट/ ट्रिब्यूनल सर्विस मैटर्स इंक्लूडिंग पेंशंस केसेस, रिन्यूअल केसेस, पेंडिंग एंड डिस्ट्रिक कोर्ट एंड हाई कोर्ट ओनली, अदर सिविल केसेस में रेंट, ईजीमेंटरी राइट्स इंजंक्शन सूट्स स्पेसिफिक परफॉर्मेंस सूट्स आदि से संबंधित प्रकरण रखे जायेंगे।

============================
जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर व संगीनी फोरम की अनूठी पहल
महावीर जयंती आयोजन में झूठा नहीं छोड़ने वालों का किया बहुमान
मन्दसौर। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर सकल जैन समाज द्वारा आयोजित स्वामीवात्सल्य (भोजन प्रसादी) में झूठा नहीं छोड़ने वालों का जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर व संगीनी फोरम द्वारा तिलक लगाकर पुरूषों को बालपेन व महिलाओं को बिंदी का पैकेट  को देकर बहुमान किया गया।
ग्रुप अध्यक्ष अशोक झेलावत व सचिव गौरव मित्तल ने बताया कि स्वामीवात्सल्य के दौरान ग्रुप परिवार द्वारा सभी से  आग्रह किया कि कोई भी व्यक्ति झूठा ना छोड़े। जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले। फिर भी समाज में अभी भी जागरूकता की आवश्यकता है। आपने बताया कि नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भूखे सोने वाले भारतीयों की संख्या 2018 में 19 करोड़ से बढ़कर 2022 में 35 करोड़ हो गई है। एक सर्वे के मुताबिक हर 1 मिनट में भूख कारण किसी न किसी की मौत होती है। जैन समाज के अलावा प्रत्येक समाज एवं प्रत्येक वर्ग से अपील करते हैं कृपया किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में झूठा ना छोड़ें। उतना ही ले थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में । यही संदेश हम जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं।
ग्रुप सदस्यों ने आग्रह किया कि अगर होटल वगैरह में भी खाना खाने जाए और होटल में आपके द्वारा मंगाई गई सब्जियों में अगर आप की सब्जी वगैरा बचती है तो 2 रोटी और होटल से लेकर उसे पैक कराकर रास्ते में किसी भी गरीब तक वह पहुंचाने का काम आप करें तभी हमारी यह पहल सार्थक होगी।
इस प्रकल्प में ग्रुप के अध्यक्ष अशोक झेलावत, उपाध्यक्ष संजुला धींग, सचिव गौरव मित्तल, सह सचिव जयप्रकाश चोपड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील मारु, रीजन सचिव कमलेश कटारिया, पूर्व अध्यक्ष ग्रेटर प्रेमेंद्र चोरड़िया, अनिल जैन, प्रदीप पहाड़िया, मुकेश धींग, बीओडी मेंबर नितिन भटेवरा, संजय मालू, विनय धींग, लक्षिता कटारिया, ज्योति चोरडिया, ओमप्रकाश खिन्दावत व संगीनी  अध्यक्ष अनिता धींग, सचिव श्रुति जैन, सह सचिव शेफाली झेलावत आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। आभार सचिव गौरव मित्तल ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}