**************************
(विनोद सांवला हरवार)
हरवार । जैन धर्म के लिए युवाओं का महासंगठन के रूप में परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरी जी महाराजा के दिव्य आशीष एवं युवाचार्य सर्वधर्म दिवाकर महामांगलिक प्रदाता परम पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सूरी जी महाराजा द्वारा गठित नवरत्न परिवार जिनशासन के विभिन्न आयोजनों को करता आ रहा है, आगामी वर्ष में नवरत्न परिवार की कार्ययोजना को लेकर एक बैठक मंदसौर में परम पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्न सागर जी महाराजा की पावन निश्रा में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश जी जैन की अध्यक्षता में रखी गई ।
सभा को सम्बोधित करते हुए गुरूदेव विश्वरत्न सागर जी ने कहा कि जैन युवा में जैनम् जयति शासनम के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की ताकत होनी चाहिये हमारे लिए हमारा धर्म सबसे बढ़ कर है । नवरत्न परिवार के द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रमो के लिए शुभकामनाएं दी, राष्ट्रीय जिसमें नवरत्न परिवार के द्वारा वार्षिक आयोजनों के लिए सुझाव मांगे गये ओर आयोजनों के लिए प्रभारी भी नियुक्त किये गये। सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश जैन ने सम्बोधित करते हुए हर युवा को नवरत्न परिवार से जुड़कर जिन शासन का कार्य करने का आव्हान किया गुरूदेव से प्राप्त नित नई उर्जा को ग्रहण कर हम जिनशासन के कार्यो को करते आ रहे है ओर कहा कि आपके सहयोग ओर सुझाव से आज हम मिलकर नित नई उंचाईयों को छू रहे है । राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रितेश ओस्तवाल ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि समय की मांग हे कि युवा को धर्म के कार्यो में अग्रणी होना चाहिये, नवरत्न परिवार एक अनूठा संगठन हे, मप्र अध्यक्ष श्री अरूण जी जैन फूलेरा, राजस्थान अध्यक्ष श्री संजय जी ढढ्ढा ने भी संबोधित किया ओर युवाओं को नवरत्न परिवार के योजनाओं ओर जिनशासन के प्रति समर्पण की बात कही, कार्यक्रम मे अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा भी अपने अहम सुझाव दिये गये।
इस अवसर पर जिनशासन का स्थापना दिवस के लिए प्रभारी मप्र महासचिव गौतम सेठिया मनासा, 1 जुलाई 2023 को गुरूदेव के मुम्बई प्रवेश के संयोजक श्री रत्नेश मेहता, जिनालय शुद्धिकरण प्रभारी श्री प्रितेश जी ओस्तवाल, भोपावर में आयोजित गुरूदेव की पुण्यतिथि के संयोजक श्री यशवंत जी सांकला, को प्रभारी बनाया गया है वही सभा का संचालन सहसचिव श्री ललित जैन एवं मीडिया प्रभारी यशवंत सांकला ने संयुक्त रूप से किया। आभार राष्ट्रीय सहसचिव लविश कोठारी ने माना।
राष्ट्रीय सह सचिव ललित जेन, लविश कोठारी, राष्ट्रीय प्रबंधक संदीप जैन, मीडिया प्रभारी यशवंत सांकला, प्रदेश महासचिव, गौतम सेठिया, दीपक तांतेड, पारस जी छाजेड नीमच, सुरेश जी पोरवाल, राजेश मानव, दिलीप जैन बेरछा, प्रशांत सकलेचा नलखेड़ा, अमित छिंगावत, श्री संदीप धींग, श्री महेश जैन तहलका,अनिल जेन मंदसौर, प्रमोद भंडारी रतलाम, लोकेश जैन, मनन जैन, अतुल चैरडिया महिदपुर, दिपेश जेन पिपलिया मंडी, राकेश दुग्गड नलखेड़ा, नरेन्द्र राणावत तितरोद, राजेश बाफना दुधालिया,संजय धारीवाल हाटपिपलिया, संजय सिंदुरिया आलोट, वैभव राणावत, चेतन जेन सांवेर, अक्षय जेन हरवार, अनिल झारड़ा, मनोज जैन रियावन, आदित्य जेन बड़ौद,चंचल जैन सहित सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।