कार्रवाईनीमचरामपुरा

रामपुरा पुलिस ने 10 पैटी देशी मदिरा प्लेन व मसाला व एक अल्टो कार जप्त कर मौके से आरोपी को किया गिरफ्तार 

===========================

नीमच। पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदरसिंह कनेश, एसडीओपी महोदय श्रीमान मनासा के मार्गदर्शन में श्री निरीक्षक आनंद सिंह आजाद थाना प्रभारी रामपुरा के नेतृत्व में रामपुरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.02.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला की मनासा की ओर से एक अल्टो वाहन क्रमांक आर.जे 02 सी.डी 7298 से नागेश पिता गोखरलाल गुर्जर निवासी खेडा कुशालपुरा थाना मनासा का अवैध शराब लेकर जन्नौद तरफ किसी को देने जाना वाला है सूचना पर कार्यवाही के दौरान चिकली फंटा पर नाकाबंदी किया गया दौराने नाकाबंदी अल्टो वाहन क्रमांक आर.जे 02 सी.डी 7298 को चेक करते 10 पेटी अवैध शराब जिसमे 03 पैटी देशी प्लेन तथा 07 पैटी मसाला शराब किमती 40.000 हजार रूपये की व अल्टो कार आर.जे 02 सी.डी 7298 किमती 02 लाख 50 हजार की जप्त कर मौके से आरोपी चालक नागेश पिता गोखरलाल गुर्जर निवासी खेडाकुशालपुरा को गिरफ्तार किया जाकर थाना रामपुरा पर अपराध क्रमांक 35/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना आरोपी नागेश गुर्जर को मनासा न्यायालय पेश कर 02.03.2023 तक का पी.आर स्वीकृत किया ।

सराहनीय कार्यः– पुलिस टीम रामपुरा प्रधान आरक्षक 18 मनोज सिंह चौहान , आर.466 अमित सिंह शक्तावत, आर.370 अर्जुन डामोर, आर.519 अनिल भगोरा, आर.चालक 93 सोनु कलोसिया की सराहनीय भूमिका रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}