पोरवाल महिला मंडल शामगढ की कार्यकारिणी का गठन
=====…….==============
शामगढ़ । पोरवाल महिला मंडल शामगढ़ की नवीन कार्यकारिणी का गठन आज पोरवाल मांगलिक भवन में सर्वसम्मति से महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती राधा कैलाशचंद दानगढ़ द्वारा किया गया जिसमें सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी श्रीमती मंजू धनोतिया श्रीमती रेखा वेद सचिव श्रीमती राधा मेहता ओम मेहता कोषाध्यक्ष श्रीमती संतोष धनोतिया सह सचिव श्रीमती हंसा डपकरा सह कोषाध्यक्ष श्रीमती संतोष सेठिया श्रीमती प्रतिभा काला दायित्व दिया गया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक उत्सव समिति में श्रीमती राधा फरक्या श्रीमती रेखा धनोतिया श्रीमती उषा फरक्या श्रीमती रंजना बटवाल एवं श्रीमती सुमन चौधरी को लिया गया। नवीन कार्यकारिणी को अखिल भारतीय पोरवाल महासभा पोरवाल समाज एवं पोरवाल युवा संगठन शामगढ की ओर से बधाई दी गई एवं श्रेष्ठ कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित की।