सीएम राईस स्कूल में महावीर जीवन शैक्षणिक सामग्री का वितरण श्री बटवाल और श्रीमती कच्छावा ने किया
=====================
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़। सीएमएस स्कूल में महावीर जीवन उपयोगी शैक्षणिक सामग्री का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सेन कच्छावा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संचालक एवं प्रेस क्लब के संरक्षक श्री ओम प्रकाश बटवाल के द्वारा की गई सभी पुस्तकें और सामग्री बहुमूल्य है कार्यक्रम के सूत्रधार श्री अशोक नलवाया थे ।कार्यक्रम की शुरुआत मां वीणा वादिनी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर अगरबत्ती लगा कर की श्री नलवाया द्वारा स्वागत भाषण दिया गया उनके द्वारा सरकारी विद्यालयों के स्टॉप गुरुजनों से आग्रह किया की अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जावे विद्यार्थी राष्ट्रभक्त और विद्यार्थियों को उच्च पद प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया आपके द्वारा संस्था महावीर पुस्तकालय एवं जीवन उपयोगी सामग्री वितरण समिति के कार्यों को अवगत करवाया गया आपके द्वारा बताया गया कि संस्था जरूरत का सभी सामान जरूरतमंदों को निशुल्क प्रदान उपहार स्वरूप प्रदान करती है ।कार्यक्रम को प्रेस क्लब संरक्षक श्री ओम प्रकाश बटवाल ने कहा श्री नलवाया जी का हृदय से स्वागत किया गया आपके द्वारा समिति के कार्य की सराहना की गई आपने कहा कि प्रत्येक इंसान में परोपकार की भावना होना चाहिए आपके अपने आगे कहा कि विद्यार्थियों को भी इस कार्य की प्रशंसा किया जाना चाहिए हमें अक्षय विद्यार्थी और अच्छे नागरिक बनने और अपने विद्यार्थी जीवन में हर जरूरतमंद का का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम को नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सेन कच्छावा ने कहा कि इस संस्था द्वारा महावीर पुस्तकालय जीवन उपयोगी सामग्री उपहार स्वरूप बच्चों को प्रदान कर रहे हैं इस कार्य के लिए अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेना चाहिए और इस कार्य को और आगे बढ़ाना चाहिए और विद्यार्थियों से कहा कि वह मन लगाकर पढ़ाई करें बुराई से बचे मोबाइल का उपयोग अच्छे कार्यों के लिए करें और समय-समय पर गुरुजनों का मार्गदर्शन भी प्राप्त करते रहे प्रतिदिन प्रात उठकर माता पिता के पैर छूना चाहिए मंदिर जाने से पहले और उसके बाद विद्यालय में जब पढ़ने आते हैं तो गुरुजनों का चरण स्पर्श कर विद्या प्राप्त करना चाहिए क्योंकि गुरु गोविंद से भी बड़ा है गुरु गोविंद दोनों खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु की जो गोविंद दियो बताए उपस्थित विद्यार्थियों ने भी कक्षा 10वीं 11वीं 12वीं के विद्यार्थियों ने इस कार्य के लिए महावीर पुस्तकालय जो जीवन उपयोगी सामग्री प्रदान कर रही है इसके लिए हम आभारी हैं और इसी प्रकार की सामग्री प्रतिवर्ष प्रत्येक विद्यालय में प्रदान करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन सीएम राइम्स स्कूल के वाइस प्रिंसिपल श्री मनीष गौड़ ने किया आपके द्वारा विद्यार्थियों को परोपकार की भावना व हम किस प्रकार से जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं आदि विषयों पर विद्यार्थियों को अवगत कराया गया कार्यक्रम मैं सीएम राइस स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं लेक्चरर व्याख्याता एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार एनसीसी के सीनियर अधिकारी गुरु श्री वीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा माना गया।