मल्हारगढ़मंदसौर जिला
पिपलीयामंडी में नवीन “प्रतिष्ठा” साख सहकारी सस्था का हुआ शुभारंभ

======================
तुरकिया से पप्पु सौलंकी की रिपोर्ट
तुरकिया (पिपलियामंडी)। प्रतिष्ठा साख सहकारी संस्था का भव्य शुभारंभ श्री काम्प्लेक्स में मल्हारगढ़ जनपद अध्यक्ष कन्हैया लाल पाटीदार, मार्केटिंग अध्यक्ष शरद जैन, मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र जाट, जिला पंचायत प्रतिनिधि भोपाल सिंह सोलंकी, जनपद प्रतिनिधि दिलीपसिंह आरडी ने फीता काटकर किया है। शुभारंभ में सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा माँ लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना कर सोसायटी का अवलोकन कर किया। अतिथियों का संचालक दिलीपसिंह कामलिया ओर प्रदीप पाटीदार ने पुष्प माला के साथ सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मदनलाल राठौर, मण्डल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राणा, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष लाला गुर्जर , प्रहलाद डांगी, मण्डल महामंत्री सुनील शर्मा, पीएसओ रामचन्द्र गुर्जर (रामजी), दिलीप गुप्ता, राजेन्द्र भूत, गोविंद पोरवाल लिम्बावास, उमेन्दसिंह परिहार, सहित सेकड़ो लोग शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार फूलसिंह चौहान कामलिया ने माना।



