मंदसौर जिलासीतामऊ

त्योहार आनंद उत्साह के साथ मनाएं पर हमारा आनंद उत्साह ऐसा भी नहीं हो कि दूसरे के लिए समस्या बने -एएसपी तारणेकर

================0000==================

बच्चों कि परीक्षा है इसलिए पढ़ाई में हमारा उत्साह व्यवधान नहीं बनें – एसडीएम श्री शाह

संस्कार दर्शन
सीतामऊ। आगामी होली सबवे रात रंगोत्सव के त्यौहार में शांति और व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की बैठक सीतामऊ थाना परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र ताणेकर अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश शाह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह तहसीलदार श्री नीलेश पटेल थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने बैठक ली।
बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर ने कहा कि शांति समिति की बैठक क्यों होती है इसलिए होती है कि त्यौहार में शांति बनी रहे या पुलिस सतर्क होती है तब ऐसी बैठकों का आयोजन होता है। श्री ताणेकर ने कहा कि मैं  दो-तीन वर्षों से देख रहा हूं कि यहां सीतामऊ में सभी त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहे हैं। फिर भी अन्य त्योहारों की अपेक्षा होली का त्यौहार ज्यादा उत्साह आनंद का देखने को मिलता है। इस दौरान अपने आनंद उत्साह के लिए भांग शराब आदि का सेवन करते हैं यह नशा किसी के लिए समस्या नहीं हो यह ध्यान रखा जाए खासकर इस दौरान हम यह हमारे बच्चे वाहन से बाहर आने जाने का कम से कम उपयोग करें। हो सकता है कि आपने नशा नहीं किया पर सामने वाला नशा किए हुए हो। वह परेशानी कर सकता है। यह त्यौहार आपसी मनमुटाव को भुलाकर गले मिलने मिलाने का है। जितना आनंद से होली का त्यौहार मनाना वैसा मनाए मित्र रिश्तेदार पड़ोसी साली के घर जाएं और सब मनमुटाव भूल कर मिले-जुले ज्यादा से ज्यादा खुशियां परिवार समाज में हो यह ध्यान रहे।

श्री ताणेकर ने होलिका दहन आयोजन समिति से आग्रह किया कि होलिका का दहन नगर गांव के ऐसे चौक चौराहे पर ना करें जहां रास्ता बंद जाए। तथा ऊपर बिजली के तार निकले हुए नहीं होना चाहिए। बिजली बिजली के तार तो पहले से लगे हुए हैं और स्थाई हैं परंतु हमें बिजली व्यवस्था भी चाहिए और बिजली से कोई खतरा नहीं हो तथा होलिका दहन भी अच्छे से हो इसलिए कोई परेशानी नहीं हो ऐसा होलिका दहन का स्थान रखें।त्योहार आनंद उत्साह के साथ मनाएं पर हमारा आनंद सा ऐसा भी कि दूसरे के लिए समस्या नहीं बने।

श्री ताणेकर ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर कहा कि केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग नहीं करें इससे किसी की स्किन को प्रॉब्लम हो सकती है हर्बल रंग का उपयोग करें तथा होली जलाने में बड़े पेड़ों की कटाई ना करते हुए सांकेतिक कहानी काटे और इस दौरान समिति के लोग होलिका दहन के समय अपने में बुराई बीड़ी गुटखा तंबाकू नशा आदि का दहन करने का संकल्प करें और करवाएं।

बैठक को संबोधित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश शाह ने कहा कि पिछले 12 13 वर्षों के बाद फिर से शांति समिति में सम्मिलित हो रहा हूं। उपस्थित सभी नगर के गणमान्य नागरिकों को होलीका व पर्व त्योंहारों की बहुत-बहुत बधाई साथ ही सभी आयोजन कर्ता एवं गणमान्य जनों से आग्रह है कि आने वाले समय में बच्चों की परीक्षा है इसलिए उनकी पढ़ाई में हमारी ओर से हमारा उत्साह का कोई व्यवधान ना हो। एसडीएम श्री शाह ने विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिजली विभाग विद्युत वितरण का निरंतर प्रवाह बना है कहीं किसी प्रकार की समस्या ना हो इसका ध्यान रखा जाए तथा नगर परिषद नगर में नगर में साफ-सफाई पानी की व्यवस्था सुचारू रहे तथा नगर में भारी वाहन प्रवेश ना हो और कहीं पर आवागमन में परेशानी नहीं आए इसको प्रमुखता से ध्यान रखा जाए। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट रहें और आवश्यकता पर तुरंत व्यवस्था प्रदान करें।
इस अवसर पर एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह ने कहा कि सभी त्यौहार शांति और आनंद के साथ मनाएं किसी को कोई समस्या नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए।
बैठक में थाना प्रभारी श्री दिनेश प्रजापति ने कहा कि सभी त्योहार शांति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं किसी को कोई परेशानी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। त्योहारों में सभी आयोजन कार्यकर्ता शासन के निर्देशानुसार नियमों का पालन करें। बाजार में किसी प्रकार से उपद्रव मचाने वाले और सामाजिक विचारधारा के लोग तुरंत देखते ही हमें सूचना करें। इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री प्रजापति ने नगर में आयोजित होलिका दहन स्थान, नगर परिषद द्वारा आयोजित धुलेंडी(रंग उत्सव) सद्भावना समिति द्वारा आयोजित 7 मार्च को रात्रि 8:30 बजे वाहन रैली तथा दूसरा दिन रंगपंचमी गैर के आयोजन 7 मार्च को ही प्रति मंगलवार हनुमान झंडा समिति द्वारा झंडा निकालने और मुस्लिम समाज द्वारा 7 मार्च को रात्रि में सब्वे रात पर्व नगर एवं थाना क्षेत्र में मनाने पर कार्यकर्ताओं से आयोजन की जानकारी ली।

बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा महामंत्री जितेंद्र सिंह तोमर जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे डॉ राजमल सेठिया राधेश्याम जोशी पवन शर्मा लक्ष्मीनारायण राठौर नपा उपाध्यक्ष सुमित रावत विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंह लोगनी राजेंद्र देतरिया पार्षद, बाबू बोहरा वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर जामलिया मोहन सिंह भंसाली संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया नपं विधायक प्रतिनिधि श्री पूरन दास बैरागी महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अंकित पटवा, सद्भावना समिति के वैभव जैन राजा पार्षद धर्मेंद्र शर्मा संग्राम सिंह राठौर दिलीप आंजना मुकेश चौरसिया अंजुमन सदर खान मोहम्मद खानु पूर्व पार्षद संजय चौहान अशोका आसलिया,पत्रकार हिम्मत सिंह चौहान कन्हैयालाल परमार हेमंत जैन विजय गिरोठिया, गोवर्धन माली अफजल शेख पवन गुप्ता,मास्टर ट्रेनर नारायण हरगौड़, नगर परिषद सीएमओ श्री जगजीवनराम शर्मा विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री श्री अमित शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ व्ही के सुराह , नपं लेखपाल भुवानीराम मालवीय सहित नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}