समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 25 फरवरी 2023 शनिवार
====================
संस्था सह जिला स्तरीय एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ
मंदसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा संस्था सह जिला स्तरीय सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दिनांक 25.02.2023 को श्री अखिलानंद सरस्वती ग्रामीण गौशाला ग्राम पंचायत दलौदा में हुआ।
संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा ने उद्घाटन कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थी जीवन की स्मृतियों को सांझा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मेरे ग्राम निंबोद में बनाई गई सड़क आज भी यथावत स्थित है। जो राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की याद दिलाती है।
उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेश चंदवानी (अध्यक्ष– जनभागीदारी समिति, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर) श्री विकास सुराणा (भाजपा मंडल अध्यक्ष, दलौदा) श्री ईश्वर पंवार (भाजपा मंडल अध्यक्ष, मन्दसौर ग्रामीण) एवं श्री हेमंत धनोतिया (अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति, शास. महाविद्यालय दलौदा), श्री भानूप्रताप सिंह सिसौदिया, श्री मिलिन्द व्यास, महाविद्यालय के परिवार प्राध्यापक, जिले के समस्त महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य ने किया एवं आभार जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी ने माना।
तत्पश्चात प्रथम बौद्धिक सत्र में डॉ. आर.के. सोहोनी, डॉ. उषा अग्रवाल, डॉ. वीपी तिवारी, डॉ.आर. सी. डाड, डॉ. तुषारकान्त झाला, डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ, डॉ एस.पी.पंवार, डॉ. निशा शर्मा, डॉ. खुशबू मंडावरा, प्रो. संदीप सोनगरा, प्रो. गौरव पाटीदार, प्रो. सिद्धार्थ बरोड़ा, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. चन्द्रशेखर बारीवाल, डॉ. शेखर जैन, डॉ. सुनीता जैन, डॉ. अरूणा नामित, डॉ. सचिन कारपेण्टर, डॉ. अशोक बैरागी, डॉ. नोन्दराम मालवीय, डॉ. संजय भारिया आदि प्राध्यापकों ने छात्रों के व्यक्तित्व एवं सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए बौद्धिक उद्बोधन दिया।
तत्पश्चात् द्वितीय बौद्धिक सत्र में डॉ. बी.आर. नलवाया ने एनएसएस केम्प के बारे में जानकारी देते हुए एनएसएस केम्प की दिनचर्या की जानकारी प्रदान की। डॉ. एस.के. तिवारी ने उद्यमी बनने की सलाह दी, डॉ. भरत पाटीदार ने कॅरियर मार्गदर्शन दिया एवं डॉ. कवीश पाटीदार आदि ने छात्रों को सफल जीवन हेतु सूत्र बताएं।
यह शिविर दिनांक 03.03.2023 तक जिला संगठक रासेयो डॉ. के.आर. सूर्यवंशी एवं कार्यक्रम अधिकारी एन.एस.एस. प्रो. अनिल कुमार आर्य के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत दलौदा में जिले भर के 300 स्वयंसेवकों की पूर्णकालिक उपस्थिति में आयोजित होगा। इस शिविर में स्वयंसेवक छात्र स्वच्छता, स्वास्थ्य, जन जागरूकता एवं शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनों को प्रदान करेंगे।
====================
प्रदेश में युवा रोजगार लेने वाले के स्थान पर रोजगार देने वाले बन रहे हैं : प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव
प्रभारी मंत्री दलौदा चौपाटी एवं नाईखेड़ी गांव की विकास यात्रा में सम्मिलित हुए
मंदसौर 25 फरवरी 23/ जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आज मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के गांव दलोदा चौपाटी एवं नाई खेड़ी में विकास यात्रा के दौरान सम्मिलित हुए। विकास यात्रा के दौरान ग्राम दलौदा चौपाटी में प्रभारी मंत्री ने 10 लाख रुपए की लागत से मनरेगा द्वारा निर्मित सीएलएफ भवन का लोकार्पण किया। 11 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्टेडियम में रनिंग ट्रेक निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। राजेंद्र सूरी मार्ग प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया एवं 5 लाख 12 हजार से निर्मित होने वाले नाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। ग्राम नाई खेड़ी में प्रभारी मंत्री ने 5 लाख रुपए से निर्मित टीन शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया एवं 1 करोड़ 38 लाख रुपए से निर्मित होने वाले नाई खेड़ी से टोलखेड़ी सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया। इस दौरान मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया श्री मुकेश काला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सूजानिया, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा कहा गया कि प्रदेश के युवा अब दूसरे लोगों को रोजगार दे रहे हैं, अब यहां के युवा रोजगार लेने वाले नहीं रहे। अब ये दूसरों को रोजगार दे रहे हैं और इस कार्य में महिलाओं का स्व सहायता समूह, स्व निधि योजना भी लगातार कार्य कर रही है। योजनाओं का जन-जन तक विस्तार हो, इसके लिए विकास यात्रा हर गांव तक पहुंची है। सभी को योजनाओं का लाभ भी मिला है। सरकार ने व्यक्ति के लिए जन्म से मरण तक कई योजनाएं बनाई। व्यक्ति के जीवन के हर पड़ाव पर योजना सरकार के द्वारा बनाई गई है। स्वामित्व योजना के माध्यम से अब घर के मालिक को भूमि का अधिकार पत्र प्रदान किया जा रहा है। अब व्यक्ति उस अधिकार पत्र के माध्यम से बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है। इसके लिए ड्रोन से सर्व किए जा रहे हैं। सर्वे पूरे होने के पश्चात भूमि का अधिकार पत्र दिया जाएगा। प्रदेश में 68 लाख बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए लाडली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को प्रति माह 1 हजार रुपए मिलेगा। यह योजना महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस योजना से पैसे बहनों को मिलेंगे और बहने उस पैसे का सदुपयोग करेगी। सरकार सभी को अवसर प्रदान कर रही है और प्रदेश के युवा अवसर का लाभ उठाकर आगे बढ़ रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि हो या मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसान आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा है। वही नल जल योजना जो कि जल जीवन मिशन विभाग के माध्यम से हर गांव गांव तक पहुंचेगी। उसका लाभ प्रत्येक परिवार को मिलेगा।
विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि मंदसौर एवं नीमच जिले को गांधी सागर का पानी हर घर नल, हर घर जल, जल जीवन मिशन के माध्यम से मिलेगा। दलोदा के 13268 लोग इससे लाभान्वित होंगे। दलोदा में इसके लिए 5 लाख 10 हजार लीटर की टंकी का निर्माण होगा। सरकार ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है। एवं जनता के विश्वास और भरोसे को बनाए रखा है। जनता ने भी सरकार पर भरोसा व विश्वास किया है। उसका मूर्त रूप हमें आज विकास के रूप में दिख रहा है। इस विकास यात्रा के माध्यम से जनभागीदारी के द्वारा आंगनबाड़ियों को सामान एवं राशि प्राप्त हुई, जो कि मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी बात है। विकास कल भी हुआ, आज भी हुआ है और लगातार होता रहेगा। लोगों को रहने के लिए सरकार के द्वारा स्थाई पट्टे भी दिए जा रहे हैं। लाडली बहना योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राही आवेदन करें।
========================
प्रभारी मंत्री ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़ 17 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
प्रभारी मंत्री जग्गाखेड़ी एवं सूरी गांव की विकास यात्रा में सम्मिलित हुए
मंदसौर 25 फरवरी 23/ जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आज मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव जग्गा खेड़ी एवं सूरी में विकास यात्रा के दौरान सम्मिलित हुए। विकास यात्रा के दौरान प्रभारी मंत्री ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़ 17 लाख 89 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान गांव जग्गा खेड़ी में प्रभारी मंत्री ने 47 लाख रुपए की लागत से निर्मित 8 एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया। 27 लाख 95 हजार रुपए की लागत से निर्मित गांव बैखेड़ा की नल जल योजना का लोकार्पण किया। 17 लाख 75 हजार की लागत से निर्मित सुदूर सड़क का लोकार्पण किया। 6 लाख 28 हजार की लागत से निर्मित नवीन चेकडेम निर्माण का लोकार्पण। 2-2 लाख की लागत से निर्मित ग्राम बैखेड़ा एवं नावनखेड़ी प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल का लोकार्पण किया। ग्राम सूरी में 6 करोड़ 90 लाख 97 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले हाई स्कूल भवन का भूमि पूजन एवं 23 लाख 64 हजार की लागत से निर्मित खेत सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को शासन की जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए।कार्यक्रम के समय मंदसौर जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया श्री मुकेश काला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सूजानिया, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।
विकास यात्रा के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा कहा गया कि मध्य प्रदेश पर पूरे देश को गर्व है। मध्यप्रदेश की सौर ऊर्जा की वजह से दिल्ली की मेट्रो चल रही है। आज मध्य प्रदेश की विकास दर 19.76% है, जो कि देश की सबसे सर्वश्रेष्ठ विकास दर है। मध्यप्रदेश में 3 हजार किलोमीटर की सड़कों का जाल है। जो कि विकास को दर्शाता है। इन सड़कों के कारण आज आवागमन में बिल्कुल भी समय नहीं लगता और उस वजह से विकास की रफ्तार और तेजी से बढ़ी है। मध्य प्रदेश सरकार ने जन्म, शिक्षा, विवाह, मृत्यु के समय पर भी अनेक अनेक योजनाएं बनाई। जिसका लाभ हर पात्र को उठाना चाहिए। सीईओ जनपद को निर्देश देते हुए कहा कि पीएम आवास अंतर्गत सभी पात्र व्यक्तियों को जोड़ें। जिससे 2024 तक सभी के आवास बन सके। योजनाओं का जन-जन तक विस्तार हो, ऐसा हम सभी का प्रयास है। विकास यात्रा के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन में जो कमियां तथा कठिनाइयां सामने आई है, उनको तुरंत दुरुस्त किया जाएगा। जितने भी आवेदन आए हैं, उन सभी का निराकरण होगा।
=====================
गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 28 फरवरी तक कराएं
मंदसौर 25 फरवरी 23/ जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया गया कि रबी उपार्जन वर्ष 2023– 24 में गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन 28 फरवरी 2023 तक गेहूं उपार्जन के लिए कृषक अपने नवीन पंजीयन नजदीकी खरीदी केंद्रो पर जाकर नि:शुल्क पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के लिए किसान निम्न दस्तावेज मोबाईल नं, बैंक खाता नंबर आईएफएससी कोड़ (राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा का होना अनिवार्य रहेगा) साथ ही ऋण पुस्तिका/ वनाधिकार पट्टा एवं आधार नंबर साथ में लावे।
====================
सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाईजर भर्ती कैंप का आयोजन 1 मार्च को
मंदसौर 25 फरवरी 23/ श्री सुरेन्द कुमार भर्ती अधिकारी रिजनल ट्रेनिंग सेंटर जवासा नीमच द्वारा बताया गया कि म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से एस.आई.एस. के संयुक्त तत्वाधान में मंदसौर जिले में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती कैम्प का आयोनज किया जा रहा है। जिसमें सिक्योरिटी स्किल काउन्सिलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा द्वारा 1 मार्च को जनपद पंचायत भानपुरा में भर्ती केम्प का आयोजन प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जावेगा। भर्ती केम्प में 10वीं की अंकसूची की फोटो कॉपी, 1 फोटो, आधार कार्ड एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रू चयनित उम्मीदवार के लिये साथ में उपस्थित रहे। अधिक जानकारी के लिए 9079850906 पर सम्पर्क कर सकते है।
====================
10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 25 फरवरी 23/ सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि रू. 25 हजार का नगद पुरस्कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्यम से आवदेन 31 मार्च 2023 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, हिताधिकारी (निर्माण श्रमिक) की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्थान प्रमुख का वर्तमान में अध्ययनरत का प्रमाण-पत्र, अंकसूची की फोटो कॉपी एवं जनपद / नगरीय निकायों के द्वारा पंजीयन का प्रमाणीकरण संबंधी प्रमाण-पत्र आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
=====================
पानी में डूबने से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 25 फरवरी 23/ पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। निवासी आक्यामेड़ी तहसील मल्हारगढ़ के बेनसिंह राजपूत की पानी में डूबने से मृत्यु होने से मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।