1455 करोड रुपए की सिंचाई परियोजना 2023 में बनकर हो जाएगी तैयार क्षेत्र के किसानों को होगा काफी लाभ
===========================
सुवासरा।मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में किसानों को मिलेगी सिंचाई को लेकर 1455 करोड़ की सिंचाई परियोजना का लाभ इस परियोजना से शामगढ़ सुवासरा एवं गरोठ क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ होगा 85117 हेक्टेयर भूमि पर होगी सिंचाई वैसे तो यह कार्य 2021 में पूर्ण होना था परंतु कोरोना काल के कारण यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया अब यह प्रोजेक्ट 2023 में पूर्ण होने जा रहा है जिससे क्षेत्र के किसानों को मिलेगा काफी लाभ तो किसान कर सकेगा करोड़ की सौगात के साथ अपने खेत की सिंचाई अंतिम दौर पर चल रहा है सिंचाई परियोजना का कार्य शीघ्र ही मिलेगा किसानों को सिंचाई करने में काफी लाभ तो वही प्रोजेक्ट मैनेजर राजेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया है कि 2023 अप्रैल माह में सिंचाई परियोजना को लेकर ट्राइ भी किया जाएगा करोड़ की सिंचाई परियोजना से क्षेत्र के किसान होंगे खेती लाभान्वित होगी।