योगेश लबाना
सिंगोली!नीमच जिले के समस्त गुर्जर गोड ब्राम्हण समाज की ओर से हम हमारी बहन सिंगोली के तिवारी परिवार की बेटी वीमुक्ता शर्मा के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हे और परम पिता हमारे आराध्य महर्षि गोतम जी और प्रभु से प्रार्थना करते हे की प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे और बहन के परिवार इंदौर ,मंदसौर और सिंगोली के समस्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे हम सब आपके इस दुख की घड़ी में साथ है।
साथ ही प्रशासन से हम सब मांग करते हे की आरोपी को कठोर से कठोर सजा दे तब ही हम सबकी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी यह बात आज शाम गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा चारभुजा लक्ष्मीनाथ मंदिर पर रखी गयी श्रधांजलि सभा मे समाज जन बोल रहे थे दिवंगत आत्मा की शांति के लिए गायत्री मंत्र के 5 पाठ ओर महामृत्युंजय के 3 पाठ कर शांति पाठ किया गया अंत मे सभी समाज जनों द्वारा दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी इस अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय सचिव नगर सभा अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, नीमच जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा, ओंकार लाल शर्मा, कैलाश चन्द्र जोशी ,प्रकाश चंद शर्मा, कमल शर्मा ,संजय तिवारी, बनवारी जोशी ,राजस्थान प्रदेश संघठन मंत्री योगेश जोशी (लाला ),राजकुमार मेहता,महेश तिवारी, अशोक तिवारी , संदीप शर्मा, नंद किशोर द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, मुकेश शर्मा, सोनू तिवारी, ललित तिवारी, रवि बिल्लू ,सोनू तिवारी, राधेश्याम तिवारी (पप्पू), प्रज्वल तिवारी, किशन शर्मा, दीपक तिवारी, राजेंद्र शर्मा, कालू शर्मा, हिमांशु शर्मा, संस्कार शर्मा, निरंजन शर्मा, अक्षांश शर्मा, राजू शर्मा, दिनेश शर्मा, श्रीकांत जोशी, शैलेश शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, ललित शर्मा, शंभू तिवारी, आदि समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे