प्रदेश में युवा रोजगार लेने वाले के स्थान पर रोजगार देने वाले बन रहे हैं : प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव
======================
प्रभारी मंत्री दलौदा चौपाटी एवं नाईखेड़ी गांव की विकास यात्रा में सम्मिलित हुए
दलोदा
राजकुमार जैन
जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आज मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के गांव दलोदा चौपाटी एवं नाई खेड़ी में विकास यात्रा के दौरान सम्मिलित हुए। इस दौरान मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया श्री मुकेश काला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सूजानिया, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा कहा गया कि प्रदेश के युवा अब दूसरे लोगों को रोजगार दे रहे हैं, अब यहां के युवा रोजगार लेने वाले नहीं रहे। अब ये दूसरों को रोजगार दे रहे हैं और इस कार्य में महिलाओं का स्व सहायता समूह, स्व निधि योजना भी लगातार कार्य कर रही है। योजनाओं का जन-जन तक विस्तार हो, इसके लिए विकास यात्रा हर गांव तक पहुंची है। सभी को योजनाओं का लाभ भी मिला है। सरकार ने व्यक्ति के लिए जन्म से मरण तक कई योजनाएं बनाई। व्यक्ति के जीवन के हर पड़ाव पर योजना सरकार के द्वारा बनाई गई है।
स्वामित्व योजना के माध्यम से अब घर के मालिक को भूमि का अधिकार पत्र प्रदान किया जा रहा है। अब व्यक्ति उस अधिकार पत्र के माध्यम से बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है। इसके लिए ड्रोन से सर्व किए जा रहे हैं। सर्वे पूरे होने के पश्चात भूमि का अधिकार पत्र दिया जाएगा। प्रदेश में 68 लाख बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए लाडली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को प्रति माह 1 हजार रुपए मिलेगा। यह योजना महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस योजना से पैसे बहनों को मिलेंगे और बहने उस पैसे का सदुपयोग करेगी। सरकार सभी को अवसर प्रदान कर रही है और प्रदेश के युवा अवसर का लाभ उठाकर आगे बढ़ रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि हो या मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसान आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा है। वही नल जल योजना जो कि जल जीवन मिशन विभाग के माध्यम से हर गांव गांव तक पहुंचेगी। उसका लाभ प्रत्येक परिवार को मिलेगा।
विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि मंदसौर एवं नीमच जिले को गांधी सागर का पानी हर घर नल, हर घर जल, जल जीवन मिशन के माध्यम से मिलेगा। दलोदा के 13268 लोग इससे लाभान्वित होंगे। दलोदा में इसके लिए 5 लाख 10 हजार लीटर की टंकी का निर्माण होगा। सरकार ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है। एवं जनता के विश्वास और भरोसे को बनाए रखा है। जनता ने भी सरकार पर भरोसा व विश्वास किया है। उसका मूर्त रूप हमें आज विकास के रूप में दिख रहा है। इस विकास यात्रा के माध्यम से जनभागीदारी के द्वारा आंगनबाड़ियों को सामान एवं राशि प्राप्त हुई, जो कि मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी बात है। विकास कल भी हुआ, आज भी हुआ है और लगातार होता रहेगा। लोगों को रहने के लिए सरकार के द्वारा स्थाई पट्टे भी दिए जा रहे हैं। लाडली बहना योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राही आवेदन करें। विकास यात्रा में दलोदा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री सुमित सेन दलोदा जनभागीदारी समिति अध्यक्ष हेमंत धनोतिया नगरी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि घनश्याम बगड़ थे।