—————————————-
शीघ्र खुलेगा पालसोड़ा में कियोस्क सेंटर
समरथ सेन
पालसोड़ा– कई वर्षों से ग्राम पालसोड़ा के वासी जनप्रतिनिधियों से गांव की मुख्य मांग गांव में लेनदेन हेतु बैंक या एटीएम की व्यवस्था की मांग कर रहे थे क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को इसके लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता था जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था एवं कई बार इस प्रमुख समस्याओं को समाचार पत्रों के माध्यम से भी उठाया गया जिसे ग्राम पालसोड़ा में पहुंची विकास यात्रा के दौरान नीमच विधानसभा क्षेत्र के विधायक से ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि ने रामनारायण गुड्डू जाट ने पालसोड़ा क्षेत्र की प्रमुख मांग गांव में बैंक खोलने हेतु आवेदन दिया था जिसे विधायक श्री दिलीप सिंह सिंह जी परिहार द्वारा संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही पालसोडा में कीयोस्क संचालित करवाने का प्रस्ताव आरबीआई के माध्यम से एसबीआई द्वारा पारित करवाया किया शीघ्र ही ग्राम में किओस्क सेंटर का संचालन किया जाएगा कियोस्क सेंटर कॉमन सर्विस सेंटर की तर्ज पर विभिन्न स्तर की आनलाइन सुविधाएं ग्रामीणों को मिलेगी जिसमें बैंकिंग बीमा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल आधार कार्ड बिजली बिलों का भुगतान वोटर आईडी पैन कार्ड मोबाइल रिचार्ज ट्रेन प्लेटफार्म के लिए टिकट भी बुक करा सकते हैं पालसोड़ा आसपास ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों को अब किसी भी कार्य के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा उनका सारा कार्य यहीं से हो जाएगा जिसमें किसानों को लेनदेन संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा क्षेत्रीय विधायक द्वारा यह सुविधा प्रदान करने पर ग्रामीणों द्वारा विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त किया एवं साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट उपसरपंच शांतिलाल पाटीदार एवं ग्राम पंचायत के सभी पंचों का आभार व्यक्त किया क्या कि ग्राम पंचायत की सक्रियता के चलते हुए कई वर्षों की मांग को क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह जी परिहार द्वारा शीघ्र ही पूरा किया सरपंच प्रतिनिधि से जाट ने बताया कि विधायक दिलीप सिंह परिहार ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही पालसोड़ा में बैंक की व्यवस्था भी कर दी जाएगी साथ ही गांव की सभी समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।