नीमचमध्यप्रदेशराजनीति

विकास तो किए नहीं, पर सरकारी मशीनरी के दम पर चुनाव यात्रा निकाल रही भाजपा- ओम दीवान

==========================

नीमच। तोड़फोड़ कर प्रदेश में सरकार बनाने वाली भाजपा के विकास सिर्फ घोषणाओं तक सिमित रहे हैं। विकास तो किए नहीं लेकिन जनता को बरगलाने के लिए सरकारी मशीनरी के दम पर भाजपा चुनाव यात्रा निकाल रही है।

यह आरोप कांग्रेस नेता ओम दीवान ने लगाया है। उन्होंने कहा कि नीमच विधानसभा और नगरपालिका नीमच में लंबे समय से भाजपा काबिज है, लेकिन न तो शहर का समुचित विकास हो पाया और न ही विधानसभा क्षेत्र के विकास में भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता दिखाई। श्री दीवान ने कहा कि अगर विकास किए होते, तो विकास यात्रा निकालने की जरूरत नहीं पड़ती और वह भी सरकारी मशीनरी के दम पर।

श्री दीवान ने आरोप लगाया कि नीमच में विकास के नाम पर नीमच की सुविधाएं और सौगातों को छिनने का काम किया है। हालात यह है कि ताजा उदहारण नीमच की एनसीसी बटालियन का है, जिसे भाजपा के सांसद सुधीर गुप्ता नीमच से छीन कर मंदसौर ले गए और नीमच जिले के मंत्री और विधायक कुछ नहीं कर पाए। जैसे गुंगी गुडिया बन चुके हो। उन्हें तो नीमच से छीनती सौगातों से कुछ नहीं लेना है। कांग्रेस नेता ओम दीवान ने कहा कि बात नीमच शहर की करें तो बीते 5 वर्ष से भाजपा नेता शहर की जनता को बंगला-बगीचा समस्या सुलझाने के नाम पर सिर्फ बरगलाने का काम कर रहे हैं। हालात यह है कि 2017 में लागू किया गया व्यवस्थापन मसौदा भी बंगला-बगीचा समस्या की तरह मक्कड़जाल बन चुका है। इधर भाजपा की नगरपालिका ने उलुल झुलुल प्रोसेडिंग लिखकर शहर में लीज नवीनीकरण के प्रकरणों को भी उलझा दिया है। इसके अलावा गरीबों के लिए बनाए जाने वाले पीएम आवास फ्लेट में भी गरीबों के साथ छल किया गया है। पहले 600 गरीब परिवारों को आवास मुहैया कराने के सब्जबाग दिखाए गए और उसके बाद योजना को सरेंडर कर अब 144 परिवार को ही आवास उपलब्ध कराने की बाते कही जा रही है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब योजना सरेंडर ही करना थी, तो क्यों गरीबों को सपने दिखाए गए कि उनका आवास का सपना भाजपा सच करेंगी।

श्री दीवान ने कहा कि जो विधानसभा और शहर में विकास यात्रा निकाल रहे हैं, वे अपने निवास क्षेत्र नीमच सिटी का विकास नहीं करवा पाए। स्थिति यह है कि जिस दिन शहर के नीमच सिटी क्षेत्र में विकास यात्रा शुरू की गई थी, उस दिन नीमच सिटी की जनता को बरगला ने के नाम पर खराब और गड्ढों भरी सड़कों पर पेंचवर्क के थेगले लगा कर सड़कों को सुधारने की इतिश्री की गई। श्री दीवान ने कहा कि भाटखेड़ा से डुंगलावदा तक के शहरी हाईवे को देख लो, जनता वषा~ से सड़क निर्माण की मांग कर रही है, लेकिन हर बार जनता को लालीपोप पकड़ा दिया जाता है कि सुधार रहे हैं। वर्तमान में हालात यह है कि टेंडर प्रक्रिया में सड़क को उलझा रखा है। श्री दीवान ने कहा कि शहर हाईवे पर ग्वालटोली पुलिस भी बीते एक वर्ष से खुदी पड़ी लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन हमारे नेताजी को विकास यात्रा से फुरस्त कहा है, जो जनता की समस्या समझे। उन्हें तो माला पहना दो और भाषण दिलवा दो यही चाहिए। अगर कोई विकास के सवाल पूछ ले तो नेताजी रास्ता ही बदल देते हैं, जैसा बीते दिनों ग्राम देविया ग्वाल में हुआ। जनता के सवालों से परेशान होकर नेताजी का कारवां राजस्थान के रास्ते अपनी मंजिल तक पहुंचा। श्री दीवान ने कहा कि विकास के नाम सरकारी यात्रा निकाली जा रही है। ताकि जनता आक्रोश व्यक्त करें, तो सरकारी अधिकारी मामले में संभाल ले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}