मंदसौरमंदसौर जिला
जिला प्रशासन के रोजगार मेले में पीजी महाविद्यालय की सहभागिता
*************************************
मन्दसौर। जिला प्रशासन मंदसौर द्वारा शासकीय महाविद्यालय मंदसौर के कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया| प्राचार्य डॉ एल एन शर्मा के मार्गदर्शन में मेले में महाविद्यालय की टीम से मंच संचालन डॉ संतोष कुमार शर्मा एवं डॉ अशोक पाटीदार द्वारा किया गया | काउंसलिंग समिति के संयोजक प्रो प्रकाश सती एवं प्रो भोलू राम रहे | रजिस्ट्रेशन समिति के संयोजक प्रो प्रीति श्रीवास्तव एवं प्रो सायमा परवीन रहे | मेले में लगभग 15 कंपनियों ने भाग लिया एवं लगभग 300 विद्यार्थियों का पंजीयन कराया गया। मेले में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को उनके विषय से संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को उनके विषय में रोजगार से संबंधित जानकारी दी गई| जिले के प्रत्येक महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी ने अपने विद्यार्थियों के साथ हर कंपनी के स्टॉल पर जाकर विद्यार्थियों को भ्रमण करवाया एवम जानकारी प्राप्त करने में मदद की। मेले में कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की जिला नोडल अधिकारी डॉ वीणा सिंह, करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के महाविद्यालय प्रभारी प्रोफेसर योगेश कुमार सैनी, प्रो सिद्धार्थ बरोड़ा, डॉ संतोष कुमार शर्मा,डॉ अशोक पाटीदार, प्रो प्रकाश चंद्र सती, प्रो कवीश पाटीदार, प्रो भोलू राम स्वामी, प्रो प्रीति श्रीवास्तव, प्रो गौरव पांडे ,प्रो सायमा परवीन, प्रो प्रहलाद भट्ट ,प्रो कैलाश डावर, प्रो सोहन लाल यादव ,प्रो उष्मिता सोनी, प्रो वर्दी चंद राठौर ,प्रो हिमांशी राय गॉड ,प्रो ज्योति पवार ,श्रीमती निर्मला शर्मा श्री अशफाक हुसैन उपस्थित थे। अग्रणी महाविद्यालय के साथ शासकीय महाविद्यालय दलोदा, शासकीय कन्या महाविद्यालय मंदसौर, शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ ,शासकीय महाविद्यालय पिपलिया मंडी ,शासकीय महाविद्यालय सुवासरा, शासकीय महाविद्यालय भानपुरा एवं शासकीय महाविद्यालय गरोठ ने भी रोजगार मेले में सहभागिता की।