सांवरिया सेठ का भव्य दरबार सजेगा, तोप से होगी फूलों की वर्षा
*************************************************
पिपल्यामण्डी में भव्य भजन संध्या 26 को
पिपल्यामण्डी। पिपल्यामण्डी में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन 26 फरवरी, रविवार को सायं 7 बजे शासकीय स्कूल ग्राउंड में रखा गया है।
समिति के सदस्य पिन्टू सैनी ने बताया की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान सांवरिया सेठ की एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डॉ. हेमंत जोशी काली कल्याणधाम उदयपुर वालों का पावन सानिध्य हमें प्राप्त होगा। इस भजन संध्या में सांवरिया सेठ का भव्य दरबार सजाया जाएगा तथा भजन संध्या में अधिक भव्यता हो इसके लिए गुजरात से फूलों की वर्षा करने वाली तोप भी आकर्षण का केंद्र रहेगी, सांवरिया सेठ की प्रतिकृति भी कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करेगी।
श्री सेनी ने बताया कि इस भजन संध्या का लाईव प्रसारण भी हो ऐसी व्यवस्था की गई है व बड़ी स्क्रीन की भी व्यवस्था रहेगी जिससे की भक्तों को सांवरिया सेठ के भजनों का पूरा आनन्द मिल पाए। इस भव्य भजन संध्या में शहर के सभी भक्तजन अधिक से अधिक संख्या में पधारने कर भजन संध्या का लाभ लेने की अपील की है। उक्त जानकारी समिति के पिन्टू सेनी ने दी।