मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 24 फरवरी 2023 शुक्रवार

****************************************

नए दृष्टिकोण वाले शिविर के माध्यम से मंदसौर में कुछ नया होने जा रहा है 
सांसद, विधायक , नपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों को शिविर में आने का न्यौता दिया
मंदसौर ,I सन टू हूमन फाउंडेशन के तत्वाधान में आगामी 3 से 8 मार्च तक प्रात 6.30 से 8.30 तक मंदसौर शहर के लॉ कॉलेज मैदान मे पूज्य परम आलय गुरुजी के सानिध्य में आयोजित होने वाले नए दृष्टिकोण वाले शिविर की आमंत्रण  पत्रिका शुक्रवार को मंदसौर संसदीय क्षेत्र के  सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, भाजपा के राष्ट्रीय नेता श्री बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका मंदसौर अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर को समिति के सर्वश्री शून्य, सुमित सिंघानिया, नरेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र चाष्टा, योगेश गुप्ता, महेश शर्मा एवं राहुल चाष्टा प्रदान करते हुए शिविर में आने का न्यौता दिया I
क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने नए दृष्टिकोण शिविर के प्रति अपनी शुभकामना देते हुए मंदसौर शहर वासियों से आह्वान  किया कि बदले बदले भारत में मंदसौर शहर में कुछ नया होने जा रहा है  अपने स्वास्थ्य के  प्रति जागरूक रहते हुए आमजन इस शिविर से जुड़े उन्हें निश्चित लाभ होगा I आपने कहा कि  मंदसौर संसदीय क्षेत्र में नए दृष्टिकोण वाले शिविर का आरंभ नीमच से हुआ है और नीमच में काफी लोग इस शिविर से जुड़े और उन्हें अपनी दिनचर्या में काफी लाभ मिला हैं.I निश्चित रूप से इस प्रकार के शिविर से जहां एक और शरीर स्वस्थ रहता है वही मन मस्तिष्क मैं भी ऊर्जा प्राप्त होती हैं.I
मंदसौर के विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने नए दृष्टिकोण वाले शिविर के प्रति अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिविर को लेकर मंदसौर शहर वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है अलग-अलग क्षेत्रों में शिविर के डेमो भी प्रतिदिन चल रहे हैं और डेमो के माध्यम से अनेक लोग होने वाले शिविर से जुड़ रहे हैं कहीं ने कही यह शिविर मंदसौर शहर वासियों के लिए एक नवाचार लेकर आया है निश्चित रूप से ऐसे शिविरों से आमजन को लाभ मिलता हैं.I
भाजपा के राष्ट्रीय नेता हूडको  के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर ने नए दृष्टिकोण शिविर के प्रति शुभकामना देते हुए कहा कि  यह शिविर मंदसौर शहर में नया आगाज लेकर आया है शिविर के बारे में जो चर्चाएं आमजन में चल रही है उससे लगता है कि शिविर काफी अच्छा हैं.I मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि नगर पालिका परिषद मंदसौर शहर में होने वाले शिविर को लेकर पूरी तरह से जुटी हुई हैं और शहरवासियों से आग्रह करती है कि शिविर का लाभ लेवे I
सन  टू हूमन फाउंडेशन के श्री शून्य ने नए दृष्टिकोण शिविर के बारे में सभी जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए छह दिवसीय शिविर में आने का अनुरोध किया.I

******************************************

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को विधायक श्री सिसोदिया ने ग्राम जवासिया से प्रारंभ किया
मंदसौर 24 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज प्रातः 9 बजे जवासिया से
विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रारंभ किया। इसके पश्चात यात्रा नंदावता, करजू, कटलार,
पिपलयखेड़ी, गरोडा, बनी, धंधोडा, मऊखेड़ी एवं भावगढ़ में तक पहुँची। ग्राम भावगढ़ में यात्रा का समापन
हुआ। यात्रा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री
कुमार सत्‍यम एवं आम नागरिक मौजूद थे।

=========================

प्रभारी मंत्री श्री दत्‍तीगांव आज आएंगे मंदसौर

मंदसौर 24 फरवरी 23/ अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया जिले के प्रभारी एवंऔद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्‍साहन विभाग म.प्र. शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्‍तीगांव 25 फरवरीको बदनावर से प्रस्‍थान कर मंदसौर आएंगे। तय कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री दत्‍तीगांव प्रात: 10.15 बजे ग्रामदलौदा चौपाटी एवं प्रात: 11.20 बजे ग्राम नाईखेड़ी में विकास यात्रा में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12 बजेमंत्रि परिषद की बैठक में सम्मिलित होंगे। तय कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री दत्‍तीगांव दोपहर 2.15 बजे ग्राम जग्‍गाखेड़ी एवं ग्राम सूरी में विकास यात्रा में सम्मिलित होंगे। दोपहर 4 बजे सर्किट हाउस आएंगे।

=========================

कॉफ रैली का आयोजन नगरी में 27 फरवरी को

मंदसौर 24 फरवरी 23/ बाएफ लाईवलीहुड्स के रीजनल इन्चार्ज जे.एल. पाटीदार द्वारा बताया गयाकि आईटीसी मिशन सुनहराकल एवं बाएफ लाईवलीहुड्स मध्यप्रदेश के तत्वाधान में पशुपालकों को कृत्रिमगर्भाधान की दी जा रही घर पहुच सेवा के तहत उत्पन्न वत्सों की प्रदर्शनी का आयोजन होगा। प्रदर्शनी काआयोजन 27 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे रोग्या माता मंदिर प्रागण, ग्राम नगरी में आयोजित होगा।
कार्यक्रम से उत्पन्न वत्सो को लेकर पशुपालकों को आमंत्रित किया गया है। मन्दसौर जिले में आईटीसी मिशनसुनहराकल के तहत वर्तमान में 7 पशुधन विकास केन्द्रो का संचालन किया जा रहा है। जो कि वर्ष 2012 सेसतत् संचालित किये जा रहे है। वर्तमान में सभी स्वनिर्भर केन्द्र के रुप में संचालित है। जिसमें परियोजना सेकेवल तकनीकी सहयोग दिया जा रहा है। क्षेत्रान्तर्गत आने वाले एकीकृत पशुधन विकास केन्द्र आक्या केन्द्र केप्रभारी श्री जितेन्द्र गेहलोत द्वारा बताया गया कि केन्द्रान्तर्गत 2017 से अभी तक 1950 से अधिक वत्स उत्पन्न हो चुके है।

==================================

विकास करके एहसान नहीं किया, राज धर्म का पालन किया : वित्त मंत्री श्री देवड़ा
मंत्री श्री देवड़ा ने आज नगर परिषद मल्हारगढ से विकास यात्रा को प्रारंभ किया
मंदसौर 24 फरवरी 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्रीजगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रात: 11 बजे नगर परिषद मल्हारगढ़ सेप्रारंभ किया। विकास यात्रा नगर परिषद मल्हारगढ़ के सम्पूर्ण वार्ड में पहुंची। मंत्री श्री देवड़ा ने विकास यात्राके दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। वार्ड क्रमांक 5 में 25 लाख 93 हजार सेनिर्मित होने वाले भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन प्रथम तल पर डोम निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
42 लाख 46 हजार की लागत से निर्मित वार्ड क्रमांक 11 में सीसी सड़क का लोकार्पण किया। विकास यात्रा केदौरान जनपद मल्हारगढ़ अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद गण, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव,सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन,पत्रकार मौजूद थे।
विकास यात्रा के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, विकासकरके जनता पर कोई एहसान नहीं किया गया है, बल्कि हमने राज धर्म का पालन किया है और इस धर्म कासभी को पालन करना चाहिए। लोकतंत्र में जनता को यह अधिकार है कि, वह जनप्रतिनिधियों को बिठा भीसकते हैं, तो हटा भी सकते हैं। सारे कार्य सरकार ने किए हैं। जनता के विश्वास को कभी तोड़ा नहीं है, जबकिउसको और बढ़ाया है। विकास यात्रा के माध्यम से जनता को कार्योँ का हिसाब बताया जा रहा है। जनता का
पैसा जनता के लिए ही लगाना, यही काम सरकार का है। विकास यात्रा के माध्यम से जितने भी आवेदन प्राप्तहुए हैं। उन सभी आवेदनों का समुचित निराकरण किया जाएगा। इसके साथ ही जिन आवेदनों का निराकरणनहीं हो सकता है। उसका उत्तर भी दिया जाएगा। सरकार ने जनता के भरोसे को बनाए रखा, हर वर्ग काविशेष ध्यान रखा एवं गरीब का विकास किया है। मल्हारगढ़ क्षेत्र में ही सीएम राइज स्कूल, दो महाविद्यालय,30 बिस्तर हॉस्पिटल जैसे अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किए गए।

========================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री धाकड़ ने नाहरगढ़ से प्रारंभ किया
मंदसौर 24 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 24 फरवरी को प्रातः 9 बजे ग्रामनाहरगढ़ से विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने प्रारंभ की। इसके पश्चात विकास यात्रा सुनारी, कामली,भवानीपुरा, अरन्याचारण, कुड़ी, बाबुल्दा, टुगनी, कुकड़ेश्वरा, अंत्रालिया, गणेशपुरा एवं अरन्याभाउ तकपहुंची। ग्राम अरन्याभाउ में यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा के दौरान पूर्व विधायक श्री चंद्र सिंह
सिसोदिया, श्री मुकेश काला, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आम नागरिक मौजूद थे।

=======================

आयुष्मान कार्ड योजना से श्री मुकेश को मिली मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं

मंदसौर 24 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ के रहने वाले श्री मुकेश कुमार वर्मा आयुष्मान कार्ड होने की वजहसे बहुत खुश हैं। इन्हे आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से मुफ्त में स्वास्थ्य की सुविधाएं मिली है। यह कहतेहैं कि यह कामगार कार्ड है। एक समय था, जब बीमारी का इलाज कराना बहुत मुश्किल हुआ करता था।
लेकिन इस कार्ड की वजह से अब किसी अस्पताल में इलाज करना बहुत आसान हुआ है। प्राइवेट अस्पताल मेंअब 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज किया जा सकता है। इस तरह की सुविधा पहले कभी नहीं मिली थी। इसकेलिए ये सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।

========================================

पीएम आवास योजना से मनोज ने अपने खुद के पक्के मकान के कार्य का शुभारंभ किया
मंदसौर 24 फरवरी 23/ नगर परिषद मल्हारगढ़ के रहने वाले श्री मनोज को विकास यात्रा के दौरानपक्के आवास की सौगात प्राप्त हुई। विकास यात्रा के दौरान वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मनोज के प्रधानमंत्रीआवास के कार्य का शुभारंभ किया। पहले अपने कच्‍चे मकान में परिवार के साथ गुजर बसर करती थे। हरसाल बरसात में कच्चे मकान में आये दिन ऊपर से पानी ठपकता रहता था तथा इसी तरह ठंड के सीजन में भीठंडी हवाए घर के अंदर घुसती थी जिससे उन्‍हें और उनके परिवार को परेशानियां झेलनी पड़ती थी। कम
आमदनी से उनके मन में पक्‍के आवास का सपना कौसों दूर दिखता था। दूसरों के पक्‍के घर को देखकर येसोचते थे, कि इस जीवन में क्‍या मै भी पक्‍का मकान बनाकर कभी रहुंगा। उनके इस सपने को प्रधानमंत्रीआवास योजना ने मूर्त रूप देकर पूरा कर दिया। इस योजना के तहत मकान स्‍वीकृत हो जाने से उनका पक्‍कामकान बनकर तैयार हो रहा है। मनोज का घर आगामी बारिश से पहले बनकर तैयार हो जाएगा। अब घर कीउन समस्‍याओं से निजात मिल जाएगी और वर्षा तथा ठंडी की दिक्‍कते उनके परिवार को नही उठानी
पड़ती। श्री मनोज आवास कार्य का शुभारंभ करके बहुत खुश हैं और इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार कोधन्यवाद भी देते हैं।

=============================

श्री कैलाश को प्रधानमंत्री आवास योजना में मिला पक्का मकान

मंदसौर 24 फरवरी 23/ प्रधानमंत्री आवास योजना ने पात्र हितग्राहियों का पक्का मकान का सपनासाकार किया है। श्री कैलाश पिता बद्रीलाल गायरी के सपने को इस योजना ने पूरा किया है। कैलाश मंदसौरजिले के मल्हारगढ़ के रहने वाले हैं। इन्हें पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने के लिए सरकार द्वाराराशि प्राप्त हुए। जिसकी मदद से उन्होंने पक्का मकान बनाया। कच्चे आवास मे मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियोंसे बचने के लिए आज हर व्यक्ति अपना पक्का मकान चाहता है। कैलाश ने बताया कि वे पहले कच्चे मकान मेंरहते थे। कच्चे मकान में बरसात के दिनों में पानी टपकता रहता था तथा मकान गिरने का डर लगा रहता थासाथ ही जहरीले जानवर का भय भी हमेशा बना रहता था। अब शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्कामकान बन चुका है। विकास यात्रा के दौरान इन्हें पक्के मकान का स्वीकृति पत्र वित्त मंत्री श्री जगदीश देवडा केहाथों प्राप्त हुआ। इसको पाकर यह बहुत खुश हैं।

==========================

प्रदर्शनी में वर्चुअल रियलिटी शो 360 डिग्री थिएटर बना आकर्षण का केंद्र

आजादी का व्रत महोत्सव प्रदर्शनी का चौथा दिन

मंदसौर 24 फरवरी 23/ भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गतस्वतंत्रता संग्राम एवं सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों पर पीजी कॉलेज में लगी प्रदर्शनी के चौथे दिनएमआईटी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्राध्यापक डॉ. पी. शेखर के नेतृत्व में प्रदर्शनी को देखने के लिए आए।
छात्रों को केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर के प्रचार अधिकारी श्री दिलीप सिंह परमार ने स्वतंत्रता संग्राम केइतिहास पर प्रकाश डालते हुए गुमनाम अमर शहीदों के बारे में चर्चा की। चर्चा प्रश्नमंच पर आधारित थी।पजल गेम के जरिए बच्चों ने अपने स्वतंत्रा संग्राम के इतिहास को जाना। प्रदर्शनी में वर्चुअल रियलिटी शो जो360 डिग्री थिएटर आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चों ने बारी-बारी से इस उपकरण के जरिए नए भारत को जाना।चौथे दिन भी आम नागरिकों का आगमन रहा।

==========================

लाड़ली लक्ष्मी योजना कुमारी माही के लिए बनी वरदान

मंदसौर 24 फरवरी 23/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2007 से शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना बेटियोके लिए वरदान बन गई है। इस योजना के बाद न केवल लोगों की बेटा और बेटी में फर्क करने की सोच मेंअंतर आया है, बल्कि अभिभावक अपनी बेटियों को पढाने के लिए भी आगे आ रहे है। ऐसी कई बेटिया है, जोविगत वर्षो में लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभान्वित हुई और अब छात्राओ के रूप में अध्ययनरत होकर इसयोजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर रही है, ऐसी बेटियों को सरकार द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर दो
हजार, कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 4 हजार और कक्षा 11 एवं 12 में पढने पर 6-6 हजार रूपये की राशि प्रदायकी जाती है। इस छात्रवृत्ति योजना से छात्राओं को पढाई में मदद मिल रही है। मल्‍हारगढ़ की रहने वाले रहनेवाली कुमारी माही राठौर को मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने लाड़ली लक्ष्मी योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्रवितरित किया। माही का जन्‍म 10 दिसम्‍बर 2017 को हुआ। माही की माता श्रीमती टीना कहती हैं, किकक्षा 6 एवं कक्षा 9 में भी छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है। आगे पढ़ने के लिए फीस एवं नोटबुक आदि अध्ययन
उपयोगी सामग्री के लिए यह राशि उपयोगी है।

===================================

श्री रामचन्‍द्र दास वृद्धावस्था पेंशन पाकर बहुत खुश है

मंदसौर 24 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ के रहने वाले श्री रामचन्‍द्र दास राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन प्राप्तकरके बहुत खुश हैं। घर में आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। ऐसे में सरकार के द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन केमाध्यम से प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी, जो कि घर एवं परिवार चलाने में बहुत कारगर होगी। सरकारबेटों की तरह हम जैसे लोगो का पालन-पोषण कर रही हैं। ऐसा आज तक किसी सरकार ने नहीं सोचा। इसयोजना से हम बहुत खुश हैं।

============================

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 25 फरवरी को दलौदा रेल से प्रारंभ होगी
मंदसौर 24 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 25 फरवरी को प्रातः 9 बजेदलौदा रेल से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात यात्रा दलौदा चौपाटी, एलची, निम्‍बाखेड़ी, बानीखेड़ी,पिपलियामुजावर, नाईखेड़ी, टोलखेड़ी, आधारी निरधारी, फतेहगढ़, सोनगरी एवं रिछाबच्‍चा तक जाएगी।ग्राम रिच्‍छाबच्‍चा में यात्रा का समापन होगा।

==================================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 25 फरवरी को नगर परिषद भैंसोदा से प्रारंभ होगी
मंदसौर 24 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 25 फरवरी को प्रातः 9 बजे ग्रामनगर परिषद भैंसोदा से प्रारंभ होगी। नगर परिषद भैंसोदा के वार्ड ग्राम 1 से 5 तक, वार्ड क्र 6 से 10 तक एवं वार्ड क्र. 11 से 15 तक जाएगी।

===========================

सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 25 फरवरी को बर्डिया से प्रारंभ होगी
मंदसौर 24 फरवरी 23/ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 25 फरवरी को प्रात: 9 बजे ग्रामबर्डिया से प्रारंभ होगी। इसके पश्‍चात यात्रा देवरिया विजय, गोवर्धनपुरा, कानाहेड़ा, गुराडिया विजय,धानड़ाखेड़ा, बसई, काटिया एवं अजयपुर तक जाएगी। ग्राम अजयपुर में यात्रा का समापन होगा।

================================

मुख्यमंत्री दुधारु पशु प्रदाय कार्यक्रम में गाय के साथ भैंस भी शामिल हितग्राही अंशदान राशि 25 प्रतिशत से घट कर 10 प्रतिशत हुई
बैगा के साथ सहरिया और भारिया जनजाति को भी मिलेगा लाभ

मंदसौर 24 फरवरी 23/ राज्य शासन ने “मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय कार्यक्रम’’ को संशोधित करतेहुए “मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम’’ के रूप में लागू किया है। कार्यक्रम में अब हितग्राही की मंशाअनुसार दुधारू गाय के अलावा भैंस भी प्रदाय की जा सकेगी। साथ ही कार्यक्रम का लाभ अब विशेष पिछड़ीजनजाति बैगा के साथ सहरिया और भारिया को भी मिलेगा। इन जनजातियों की कमजोर आर्थिक स्थिति कोदेखते हुए हितग्राही अंशदान की राशि 25 प्रतिशत से घटा कर 10 प्रतिशत कर दी गई है। पशुपालन एवंडेयरी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा है कि प्रति पशुपालक 2 दुधारू पशु गाय/भैंस दी जाएगी। कार्यक्रम में 90प्रतिशत शासकीयअनुदान और 10 प्रतिशत हितग्राही अंशदान होगा। क्रय किये गये सभी पशुओं का बीमाहोगा। मिल्क रूट और दुग्ध समितियों का गठन मध्यप्रदेश दुग्ध महासंघ और पशुपालन विभाग द्वारा कियाजायेगा।
वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिये 750-750 गाय-भैंस प्रदाय का लक्ष्य निर्धारित कियागया है। इसके लिये 29 करोड़ 18 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। गाय प्रदाय के लिये एक लाख 89हजार 250 रूपये और भैंस के लिये 2 लाख 43 हजार रूपये की राशि निर्धारित की गई है। गौ प्रदाय में एकलाख 70 हजार 325 रूपये शासकीय अनुदान और शेष 18 हजार 925 रूपये हितग्राही अंशदान होगा। भैंसप्रदाय में 2 लाख 18 हजार 700 रूपये का शासकीय अनुदान और मात्र 24 हजार 300 रूपये हितग्राही का
अंशदान होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन और पशुओं की दुग्ध उत्पादक क्षमता में वृद्धि, रोजगार केनवीन अवसर द्वारा हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार और उच्च उत्पादक क्षमता के गौ-भैंस वंशीयपशुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के लिये 6 जिले डिण्डोरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मण्डला औरबालाघाट, भारिया के लिये छिन्दवाड़ा और सहरिया जनजाति के लिये ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना,अशोकनगर, श्योपुरकला, मुरैना और भिण्ड जिले में कार्यक्रम क्रियान्वित होगा। हितग्राही को आवेदननिर्धारित प्रपत्र में अपने निकटतम पशु चिकित्सा संस्था या दुग्ध सहकारी समिति को देना होगा। चयन के बादहितग्राहियों को पशुपालन, पशु आहार और पशु प्रबंधन प्रशिक्षण के साथ परिचयात्मक दौरा भी करवाया
जायेगा।

========================

चोरी के आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास

गरोठ। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री प्रीति पाण्डे साहब  द्वारा चोरी के आरोपीगण 01) गपसिंह पिता मांगीलाल सौ.राजपूत उम्र 57 साल, 02) बद्रीलाल पिता राधेश्याम धोबी उम्र 36 साल दोनो निवासी ग्राम सगोरिया थाना शामगढ को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 3000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री दीपक जमरा द्वारा बताया गया की दिनांक 11.01.2022 को रात्रि 10ः00 बजे फरियादी अपनी मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार सिटी डिम्पल चौराहा शामगढ़ पर स्थित अपनी दुकान पर अंदर रखकर ताला लगाकर चला गया। अगले दिन सुबह आकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और मोटरसाइकिल अंदर नही थी। कोई अज्ञात व्यक्ति ताला तोड़कर मोटरसाइकिल चुरा कर ले जाने की आशंका होने पर फरियादी द्वारा थाना शामगढ पर जाकर रिपोर्ट लिखवाई। थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 20/22 धारा 457, 380 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण से मोटरसाइकिल जप्त कर गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान उपरांत  आरोपीगण के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण में न्यायालय के समक्ष सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रमेश गामड़ द्वारा रखे गये तथ्यो तथा न्यायालय में आई साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण गपसिंह एवं बद्रीलाल को धारा 457 भादंवि में 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रुपये अर्थदण्ड तथा धारा 380 भादवि में 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500-500 रुपये का अर्थदंड एवं इस प्रकार कुल 3000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}