
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के द्वारा हिंदू धर्म को अपमानित करने वाले बयान को लेकर शहर के धर्मशाला मोड़ से लेकर रमेश चौक तक आक्रोश मार्च निकाला वही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला दहन किया। आक्रोश मार्च की अध्यक्षता करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सिद्धेश्वर विद्यार्थी बिहार सरकार से मांग कि मुखमंत्री नीतीश कुमार जल्द से जल्द शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करे। वोट बैंक बनाने के कारण ऐसे लोग तुस्टी की राजनीति कर रहे है। जिसके चलते उन्होंने यह घटिया बयान दिया है। उनका कहना है कि शिक्षा मंत्री ने हिंदू धर्म के भावना के साथ खिलवाड़ किया है, सनातन धर्म पर आघात किया है ,यह सनातनी धर्म का घोर अपमान है ,यह कहीं से सही नहीं है। इन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, इनकी ऐसी मानसिकता से यह साबित होता है , अपनी सत्ता की स्वार्थ राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। विश्व हिंदू परिषद की गो प्रांत प्रमुख जयनंदन पांडे ने कहा की शिक्षा मंत्री रामचरितमानस को लेकर दिए गए अपना बयान वापस ले अन्यथा विश्व हिंदू परिषद प्रदेशव्यापी आंदोलन जारी रहे गया। बार-बार एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए प्रभु राम और रामचरितमानस जैसे पवित्र ग्रंथ एवं संघ परिवार पर बयानबाजी उचित नहीं है। बजरंग दल के पूर्व संयोजक आदित्य श्रीवास्तव बताया कि शिक्षा मंत्री को रामचरिमानस को पढ़ने की आवश्यकता है। रामचरितमानस को सही ढंग से पढ़े , इतने बड़े पद पर सुशोभित होते हुए इस तरह के बयान बाजी देना इनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है । शिक्षा मंत्री के बयान को एक अज्ञानी का बयान बताया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगनी होगी। अधम का अर्थ नीच होता है जो कि अपने कर्मों से होता है चाहे वो किसी जाति का हो, प्रभु श्रीराम तो सभी के प्रभु हैं उन्हें जाति से ना जोड़ा जाए। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत समरसता प्रमुख रंजीत कुमार, बजरंग दल के पूर्व जिला सह संयोजक सुदेश्वर पासवान, बजरंग दल के पूर्व नगर संयोजक अजय कुमार, भाजपा नेता राकेश देवता, चंदन सिंह, छोटा विकास अन्य कई लोग मौजूद थे।।