धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलासीतामऊ

गायत्री परिवार द्वारा 24 कुंडीय गो पुष्टि कामधेनु गायत्री महायज्ञ 14 जनवरी से चौबीसा मगरा 

=======================

सीतामऊ । अखिल विश्व गायत्री परिवार मंदसौर द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गोधाम गोविज्ञान शाला 24 मगरा पर 24 कुंडी गो पुष्टि कामधेनु गायत्री महायज्ञ का आयोजन 24 जनवरी मकर सक्रांति से 20 जनवरी 2023 समय प्रातः 10 बजे से गोतीर्थ गोधाम गोविज्ञान साला 24 मगरा संजीत रोड पर आयोजित किया जा रहा है।
गायत्री परिवार के कार्यकर्ता श्री पवन गुप्ता ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अखिल विश्व गायत्री परिवार मंदसौर द्वारा 24 कुंडी गोपुष्टि कामधेनु गायत्री महायज्ञ का आयोजन 14 जनवरी मकर सक्रांति से गोधाम गो विज्ञान शाला चौबीसा मगरा संजीत रोड पर किया जा रहा है। आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए मंदसौर से संजीत की तरफ जग्गाखेड़ी- मुंदड़ी -सिदपन रणायरा -नापाखेड़ा- खेड़ा अध्यापिका से 1 किलोमीटर सीधे हाथ पर गोतीर्थ चौबीसा मगरा स्थित है अधिक जानकारी के लिए 947956 6008 , 9993 053110 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}